Met Gala 2023: पिछले कुछ सालों में किसी न किसी भारतीय कलाकार को मेट गाला में इनवाइट किए जाने से उनके लुक के बारे में आप पढते या सुनते आ रहे होंगे। जहां कभी सेलिब्रिटीज के लुक को सराहा गया तो कभी उनके लुक का फैंस ने जमकर मजाक उडाया। मेट गाला इस इवेंट के चर्चे एक बार फिर हो रहे हैं। इस बार इस इवेंट में आलिया भट्ट को इनवाइट किया गया और वे अपने लुक से इस इवेंट में छा गईं। तो क्या आप जानते हैं कि आखिरकार मेट गाला इवेंट है क्या, ये इतना बड़ा इवेंट क्यों और कब शुरू हुआ। आइए हम आपको बताते हैं कि इस इवेंट से जुडी जरूरी बातें।
क्या है मेट गाला
मेट गाला न्यूयॉर्क में होने वाला सबसे बड़ा फंडरेजर इवेंट है। एलेनोर लैम्बर्ट ने इस इवेंट की शुरूआत की थी। उन्होंने ‘कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट’ के लिए फंड इकट्ठा करने के लिए इस इवेंट की शुरूआत की। उसके बाद हर साल इस इवेंट के होने की रवायद पड गई। ‘डायना वेरलैंड के ‘कॉस्टयूम इंस्टीट्यूट’ के सलाहकार बनने के बाद इस कार्यक्रम में बदलाव आया। मेट गाला को मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट से जोड दिया गया और इसमें एक गाला थीम भी इसमें जोड़ दी गई। फिलहाल वोग की एडिटर अन्ना विंटोर गेस्ट लिस्ट और थीम की जिम्मेदारी संभालती हैं। इस गाला इवेंट में बिजनेस, एंटरटेनमेंट और अन्य कई फील्ड्स के नामचीन हस्तियों को बुलाया जाता है।
मेट गाला कैसे और कब हुआ था शुरू
आज जो इवेंट दुनिया भर के नामचीन हस्तियों के लिए एक ऐसा मंच बन चुका है जहां वे अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए बेकरार रहते हैं। इस गाला इवेंट की शुरूआत एक डिनर पार्टी के तौर हुई थी। 1948 में एलेनोर लैम्बर्ट ने इसे महज एक डिनर पार्टी के तौर पर किया था। जो समय के साथ इतना बड़ा होता चला गया कि आज दुनियाभर की मशहूर हस्तियां इस शो के दौरान अपने फैशन स्टेटमेंट को शो करने के लिए आते हैं। मेट गाला हर साल मई महीने के पहले सोमवार को आयोजित किया जाता है।
क्या है इस बार की थीम
इस साल मेट गाला की थीम ‘कार्ल लेगरफेल्ड: ए लाइन ऑफ ब्यूटी’ पर आधारित है। कार्ल जाने माने फैशन डिजाइनर, एक बेतरीन आर्टिस्ट और शेनल ब्रांड के डायरेक्टर थे। 2019 में कार्ल लेगरफेल्ड का निधन हो गया था। इस साल मेट गाला इवेंट में उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। आलिया भट्ट ने भी उनके साल 1992 के ब्राइडल कलेक्शन के एक पीस को कॉपी कर अपनी डेब्यू ड्रेस के लिए चुना।
टिकट की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश
मेट गाला एक ऐसा इवेंट है जिसकी टिकट कीमत चौंकाने वाली है। आपको बता दें इस साला ये इवेंट अपनी टिकटों के दाम की वजह से भी विवाद में रहा। इस साल टिकटों की कीमत पहले से बढा दी गई है। जहां पहले टिकट की कीमत तीस हजार डॉलर हुआ करती थी। इस बार इसकी कीमत पचास हजार डॉलर कर दी गई है।
कौन से भारतीय सेलिब्रिटीज ले चुके हैं हिस्सा
बात करें भारतीय सेलिब्रिटीज की तो एश्वर्या रॉय,दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर और कंगना रनौत जैसी हस्तियों मेट गाला में हिस्सा ले चुकी। एश्वर्या रॉय,सोनम कपूर और दीपिका ने तो इस इवेंट में अपने लुक और फैशन से लोगों के बीच अपनी ऐसी छाप छोडी जिसे लोग आज भी भूल नहीं पाए हैं। इस बार प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट को इसके लिए इनवाइट किया गया है और आलिया पहले दिन ही वहां मौजूद लोगों के बीच अपने फैशन सेंस से छा गईं।
