Jiya Shankar Outfits: जिया शंकर इन दिनों बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में दिखाई दे रही हैं। वो टेलीविजन की चर्चित एक्ट्रेस हैं और कई सारे टीवी शो में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से उन्होंने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है।
बिग बॉस के घर में उन्हें बाकी कंटेस्टेंट के साथ लड़ाई झगड़ा करते हुए अपनी जगह बनाते देखा जा रहा है। एक्ट्रेस के पास ड्रेस का एक से बढ़कर एक कलेक्शन है, जो उन्हें शो में पहने हुए देखा जा रहा है। शादी में अगर आप भी बेहतरीन लुक चाहती हैं, तो एक्ट्रेस से ये आईडिया ले सकती हैं।
ब्लैक साड़ी
शानदार से बॉर्डर वाली इस ब्लैक साड़ी में एक्ट्रेस का लुक देखने लायक है। इस साड़ी को उन्होंने कॉरसेट ब्लाउज के साथ कैरी किया है। खूबसूरत से डायमंड इयररिंग और ब्रेसलेट पहनी एक्ट्रेस का लुक काफी कमाल का है।
आइवरी लहंगा
आईवरी रंग के इस हैंड पेंटेड लहंगे में एक्ट्रेस का लुक देखने लायक है। चंदेरी बेस स्कर्ट पर की गई जरी की एंब्रॉयडरी बहुत ही शानदार लग रही है। लाइट ज्वेलरी और खुले बालों में एक्ट्रेस का लुक कमाल का है।
गोल्डन गाउन
स्टेटमेंट स्लीव्स वाले इस वी नेक गोल्डन गाउन में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने पीनअप ओपन हेयर स्टाइल रखी है और सिजलिंग अंदाज में सभी का दिल जीत रही हैं।
टील ग्रीन ड्रेस
कॉरसेट स्टाइल वाली इस प्लगिंग नेकलाइन ग्रीन ड्रेस में एक्ट्रेस का लुक कमाल का है। लो बन हेयरस्टाइल के साथ इस ड्रेस को उन्होंने फ्लेट्स के साथ कैरी किया है। ये आउटफिट बहुत ही शानदार लग रहा है।
कलमकारी साड़ी
डिजाइनर बॉर्डर वाली कलमकारी साड़ी में एक्ट्रेस का लुक देखने लायक है। खूबसूरत से डिजाइनर ब्लाउज के साथ उन्होंने इस सीजन साड़ी को पहना है। इसके साथ कैरी की गई स्टड ज्वेलरी और लो बन उनकी खूबसूरती को बढ़ा रहे हैं।
