Bollywood Celebs Look: जब इंसान की उम्र बढ़ती है तो वह खुद से कई तरह के समझौते कर लेता है। खासतौर से, बढ़ती उम्र में महिलाएं यह सोचती हैं कि अब वह स्टाइलिश नहीं दिख सकती हैं और इसलिए किसी एक ही तरह के लुक में खुद को कैद कर लेती हैं। जबकि, उम्र महज एक नंबर ही है और अगर आप चाहें तो किसी भी उम्र में ग्रेसफुल दिख सकती हैं। नीना गुप्ता भी एक ऐसी ही एक्ट्रेस हैं, जो 63 साल की उम्र में भी बेहद ही स्टाइलिश नजर आती हैं। चाहे एथनिक वियर हो या फिर वेस्टर्न वियर, नीना गुप्ता हर आउटफिट को बेहद ही एलीगेंट तरीके से कैरी करती हैं और इसलिए उनका हर लुक बेहद खास नजर आता है। तो चलिए आज इस लेख में हम नीना गुप्ता के कुछ ऐसे ही बेहतरीन लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें रिक्रिएट करके आप बेहद ही स्टनिंग नजर आ सकती हैं-
Celebs Look: नीना गुप्ता ग्रीन साड़ी लुक
एक प्लेन साड़ी में भी आप स्टाइलिश लग सकती हैं और नीना गुप्ता का यह लुक यही बताता है। इस लुक में नीना ने ग्रीन कलर की प्लेन साड़ी को स्टाइल किया है। जिसके साथ उन्होंने यूनिक ब्लाउज को पेयर किया है। वहीं, अपने लुक में कलर ब्लॉकिंग करने के लिए उन्होंने ब्लू कलर बैंगल्स और पर्सन को कैरी किया है। आप भी प्लेन साड़ी के साथ कलर ब्लॉकिंग करने के लिए अपनी एक्सेसरीज के कलर के साथ प्ले कर सकती हैं। डे टाइम में इस लुक को रिक्रिएट किया जा सकता है।
नीना गुप्ता व्हाइट एंड ब्लैक साड़ी लुक
अगर आप किसी पार्टी में जा रही हैं और बेहद ही ग्रेसफुल नजर आना चाहती हैं तो नीना गुप्ता के इस लुक को रिक्रिएट करें। इस लुक में नीना ने व्हाइट कलर की साड़ी को स्टाइल किया है, जिसमें बॉर्डर पर ब्लैक स्ट्राइप्स है। नीना ने इसके साथ ब्लैक कलर ब्लाउज को स्टाइल किया है। वहीं, अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने चोकर और स्टड पहने हैं। माथे पर छोटी सी बिन्दी और बन के साथ फूल उनके लुक को बेहद खास बना रहे हैं।
नीना गुप्ता रेड सूट लुक
नीना गुप्ता का यह रेड सूट लुक किसी पार्टी या गेट टू गेदर में पहनने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। रेट सूट में फ्लोरल और बर्ड प्रिंट काफी अच्छा लग रहा है। अगर आप इस सूट को पहन रही हैं तो इसके साथ स्टेटमेंट इयररिंग्स से अपने लुक को कंप्लीट करें। वहीं मेकअप में आप रेड के डीप शेड्स को सलेक्ट कर सकती हैं।
नीना गुप्ता वेस्टर्न वियर लुक
नीना गुप्ता सिर्फ एथनिक वियर ही नहीं, बल्कि वेस्टर्न वियर भी उतने ही बेहतरीन तरीके से स्टाइल करती है। इस लुक में भी नीना ने प्लेन व्हाइट टॉप के साथ मैचिंग शॉर्ट्स को स्टाइल किया है। अपने लुक को बैलेंस करने के लिए उन्होंने ब्लैक बूट्स और प्रिंटेड लॉन्ग कैप को पहना है। हालांकि, अगर आप इसमें एक स्पोर्टी लुक चाहती हैं तो बूट्स की जगह स्नीकर्स भी कैरी किए जा सकते हैं। वहीं, मेकअप के साथ आप प्ले कर सकती हैं।
नीना गुप्ता काफ्तान लुक
अगर आप दोस्तों के साथ कहीं बाहर जा रही हैं और एक कूल व कंफर्टेबल लुक चाहती हैं तो ऐसे में नीना गुप्ता की तरह ही काफ्तान पहन सकती हैं। यूं तो काफ्तान के साथ हील्स भी कैरी की जा सकती हैं, लेकिन इसके साथ स्नीकर्स काफी अच्छे लगते हैं। नीना गुप्ता ने काफ्तान के साथ बैंगल्स को स्टाइल किया है। हालांकि, अगर आप इसे पहन रही हैं तो चूड़ियों की जगह वॉच या ब्रेसलेट को स्टाइल करें।
नीना गुप्ता व्हाइट मोनोक्रोम आउटफिट
गर्मी के मौसम में हम सभी व्हाइट कलर को अपने वार्डरोब का हिस्सा बनाना चाहते हैं। यह एक सूदिंग कलर है और हर किसी पर अच्छा लगता है। इसलिए आप इस कलर को बेफिक्र होकर पहन सकती हैं। नीना ने भी इस लुक में व्हाइट कलर मोनोक्रोम आउटफिट को स्टाइल किया है। शॉर्ट व्हाइट कुर्ती के साथ शरारा पैंट लुक काफी अच्छा लग रहा है। अगर आप नीना गुप्ता की तरह की व्हाइट मोनोक्रोम आउटफिट पहन रही हैं तो ऐसे में उसके साथ लॉन्ग पेंडेंट स्टाइल नेकपीस को अवश्य कैरी करें।
नीना गुप्ता ब्लू शीयर साड़ी लुक
अगर आप एक लाइटवेट साड़ी पहनना चाहती हैं तो ऐसे में नीना गुप्ता की तरह ब्लू शीयर साड़ी पहन सकती है। इस साड़ी पर गोल्डन एंब्रायडिड वर्क किया गया है। नीना ने इस साड़ी के साथ मैचिंग हाई नेक ब्लाउज को स्टाइल किया है। अगर आप नीना के इस लुक को रिक्रिएट करना चाहती हैं तो स्लीवलेस हाईनेक ब्लाउज को पेयर कर सकती हैं। वहीं, एक्सेसरीज में चोकर या फिर लॉन्ग डैंगल्स इयररिंग्स को स्टाइल किया जा सकता है।
नीना गुप्ता शर्ट ड्रेस लुक
शर्ट ड्रेस को अक्सर केवल यंगस्टर्स का ही आउटफिट माना जाता है, जबकि आप इसे किसी भी उम्र में स्टाइल कर सकती हैं। बस आपकी स्टाइलिंग का तरीका सही होना चाहिए। नीना गुप्ता ने भी इस लुक में शर्ट ड्रेस को बेहद ही ग्रेसफुल तरीके से कैरी किया है। उन्होंने व्हाइट शर्ट ड्रेस के साथ लॉन्ग ब्लैक बूट्स को पहना है। वहीं अपने लुक में एक्स फैक्टर एड करने के लिए लॉन्ग जैकेट और चोकर से अपने लुक को स्टाइल किया है। अगर आप समर में शर्ट ड्रेस को पहन रही हैं तो ऐसे में लॉन्ग कोट की जगह बेल्ट को पेयर करें। वहीं बूट्स की जगह आप फंकी फ्लिप फ्लॉप पहन सकती हैं।