Business Ideas for Women: आज के समय में महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधा मिलाकर चलने में सक्षम है लेकिन बावजूद इसके भी आज भी कई बार महिलाओं को केवल घर के अंदर रसोई तक सिमित रहने के लिए ही कह दिया जाता है। वहीं आज के समय में महिलाओं की स्किल्स ने उन्हें घर बैठकर भी कमाई करने में सक्षम बनाया है जिसे करके वो अपने और अपने परिवार का पालन पोषण करने में मदद कर रही है। बहुत सी महिलाएं परिवार और बच्चों के लिए वर्क फ्रॉम होम चुनने पर मजबूर है। लेकिन उन महिलाओं के लिए भी अब एक अच्छा बिजनेस विकल्प है जो रसोई में माहिर है। जी हाँ हम क्लाउड किचन बिजनेस की बात कर रहे है जो उन महिलाओं के लिए वरदान है जो घर से एक बिजनेस स्टार्ट करने की सोच रही है। तो चलिए हम आपको इस क्लाउड किचन के बारे में बताते है इसे कैसे आप स्टार्ट कर सकते है और इससे कैसे पैसे भी कमा सकते है।
क्लाउड किचन क्या है?
क्लाउड किचन एक ऐसा किचन होता है जहां से ऑनलाइन ऑर्डर के ज़रिए खाना डिलीवर किया जाता है। ज़ोमेटो, स्विगी जैसे प्लेटफार्म के जरिये आप अपने खाने को रजिस्टर कर घर बैठे बेच सकते है।
घर बैठकर क्लाउड किचन स्टार्टअप कैसे करें

आप एक अच्छा खाना बनाना जानती है तो आप घर बैठकर इस बिजनेस को रन कर सकती है। इसके लिए सबसे पहले आपको मार्किट रिसर्च करनी होगी कि आपके एरिया में किस तरह के खाने की डिमांड अधिक है। रिसर्च के बाद आप अपना मैन्यू बनाएं। आप अपने हिसाब से कोई एक डिश या फिर मल्टीडिश चुन सकते है। अपनी डिश की जरूरत के अनुसार और किचन की जरूरत के अनुसार सामान खरीदें। अपने काम की जानकारी लोगों तक पहुंचायें इसके लिए आप आस पास पेम्प्लेट्स बाट सकते है या फिर सोशल मीडिया के जरिये मार्केटिंग कर सकते है। अच्छे आर्डर पाने के लिए कुछ ऑफर लगायें जिससे आपके पास आर्डर आने शुरू हो।
क्लाउड किचन लाइसेंस कैसे प्राप्त करें
आपने घर बैठे ऑनलाइन आर्डर के जरिये अपना खुद का क्लाउड किचन बिजनेस शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपको क्लाउड किचन लाइसेंस लेना पड़ता है। इसके लिए आपको क्लाउड किचन की वेबसाइट जैसे ज़ोमेटो, स्वीगी जैसी कंपनियों पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कम्प्लीट होने के बाद आप घर बैठे इन कंपनियों के साथ बिजनेस कर सकती हैं।
कमाई कितनी कर सकते है
मान लीजिये कि शुरूआती तौर पर आपने महीने के केवल 20 से 30 आर्डर ही पायें। अगर आप हर आर्डर पर लागत के साथ डिलीवरी खर्च निकालने के बाद भी 50 से 100 रुपयें मुनाफा कमा पाती है तो भी आप घर बैठे 20 से 30 हज़ार रुपयें महीने कमा सकती है। इसी तरह से जैसे जैसे आपको आर्डर ज्यादा मिलने लगेंगे और आप डिश ज्यादा बेचने लगेंगी तो आप अपनी कमाई को कई गुना बड़ा सकती है।
अगर आप भी घर बैठे एक बिजनेस की तलाश कर रही है तो ये क्लाउड किचन आपके लिए एक बेस्ट आप्शन है। शुरूआती तौर पर कम लागत के साथ भी आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकती है तो वहीं बिसनेस में ग्रोथ के साथ आप एक अच्छी कमाई भी कर सकती है।
