इस फेस्टिव सीजन जिया शंकर के ग्लैमरस एथेनिक लुक्स से लें आउटफिट इंस्पिरेशन: Celebrity Glamorous Looks
Celebrity Glamorous Looks

Celebrity Glamorous Looks: हाल ही में पॉपुलर शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 खत्म हो चुका है और जनता को अपना विनर भी मिल चुका है। लेकिन, आज हम बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस लुक्स से दर्शकों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री जिया शंकर के बारे में बात कर रहे हैं। जिया शंकर एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने टेलीविजन के कई पॉपुलर शोज जैसे “मेरी हानिकारक बीवी” और “काटेलाल एंड संस” में काम किया है। इसके अलावा रितेश देशमुख और जेनेलिया स्टारर मराठी फिल्म “वेड” में भी जिया को काफी पसंद किया गया है। आज जिया शंकर के कुछ बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लुक्स हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिनसे आप इस फेस्टिव सीजन कुछ नया और ग्लैमरस लुक क्रिएट कर सकती हैं। आइए जानते हैं,

यह भी देखे-ग्लोइंग स्किन के लिए अपनाएं 8 कोरियन ब्यूटी टिप्स: Korean Beauty Tips

इस फेस्टिव सीजन जिया शंकर के ग्लैमरस लुक्स से लें आउटफिट इंस्पिरेशन: Jiya Shankar Glamorous Looks

खूबसूरत कलमकारी साड़ी

इस सिंपल एथेनिक लुक में जिया शंकर ने न्यूड कलर की बेहद खूबसूरत कलमकारी साड़ी को स्टाइल किया है। ट्रेंडी न्यूड ब्राउन शेड के सूती कपड़े पर डार्क ग्रीन कलर का हैंड प्रिंट और बॉर्डर इस साड़ी को काफी यूनिक और क्लासी बना रहा है। इस फेस्टिव सीजन आप भी कलमकारी साड़ी के साथ सिंपल हेयरस्टाइल और मिनिमल ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं। कलमकारी साड़ी आजकल सेलिब्रिटीज के बीच भी काफी ट्रेंड कर रही है।

व्हाइट, ब्लैक और गोल्डन का शानदार फ्यूजन

इस सिंपल और ग्लैमरस लुक में जिया ने सफेद रंग का लाइट वेट लहंगा ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटेड चोली के साथ स्टाइल किया है। इस लहंगे में व्हाइट,ब्लैक और गोल्डन का फ्यूजन बेहद खूबसूरत है और इसे यूनिक बना रहा है। मिनिमल लहंगे के साथ गोल्डन बॉर्डर वाला सिंपल व्हाइट दुपट्टा काफी यूनिक है और परफेक्ट फेस्टीव वाइब्स दे रहा है। आप भी जिया के इस लुक को इस फेक्टिव सीजन में रीक्रिएट कर सकती हैं।

लाइट कलर्स के साथ ब्राइट अंदाज

फेस्टिवल सीजन में अधिकतर लड़कियां ब्राइट और बोल्ड कलर के आउटफिट्स पहनना पसंद करती हैं। लेकिन आजकल हर जगह लाइट कलर्स काफी ट्रेंड कर रहे हैं। जिया ने इस लुक में लाइट ब्लू कलर का बेहद खूबसूरत लहंगा स्टाइल किया है। जिया के इस लाइट कलर मिनिमल आउटफिट को आर्टिफिशियल व्हाइट डायमंड ज्वेलरी और क्लीन हेयर स्टाइल काफी निखार रहे हैं।

यह भी देखे-हर साल गर्मियों में ऑयली स्किन करती है परेशान, तो अपनाएं ये टिप्स

सुपर ट्रेंडी मस्टर्ड येलो लहंगा थीम

फेस्टिवल सीजन में येलो कलर के शेड्स काफी अलग खूबसूरत और फ्रेश नजर आते हैं। जिया ने इस खूबसूरत लुक में मस्टर्ड येलो लहंगे को ग्रीन कंट्रास्ट ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया है। जरी प्रिंटेड ये जॉर्जेट लहंगा आजकल काफी ट्रेंड कर रहा है और मार्केट में आसानी से उपलब्ध है। मिनिमल मेकअप और मेसी कर्ल्स के साथ आप भी इस फेस्टिव सीजन जिया के इस खूबसूरत लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।

खूबसूरत आउटफिट और पर्ल नेकलेस

जिया का यह लुक देखने में बेहद ही खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आ रहा है। इस लुक में जिया ने लाइट ऑरेंज थीम को क्लासी व्हाइट पर्ल ज्वैलरी के साथ स्टाइल किया है। लाइट ऑरेंज कलर का यह मिनिमल लहंगा फेस्टिव सीजन के लिए एकदम परफेक्ट है।
आप भी इस फेस्टिवल सीजन जिया के इस लुक को मिनिमल व्हाइट पर्ल ज्वैलरी और स्मूद स्ट्रेट हेयर स्टाइल के साथ रीक्रिएट कर सकती हैं।

सुपर स्टाइलिश फैशन दिवा लुक

अगर आप भी इस फेस्टिवल सीजन सुपर बोल्ड और सुपर स्टाइलिश लुक के साथ सब की वाह वाही बटोरना चाहती हैं, तो जिया शंकर के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। पिस्ता ग्रीन कलर के इस स्टाइलिश आउटफिट को जिया ने कर्ली हेयर्स और खूबसूरत नेक चोकर के साथ स्टाइल किया है। यह लुक फेस्टिवल सीजन के लिए एकदम परफेक्ट है।