Wearing gold can do more than shine. It can activate luck for a few zodiac signs.
Gold Alternative

Gold Alternative: ‘जहां सोना बोलता है वहां हर जुबान खामोश रहती है’ ऐसा इसलिए क्योंकि इन दिनों सोने की कीमतें आम आदमी के बजट से बाहर होती जा रही हैं। भारतीय संस्कृति में सोने की बहुत अहमियत है, जो इसको खास और बहुमूल्य बनाती है। शादी हो या अन्य कोई सामाजिक या सांस्कृतिक कार्यक्रम, सोने के गहने भारतीय महिलाओं का मुख्य शृंगार होता है। लेकिन इन दिनों सोने की कीमत एक लाख तक पहुंच गयी है, जिसके कारण आम लोग सोने के गहने खरीदने से गुरेज कर रहे हैं। ऐसे में हम आपके लिए कुछ विकल्प लेकर आए हैं, जो बजट में आपके सोना पहनने के शौक को पूरा करेंगे।

सोने के दाम भले ही बढ़ गए हो लेकिन भारतीय महिलाओं के स्टाइलिश ज्वेलरी पहनने के शौक को देखते हुए मार्किट में कई ब्रांड 14 कैरेट सोने और 18 कैरेट सोने में ज्वेलरी बना रहे हैं। इस तरह की ज्वेलरी उन लोगों के लिए भी फायदेमंद है जिन्हे आर्टिफिशियल ज्वेलरी से किसी भी तरह की एलर्जी होती है।

समझें 24, 22, 18 और 14 कैरेट गोल्ड का खेल

Gold Alternative
Understand the game of 24, 22, 18 and 14 carat gold

24 कैरेट का सोना 100 प्रतिशत शुद्ध होता है लेकिन गहने तैयार करने के लिए 22 कैरेट के सोने का इस्तेमाल होता है। इसलिए 22 कैरेट सोने में 2 प्रतिशत धातु को मिलाकर ही गहने गढ़े जाते हैं। ऐसे में 22 कैरेट सोने की शुद्धता का प्रतिशत 91.67% होता है। वहीं 18 कैरेट में 75 प्रतिशत शुद्ध सोना होता है और 14 कैरेट में 58.3 प्रतिशत शुद्ध सोना होता है। आमतौर पर 22, 18 और 14 कैरेट के सोने में तांबा, चांदी, जस्ता या निकल धातु को मिलाकर गहने तैयार किए जाते हैं।

18 कैरेट सोना

18 कैरेट में 75 प्रतिशत शुद्ध सोना होता है ऐसे में उसमें 22 कैरेट सोने के मुकाबले तांबा, चांदी, जस्ता या निकल की मात्रा थोड़ी अधिक होती है। इसलिए ये 22 कैरेट सोने की तुलना में ये थोड़ा हल्के रंग और कम चमकीला रंग हो सकता है। लेकिन देखने में ये बहुत हद्द तक सोना ही लगता है। अब सोने की शुद्धता कम है तो इसकी कीमत भी 22 कैरेट के मुकाबले कम होती है। अगर आप इन दिनों सोना खरीदकर पहनना चाहते हैं तो 18 कैरेट सोने में बनवा सकते हैं। कई जाने-माने ब्रांड 18 कैरेट सोने में स्टाइलिश और ट्रेंडी ज्वेलरी बना रहे हैं। इन्हें आप रोजाना भी पहन सकते हैं।

14 कैरेट सोना

अब बात करते हैं 14 कैरेट सोने की तो इसमें बनी हुई ज्वेलरी 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने में बनी ज्वेलरी से ज्यादा टिकाऊ होती है। यानी आप निश्चिंत होकर 14 कैरेट सोने की बनी अंगूठी, चेन या ईयरिंग पहन सकती हैं। ये 18 कैरेट सोने से थोड़ा कम चमकदार हो सकता है। अब जब कैरेट कम है तो उसके दाम भी बहुत कम होते है।

क्यों बढ़ रहे हैं सोने के दाम

भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत 1 लाख को पार कर चुकी है। वहीं 22 कैरेट सोने के दाम भी 1 लाख के आस-पास ही हैं। दरअसल, सोने के बढ़ते दाम के कई कारण हैं। भारत में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में गहनों की बढ़ती मांग के कारण कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा आर्थिक मंदी की बढ़ती आशंकाओं और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी भी सोने की बढ़ती कीमतों का कारण है।

वर्तमान में गृहलक्ष्मी पत्रिका में सब एडिटर और एंकर पत्रकारिता में 7 वर्ष का अनुभव. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी दैनिक अखबार में इंटर्न के तौर पर की. पंजाब केसरी की न्यूज़ वेबसाइट में बतौर न्यूज़ राइटर 5 सालों तक काम किया. किताबों की शौक़ीन...