कहीं आपकी मैरिड लाइफ प्रॉब्लम में तो नहीं,इन संकेतों से पहचानें: Married Life Problems
Married Life Problems

Married Life Problems: मैरिड लाइफ को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सपने होते हैं, लेकिन यह हमेशा उतना आसान नहीं है। जैसे-जैसे समय बीतता है, कई बार मैरिड लाइफ में प्रॉब्लम्स आनी शुरू हो जाती हैं। शुरुआत में, एक-दूसरे के प्यार के डूब मैरिड कपल धीरे-धीरे अपनी जिम्मेदारियों की ओर अधिक ध्यान देना शुरू कर देते हैं। एक वक्त ऐसा भी आता है कि जब वे एक-दूसरे के साथ तो होते हैं, लेकिन फिर भी वे साथ नहीं होते हैं। ऐसे में उनका रिश्ता बस नाम का ही रह जाता है। हालांकि, उन्हें इस बात का अहसास तक नहीं होता है। उन्हें यह पता ही नहीं चलता है कि उनकी मैरिड लाइफ में प्रॉब्लम है और उन्हें इस पर काम करना चाहिए। बाद में, नौबत उनके अलग होने तक की आ जाती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही संकेतों के बारे में बता रहे हैं, जो यह बताते हैं कि आपकी मैरिड लाइफ प्रॉब्लम में है और आपको उस पर ध्यान देने की जरूरत है-

अलग-अलग बेडरूम में सोना

अगर आप और आपके पार्टनर अब अलग-अलग कमरे में सोने लगे हैं तो ऐसे में आपको समझ लेना चाहिए कि आपकी मैरिड लाइफ एक बिग प्रॉब्लम में है। कई बार लोगों को यह हानिकारक नहीं लगता है, क्योंकि उनके पार्टनर को खर्राटे लेने या फिर रेस्टेलेस लेग सिंड्रोम की समस्या होती है। ऐसे में पार्टनर को इलाज की जरूरत होती है, अलग सोने की नहीं। एक बार जब लोगों को अलग-अलग सोने की आदत हो जाती है, तो वापस एक साथ आना बहुत कठिन हो जाता है। फिजिकल रिलेशन तो बहुत दूर की बात है, वे एक-दूसरे को प्यार से गले भी नहीं लगा पाते हैं। ऐसे में उनके बीच का इमोशनल कनेक्शन काफी हद तक ख़त्म होने लगता है।75

पार्टनर के अलावा किसी अन्य से लगातार फोन पर कनेक्टेड रहना

Married Life Problems
Married Life Problems Signs

जीवनसाथी के साथ हम अपना जीवन बिताते हैं। ऐसे में पूरा दिन एक-दूसरे को कई बार कॉन्टैक्ट करना बेहद सामान्य है। लेकिन जब दोनों पार्टनर के बीच का वह स्पार्क खत्म होने लगता है तो उनके बीच का फोन कनेक्शन भी काफी कम हो जाता है। हालांकि, वहीं, अगर आप अपना अधिकतर समय किसी अन्य व्यक्ति को दे रहे हैं, तो यकीनन एक यह संकेत है। इसका अर्थ है कि आपको अपने पार्टनर से अधिक किसी अन्य व्यक्ति का साथ काफी अच्छा लग रहा है। ऐसे में आपके पार्टनर की प्राथमिकताएं भी बदल सकती हैं। इसलिए, इस सिचुएशन से बचने की कोशिश करें। बेहतर होगा कि आप अपने पार्टनर से बात करें और यह समझने की कोशिश करें कि ऐसा क्या है, जो आप दोनों के बीच की दूरी वजह बन रहा है। जब आप इसे समझ पाएंगे तो अपने रिश्ते में फिर से वही स्पार्क कायम कर पाएंगे।

हर बार एक ही बात पर बहस होना

बहस हर विवाह में होती है, यहां तक कि सबसे हेल्दी व हैप्पी कहे जाने वाले रिलेशनशिप में भी। वास्तव में, शोध से पता चलता है कि जो जोड़े प्रभावी ढंग से बहस करते हैं, उनके खुशहाल रिश्ते की संभावना अपेक्षाकृत अधिक होती है। लेकिन अगर आप दोनों जब भी साथ होते हैं, तब आपके बीच केवल बहस ही होती है। यहां तक कि हर बार आप दोनों एक ही मुद्दे पर बहस करते हैं, तो यह संकेत हो सकता है कि आपके बीच सबकुछ ठीक नहीं है। हो सकता है कि आप  किसी अन्य बहस से बचने के लिए एक-दूसरे से बचना भी शुरू कर दें। हालांकि किसी बहस से बचना कुछ समय के लिए सबसे अच्छा समाधान लग सकता है, लेकिन लंबे समय में यह आपके रिश्ते के लिए फायदेमंद नहीं होगा। बेहतर होगा कि आप दोनों एक-दूसरे के प्वाइंट ऑफ व्यू को सुनें और समझें। इसके बाद एक बेहतर निर्णय लेने की कोशिश करें।

आपके बीच कम्युनिकेशन ही ना होना

जिस तरह हर बात पर बहस करना मैरिड लाइफ के लिए अच्छा नहीं है। ठीक उसी तरह, कपल के बीच आपसी कम्युनिकेशन ना होना भी आपकी मैरिड लाइफ में प्रॉब्लम का एक संकेत है। अधिकतर लोग इसके लिए ऑफिस का काम, घर या बच्चों की जिम्मेदारी को दोष दे सकते हैं। लेकिन इससे आप बिना कहे ही एक-दूसरे के दूर होते चले जाते हैं। आपके मन की भावनाएं दबकर रह जाती हैं, जिससे रिश्ता अंदर ही अंदर घुटने लगता है।

पार्टनर से झूठ बोलना या बातें छिपाना

एक रिलेशन में होने के बाद कुछ बातों को पर्सनल रखना हर व्यक्ति का अपना अधिकार है।  लेकिन अगर आप अधिकतर बातों पर उनसे झूठ बोल रहे हैं या बातें छिपा रहे हैं तो यह एक अच्छा संकेत है। ऐसे में आत्म-मंथन करने की आवश्यकता होती है। मसलन, हो  सकता है कि आप रिश्ते में नाखुश हैं या डरते हैं कि अगर आपने उन्हें बताया तो वे कैसे प्रतिक्रिया देंगे। अगर आपके मन में ऐसी भावनाएं हैं तो यह एक हेल्दी रिलेशनशिप का संकेत नहीं है। वहीं, दूसरी ओर राज़ रखने से आप रिश्ते में अविश्वास के बीज बोते हैं। एक बार जब वह भरोसा टूट जाता है, तो उसे सुधारना कठिन होता है।  अगर आपके रिलेशन में यह स्थिति पैदा हो गई है तो बेहतर होगा कि आप बैठकर अपने पार्टनर से बात करें और यह समझने की कोशिश करें कि आप अपने रिश्ते को बेहतर किस तरह बना सकते हैं।