Neena Gupta Style Tips: अपनी लाइफ की हर जर्नी को बहुत ही आत्मविश्वास और खूबसूरती के साथ जीने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपने ड्रेसिंग स्टाइल से सभी को इंप्रेस कर देती हैं। 60 साल की उम्र में भी बेहद फिट और ग्लैमरस दिखने वाली नीना गुप्ता हर उस महिला के लिए एक रोल मॉडल है, जो उम्र बढ़ने के साथ ही सजना संवरना छोड़ देती हैं। अगर आप भी किसी पार्टी, वेडिंग फंक्शन या फिर आउटिंग पर जाने के लिए आउटफिट्स की तलाश में हैं तो एक बार नीना गुप्ता का सोशल मीडिया अकाउंट देखना न भूलें।
साड़ी पहनें, लेकिन स्टाइल से
नीना का बिंदास स्टाइल इस बात का जीता जागता उदाहरण है कि आप जिंदगी को अपने अंदाज में खुलकर जिएं। आपका यही अंदाज आपके ड्रेसिंग स्टाइल में भी नजर आना चाहिए। उनके साड़ी लुक में भी आप उनके इस अंदाज को महसूस करेंगी। नीना साड़ियों को भी स्टाइलिश तरीके से वियर करती हैं। साड़ियों के साथ वह हमेशा ट्रेंडिंग स्टाइलिश ब्लाउज कैरी करती हैं। राजपूती चोली का फ्यूजन स्टाइल ब्लाउज उनका फेवरेट है। इसी के साथ वह डीप वी कट ब्लाउज पहनना भी पसंद करती हैं। नूडल स्ट्रिप ब्लाउज उन्हें पसंद हैं। नीना टॉप के साथ साड़ी को बेहद खूबसूरती से वियर करती हैं। ऐसे में बढ़ती उम्र में नीना के ये स्टाइल आप पर भी बहुत अच्छे लगेंगे।
नीना ने बताया, शर्ट में कैसे छिपाएं टमी
नीना गुप्ता बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए मशहूर हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करके बताया कि वे कैसे अपनी टम—टम यानी टमी को छिपाती हैं। नीना ने बताया कि उन्हें जींस और पेंट के साथ व्हाइट शर्ट दबाकर पहनना काफी पसंद है, लेकिन पेट निकला होने के कारण वह ऐसा नहीं कर पाती। इसलिए वह शर्ट को केवल एक ही तरफ से दबाती हैं। इससे आपका पेट भी नजर नहीं आता और अपनी शर्ट दबाने की इच्छा भी पूरी हो जाती है। नीना ने बताया कि वह ऐसा अकसर कर लेती हैं, यह उनका स्टाइल है। नीना अकसर शॉर्ट स्कर्ट या नेकर के साथ ही ओपन शर्ट और टीशर्ट कैरी करती हैं।
लाइट लहंगा, हैवी लुक
नीना डिफरेंट-डिफरेंट आउटफिट्स को भी अपनी पर्सनैलिटी को संवारने के लिए पहनती हैं। बढ़ती उम्र के साथ अकसर महिलाएं लहंगा पहनने से दूरी बना लेती हैं, क्योंकि इन्हें कैरी करना उनके लिए मुश्किल होता है। लेकिन नीना ने इसका भी तोड़ निकाला। नीना ज्यादातर लाइट वेट लहंगे वियर करती हैं और हैवी लुक के लिए ज्वैलरी पर ज्यादा ध्यान देती हैं। इससे आपका ओवरऑल लुक ग्लैमरस लगेगा। यह स्टाइल आपको रॉयल ट्रेडिशनल लुक देगा। मिनिमल मेकअप लुक है बेस्ट
नीना अपनी ड्रेसेज और ज्वैलरी को लेकर भले ही नए प्रयोग करती हैं, लेकिन वे अकसर मिनिमल मेकअप को कैरी करना ही पसंद करती हैं। यह काफी नेचुरल लगता है और हर उम्र की महिलाओं पर अच्छा लगता है। ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ वे हमेशा प्लेन बिंदी लगाती हैं। हालांकि आउटफिट के अनुसार बिंदी का रंग चुनती हैं।
नीना के इन ग्लैमरस स्टाइल्स को फॉलो करके आप भी हर उम्र में स्टाइलिश दिख सकती हैं। ध्यान रखें आप जो पहनें सबसे जरूरी है उसे पहनने का कॉन्फिडेंस होना। इसके बिना आप पर कोई भी आउटफिट अच्छा नहीं लगेगा। नीना के इस ग्लैमरस अंदाज में कहीं न कहीं उनकी बेटी मसाबा की भी अहम भूमिका है, जो एक फैशन डिजाइनर हैं।