Kiara Advani
Kiara Advani

Met Gala 2025 Rules:मेट गाला बस शुरू होने वाला है और उसकी चहलकदमी भी शुरू हो चुकी है। फैशन इंडस्ट्री के लोगों के मन में कई तरह के सवाल होंगे और यह वाजिब भी है। मेट गाला न्यूयॉर्क शहर के द मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में हर साल आयोजित किया जाता है। यह सिर्फ एक रेड कार्पेट ईवेंट नहीं है, बल्कि यह वो जगह है जहां आर्ट, कूत्यूर और सेलिब्रिटीज सब एक साथ नजर आते हैं। यह ईवेंट 5 मई यानी भारत में 6 मई को होने जा रहा है। आइए जानते हैं मेट गाला 2025 की थीम और कुछ खास और कड़े नियमों के बारे में।  

इस साल मेट गाला 2025 की थीम “सुपरफाइन : टेलरिंग ब्लैक स्टाइल” है, जो मोनिका एल मिलर की किताब स्लेव्स टू फैशन पर आधारित है। यह मुख्यतः मेंस वियर और सूट्स पर फोकस है। हर बार की तरह इस बार भी एक्सक्लूसिव और एटीकेट पर खास ध्यान दिया जा रहा है। 

Met Gala 2025 Rules-
No Phone, No Selfie

मेट गाला 2025 में फोन के साथ ईवेंट के अंदर आने की अनुमति नहीं है। तो जाहिर सी बात है कि सेल्फ़ी भला कैसे ली जाएगी। हालंकी, यह बात सच है कि मेट गाला में ए लिस्ट सोशल मीडिया स्टार्स भी होते हैं, बावजूद इसके फोन साथ रखने की अनुमति किसी को नहीं है। दरअसल, फोन साथ न लाने से ऐसा माहौल तैयार होता है, जहां पूरी तरह की प्राइवसी होती है। 

सिगरेट या किसी भी तरह की स्मोकिंग की अनुमति वेन्यू के अंदर नहीं है। यह सिर्फ एटीकेट के लिए नहीं है, बल्कि इसलिए भी है कि स्मोकिंग से कपड़े और आर्ट वर्क के खराब होने का डर रहता है। क्यूरेटर एंड्रू बोल्टोन का कहना है कि गैलरी में सिगरेट जलाने ससे भविष्य के मेट गाला इनविटेशन से ब्लैक लिस्ट होने का खतरा हो सकता है। 

फूड के कुछ आइटम पर वेन्यू के अंदर प्रतिबंध है। ऐसा इसलिए ताकि ईवेंट में आए सेलेब्स बेस्ट नजर आएं और स्मेल भी बेस्ट करें। प्याज और लहसुन, यहां तक कि पार्स्ले भी मेन्यू में नहीं है। सांस की दुर्गंध और दांत के बीच खराब दिखने की वजह से यह निर्णय लिया गया है। ब्रूशेटा जैसे मेसी फूड्स को भी ईवेंट में रखने से परहेज किया गया है ताकि कुत्यूर मास्टर पीसेज को दुर्घटनवश गंदा होने से बचाया जा सके। 

आप भले ही अपने टिकट के लिए डॉलर में भुगतान कर रहे हों, यह आप किसी भी तरह से निर्णय नहीं ले सकते हैं कि आपको किसके साथ कहां बैठना है। किसे कहां बैठना है, इसकी योजना महीनों पहले एडवांस में कर ली जाती है। 

Outfit Approval
Outfit Approval

रेड कार्पेट पर जाने से पाने हर व्यक्ति को अपने आउटफिट को अप्रूव करवाना जरूरी है। यह अप्रूवल “AWOK – Anna Wintour Okay” से ली जाती है। वोग के एडिटर इन चीफ के सावधानीपूर्वक स्टैंडर्ड को पार करने के लिए कोई भी आउटफिट उनके अप्रूवल के बिना सफल नहीं हो पाता, जिससे वह गाला ग्लैमर की अनऑफिशियल गेट कीपर बन जाती हैं।

यह सच यही कि गेस्ट को खास तौर से चुना जाता है, बावजूद इसके उनकी एंट्री मुफ़्त हो, यह जरूरी नहीं है। अधिकतर सेलेब्स को फैशन हाउस स्पान्सर करते हैं और वही एंट्री फीस चुकाते हैं। ऐसा इसलिए ताकि उनकी क्रिएशन पर सबका ध्यान जाए। ये सब पैसे मेट के कॉस्टयूम इंस्टीट्यूट को चले जाते हैं। कहा जा रहा है कि इस साल की एक टिकट की कीमत 75,000 डॉलर तक गई है। 

इस साल मेट गाला 2025 में शामिल होने वालों में पहला नाम शाहरुख खान का है। कहा जा रहा है कि सब्यसाची मुखर्जी ने शाहरुख के आउटफिट को तैयार किया है। दूसरा नाम दिलजीत दोसंझ का है, जो प्रबल गुरुंग के आउटफिट में एंट्री लेंगे। कियारा आडवाणी गौरव गुप्ता के आउटफिट में नजर आएंगी, जिनके लुक में ट्रेन शामिल रहेगा। इस बार फिर से प्रियंका चोपड़ा को देखा जाएगा। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...