दुनियाभर में तलाक से जुड़े ये कानून हैं बेहद अजीब: Divorce Law
Divorce Law in Different Countries

Divorce Law: एक बार जब दो लोग शादी के बंधन में बंधते हैं तो वे जीवनभर साथ जीने-मरने की कसमें खाते हैं। लेकिन हर कपल के साथ ऐसा ही हो, यह जरूरी नहीं है। कभी-कभी ऐसा भी होता है कि सब कुछ उम्मीद के मुताबिक नहीं होता है। यहां तक कि दोनों पार्टनर के बीच परेशानियां इतनी अधिक बढ़ जाती है कि वे दोनों अलग होने का फैसला कर लेते हैं। जब तलाक की नौबत आ जाती है तो उन दोनों को एक लंबे कानूनी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।

हालांकि, जिस तरह हर देश में शादी करने के अपने नियम होते हैं, ठीक उसी तरह तलाक का भी अपना अलग प्रोसेस होता है। लेकिन कुछ देश में तलाक के नियम इतने अजीबो-गरीब हैं, जिनके बारे में आपने शायद ही कभी सुना हो। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही देशों और उनके तलाक के कानूनों के बारे में बता रहे हैं-

चिली का कानून

चिली एक ऐसा देश है, जहां पर साल 2004 से पहले तलाक गैर-कानूनी था। जिसका सीधा सा अर्थ है कि कपल अलग होने के लिए कानून का सहारा नहीं ले सकते। लेकिन 2004 में, तलाक को आखिरकार वैध कर दिया गया, लेकिन इसमें एक असामान्य प्रावधान था। जिसके तहत तलाक चाहने वाले जोड़ों को आधिकारिक तौर पर तलाक के लिए आवेदन करने के लिए अलग होने की तारीख से कम से कम एक साल इंतजार करना पड़ता था। मसलन, अगर दोनों पार्टनर एक दूसरे से एक साल से अधिक समय तक अलग रहते हैं, तभी वे डिवोर्स फाइल कर सकते हैं।

वेटिकन सिटी का कानून

Vatican City Divorce
Vatican City Divorce Law

दुनिया के सबसे छोटे देश के रूप में पहचाने जाने वाले देश वेटिकन सिटी में तलाक की अनुमति नहीं है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि वेटिकन कैथोलिक चर्च सिद्धांत का पालन करता है, जो मानता है कि विवाह एक संस्कार है और इसे किसी भी कानूनी तरीके से समाप्त नहीं किया जा सकता है।

समोआ का कानून

समोआ में तलाक लेने का कानून बेहद ही अजीबो-गरीब है। इस देश में एक पति लोकल न्यूजपेपर को तलाक की घोषणा करते हुए एक पत्र भेजकर अपनी पत्नी को तलाक दे सकता है। इस प्रथा ने महिलाओं के अधिकारों और लैंगिक समानता के बारे में विवाद और बहस को जन्म दिया है। वहीं, अगर इस देश में पुरूष महिला का जन्मदिन भूल जाता है तो वह उसे तलाक दे सकती है। ऐसे में यहां पर विवाह में स्थायित्व काफी कम देखने को मिलता है।

हैती का कानून

Haiti
Haiti Divorce Law

आज के समय में हैती में कानूनी रूप से तलाक लिया जा सकता है। लेकिन साल 2015 तक प्रतिबंध था। उस समय के दौरान अगर कोई कपल अलग होना चाहता था और वह कानूनी रूप से अपनी शादी को खत्म करना चाहते थे, तो उन्हें ऐसा करने के लिए विदेश यात्रा करनी पड़ती थी।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...