घरेलू महिलाओं के हौसलों को पंख दे रहे हैं ये 4 बिजनेस: Business for Women
Business for Women

Business for Women: वैसे तो महिलाएँ आजकल हर क्षेत्र में सबसे आगे हैं, और घर के कामों के साथ साथ जरूरत पड़ने पर वो घर की आमदनी बढ़ाने के लिए नौकरी भी करती हैं या फिर खुद का ही बिजनेस (Business Ideas for Women) शुरू कर देती हैं। आजकल महिलाएँ इतनी ज्यादा सशक्त हो गई हैं कि वो अब अपने साथ कई अन्य महिलाओं को भी नौकरी देती हैं। जिससे एक तरह से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल रहा है साथ ही हमें ये संदेश मिल रहा है कि महिलाएँ अब किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। अगर आप भी अपने काम से समय निकालकर कोई छोटा सा बिजनेस शुरू करना चाहती हैं तो आज का ये अर्टिकल आपके लिए बेहद खास है।

आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे बिजेनस (Business Ideas for Women) के बारे में बताएँगे जिन्हे करके आप अपने परिवार की आर्थिक मदद कर सकेंगी। अगर आप थोड़ा कम पढ़ी लिखी हैं तो भी आप ये बिजनेस (Business Ideas for Women) बड़ी आसानी से कर सकेंगी, इसमें आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होगी और न ही इन बिजनेस (Business Ideas for Women) को करने के लिए आपको ज्यादा जमापूँजी की जरूरत पड़ेगी। साथ ही अगर आप इसे थोड़ा बड़े पैमाने पर करेंगी तो आप अन्य महिलाओं को भी अपने बिजनेस में नौकरी दे सकती हैं। जिससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा और ये महिलाएं अपने परिवार की आर्थिक मदद कर सकेंगी।

तो आइये नीचे इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे आसान बिजनेस के बारे में बताते हैं जिसे करने के लिए समय बेहद कम चाहिए और जिसे करके आप हजारों रूपये प्रतिदिन कमा सकती हैं :

चाय की दुकान देगी आपको ज्यादा आमदनी

Business for Women
Business for Women-Tea Business

भारत में सबसे ज्यादा आज भी चाय के दीवाने लोग पाए जाते हैं, चाहे गर्मी हो या सर्दी हम सुबह शाम एक कप चाय जरूर पीते हैं। और हर किसी को चाय बनाना आता ही है जो बेहद ही आसान है और हमारी रोजमर्रा लाइफ का एक हिस्सा है। अगर आप अपने परिवार की आर्थिक सहायता करना चाहती हैं और आप कम पढ़ी लिखी हैं तो आप चाय की दुकान शुरू कर सकती हैं। इसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी नहीं लगाने पड़ेंगे और वहीं चाय की दुकान में ग्राहकों की कमी नहीं रहने वाली है। आजकल बहुत सारे ऐसे चाय के आउटलेट्स हैं जो काफी ज्यादा फेमस हैं जैसे एमबीए चायवाला व चाय सुट्टा बार आदि।

इसलिए इस बिजनेस (Business Ideas for Women) करने में हमे ज्यादा सोचना नहीं चाहिए और बिना किसी हिचकिचाहट के ये काम शुरू कर देना चाहिए। आपको बता दें कि सामान्य तौर पर एक चाय की दुकान से लगभग प्रतिदिन आप ₹500 कमा सकते हैं। जिससे आपके परिवार को आसानी से आर्थिक मदद मिलेगी और इस दुकान को मैनेज करने के लिए आपको ज्यादा भागदौड़ की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

फूलों का व्यापार

Idea of Business for Women
Business for Women-Flower Business

एक महिला होने के नाते आपको अच्छी तरह से फूलों का महत्व पता होगा, किसी भी त्यौहार अथवा फंक्शन में अक्सर सबसे पहले फूलों की ही जरूरत पड़ती है। अगर आप फूलों का बिजनेस करती हैं तो भी यह बिजनेस (Business Ideas for Women) आपके लिए फायदेमंद होगा। इसके लिए आपको किसी फूलों का उत्पादन करने किसान से मिलना होगा और उनसे थोड़ा थोड़ा करके फूल बेचने के लिए मंगाना होगा और बड़ी आसानी से आप ये बिजनेस अपने घर से शुरू कर सकती हैं, इसकी डिमांड आपके पड़ोसियों के साथ आसपास के इलाकों में ही होगी।

जिससे फूलों के लिए ग्राहक खोजने में आपको ज्यादा परेशानी भी नहीं होगी और पहले दिन से ही आपका बिजनेस अच्छा खासा चल सकता है। इस बिजेनस में सामान्य तौर पर लगभग ₹500 से ₹1000 प्रतिदिन की कमाई हो जाती है, जिससे आप अपने घर का खर्च आसानी से उठा सकती हैं। वहीं अगर आप इस फूलों के व्यापार (Business Ideas for Women) को बड़ा करना चाहती हैं तो खुद ही फूलों की खेती शुरू करें और उसे दूसरी अन्य महिलाओं को बेचकर कमाई का जरिया बना सकती हैं। अगर आप फूलों की खेती करती हैं तो आपको फायदा ज्यादा होगा हालाँकि इसको करने में आपको अच्छी खासी मेहनत करनी पड़ेगी।

सबसे ज्यादा चलता है ये बिजनेस

अगर आपको ज्यादा पैसे कमाने हैं और आपके पास समय भी कम रहता है तो आप अपने घर में सिलाई सेंटर खोल सकती हैं। आपको एक सिलाई के बदले पैसे भी अच्छे मिल जाएंगे साथ ही इसमें आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी। हालाँकि अगर आपको सिलाई नहीं आती तो सबसे पहले आपको यूट्यूब अथवा अन्य किसी की सहायता से सिलाई सीखना पड़ेगा। इस बिजनेस के लिए आपको ग्राहक आपके आसपास ही मिल जाएँगे और अगर ग्राहकों को एक बार आपके सिले कपड़े पसंद आये तो ये बार बार आपके यहां आना पसंद करेंगे।

इस सिलाई के बिजनेस (Business Ideas for Women) में आपको प्रतिदिन 3 से 4 घंटे देने पर लगभग ₹700 से ₹1000 मिल सकता है पर वो आपके ऊपर निर्भर रहता है कि आप एक दिन में कितनी सिलाई करती हैं ?

आर्टिफिशियल ज्वेलरी के बिजनेस की मांग ज्यादा

Artificial Jewellery Business
Business for Women-Artificial Jewellery

आभूषण पहनना आजकल हर महिला को काफ़ी पसंद होता है पर चोरी के डर से महिलाएँ अक्सर आर्टिफिशियल ज्वेलरी ही पहनना पसंद करती हैं। साथ ही आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनने पर ये खतरा भी नहीं रहता की उनके साथ कोई चोरी अथवा मारपीट की घटना हो सकती है। जिससे महिलाएँ आजकल आर्टिफिशियल ज्वेलरी को प्राथमिकता देती हैं और वहीं अक्सर किसी बड़े समारोह में भी पहनना पसंद करती हैं अगर आप ये बिजनेस (Business Ideas for Women) करती हैं तो आपको बड़ी आसानी से इसके ग्राहक मिल जाएँगे, जिससे आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

वहीं आर्टिफिशियल ज्वेलरी बिजनेस करने के लिए आपको अपनी सेविंग को थोड़ा खर्च करना पड़ेगा क्योंकि आर्टिफिशियल ज्वेलरी बाजार में ज्यादा महंगी मिलती है और आपको इसमें सामान की क्वालिटी पर भी ध्यान देनें की जरूरत होगी। पर इस बिजनेस (Business Ideas for Women) में अन्य की अपेक्षा ज्यादा मुनाफ़ा होता है और लगभग आप इस बिजनेस से प्रतिदिन ₹1500 से ₹2000 कमा सकती हैं। जबकि शादी – ब्याह के सीजन में आपकी आमदनी और बढ़ जाएगी क्योंकि उस समय इनकी डिमांड ज्यादा होती है। अगर आप इस बिजनेस (Business Ideas for Women) के लिए ज्यादा ग्राहक खोजना चाहती हैं तो आप अपने सोशल मीडिया पर इसको प्रमोट कर सकती हैं। जहां से आपको कई सारे ग्राहक मिल सकते हैं, जिससे आपको और ज्यादा मुनाफ़ा होगा।