ट्रैवल एजेंसी बिजनेस शुरू करने के लिए जान लीजिए ये एक्सपर्ट टिप्स: Tips For Travel Agency Business
Tips For Travel Agency Business

Tips For Travel Agency Business : भारत एक ऐसा देश है जहां बहुत सारे टूरिज्म स्पॉट्स हैं, इसलिए भारत की इकोनॉमी का एक बड़ा हिस्सा इसी टूरिज्म बिजनेस पर निर्भर करता है। भारत में इतने सारे टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं, जहां सिर्फ देश के सैलानी ही नहीं बल्कि दूर देशों से भी कई टूरिस्ट्स आते हैं। इसके अलावा भारत के लोग भी बाहर अपनी वेकेशन मनाने जाते रहते हैं। इस सब से आप आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं, कि टूरिज्म का ये बिजनेस कितना ज्यादा फैला हुआ है। डोमेस्टिक और इंटरनेशनल, दोनो ही ट्रैवल एजेंसी के जरिए आप लाखों कमा सकते हैं। ट्रैवल एजेंसी के बिजनेस में भरपूर पैसा और कमाई होती है। ऐसे में ये बिजनेस आप कैसे शुरू कर सकते हैं, इस बारे में विस्तार से जानते हैं। आइए उससे पूर्व जानते हैं कि ट्रैवल एजेंसी का बिजनेस क्या होता है?

क्या है ट्रैवल एजेंसी का बिजनेस (Travel Agency Business)

Tips For Travel Agency Business
Travel Agency Business

जब भी कोई अपना टूर प्लान करता है या उसे देश विदेश में कहीं भी घूमने जाना होता है, तो वो अक्सर किसी टूरिज्म एजेंसी से ही संपर्क करता है। दरअसल ट्रैवल एजेंसी एक ऐसी एजेंसी या सर्विस होती है,जो आपके पूरे टूर को प्लान करने का काम करती है। आपके ट्रैवल, स्टे, मील्स से लेकर आपके ट्रैवल आइटेनियरी तक सब कुछ प्लान करता है, ताकि आप अपने ट्रेवल को यादगार बना सकें। ट्रैवल एजेंसी और ट्रैवल सर्विसेज की बढ़ रही है डिमांड हमारे पूरे देश में टूर और ट्रेवल अब एक बहुत बड़ी इंडस्ट्री बन चुका है।

जहां एक तरफ भारत सरकार टूरिज्म पोटेंशियल को बूस्ट करने का काम कर रही है, वहीं अब लोग भी साल में कम से कम एक बार कहीं घूमने का प्लान जरूर बनाते हैं। इस इंडस्ट्री में जहां लाखों लोग काम कर रहे हैं, वहीं दिन बर दिन ट्रैवल एजेंसीज की डिमांड भी बढ़ती जा रही है। जैसे-जैसे भारत का ट्रांसपोर्टेशन, रोडवेज, एयरवेज, रेलवेज ग्रो कर रहा है, वैसे वैसे ट्रैवल बिजनेस भी एक्सपेंड कर रहा है। अगर आप अपनी लाइफ में भरपूर पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप लाइफटाइम के लिए टूरिज्म एजेंसी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। बदलते लाइफ स्टैंडर्ड के साथ साथ ट्रैवल एजेंसी की डिमांड भी बढ़ेंगी, ऐसे में ये एक मुनाफे का सौदा साबित होगा।

ट्रैवल बिजनेस में है भरपूर पैसा

Best Profit Margin
Best Profit Margin

यूनाइटेड नेशन ने कुछ आंकड़े जारी किये जिनके अनुसार अनुसार भारत में जितने भी लोग नौकरी करते हैं, या जिनके पास रोजगार है उनमें से कम से कम 7-8% लोगों का रोजगार ट्रैवल और टूरिज्म से है। आने वाले समय में ये आंकड़ा और बढ़ेगा। बता दें, जिस स्पीड से सरकार टूरिज्म को बढ़ावा दे रही है, उस हिसाब से इस बिजनेस में ग्रोथ के अनगिनत चांसेज हैं। आप एक टूरिज्म एजेंसी के जरिए हर महीने लाखों छाप सकते हैं। इसके अलावा समर और विंटर वेकेशन में कमाई का आंकड़ा कई बार दोगुने से तिगुना भी हो जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि जीडीपी के योगदान के अनुसार कुल 184 देशों में से टूर एवं ट्रेवल इंडस्ट्री में भारत 12 वें स्थान पर है।

ट्रैवल बिजनेस में फ्रेंचाइजी भी हैं उपलब्ध

Business Franchise
Business Franchise

अगर आप ट्रैवल एजेंसी की फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप किसी फेमस ट्रैवल एजेंसी की फ्रेंचाइजी भी ले सकते हैं। दरअसल आज की तारीख में भारत में कई ऐसी ट्रेवल एजेंसी हैं जो अपनी फ्रैंचाइज़ी सेल करती हैं ऐसे में यदि आप चाहते हैं ट्रेवल एजेंसी का बिज़नेस करना चाहते हैं तो इसके लिए आप किसी नामी ट्रैवल एजेंसी कंपनी से फ्रेंचाइजी ले सकते हैं। दरअसल अगर आप किसी फेमस ट्रैवल एजेंसी की फ्रेंचाइजी लेने तो ये आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। ऐसे में आप कम मार्केटिंग के खर्चे के साथ आसानी से भरपूर पैसा कमा सकते हैं।

कब होती है सबसे ज्यादा इनकम

अगर आप अपनी ट्रेवल एजेंसी खोलते हैं तो आपकी सर्वाधिक कमाई गर्मियों एवं सर्दियों की छुट्टी के समय में होती है, क्योंकि उस समय पर अक्सर काफी लोग अपनी फैमिली के साथ घूमने जाते हैं। अगर आप सही ढंग से अपनी एजेंसी की मार्केटिंग कर लें और फैंस का भरोसा जीत लें तो आपके लिए इस बिजनेस में सफल होना बेहद आसान हो जाता है।

ऐसे शुरू कर सकते हैं खुद का ट्रैवल एजेंसी बिजनेस

How to Start Travel Agency
How to Start Travel Agency

अगर आप खुद की ट्रेवल एजेंसी खोलना चाहते हैं, तो ये एक बेहतरीन निर्णय है। इसके लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान देना होगा। सबसे पहले आपको एक बेहतरीन ट्रैवल एजेंसी खोलने के लिए कम से कम दस लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा। दरअसल एक ट्रैवल एजेंसी के लिए आपको एक ऑफिस खोलना होगा। ऑफिस के माध्यम से आप आसानी से कस्टमर्स को अट्रैक्ट कर पाते हैं। अगर आप कम निवेश से ये काम करना चाहते हैं तो आप अपने घर के एक कमरे में भी अपना ऑफिस खोल सकते हैं।

करना होगा ये काम

अगर आप ट्रैवल एजेंसी का काम शुरू करते हैं तो आपको पहले अपने काम यानिकि कार्यक्षेत्र को अच्छे ढंग से समझना होगा। दरअसल इस बिजनेस में आपको अपने कस्टमर्स के लिए उनके पूरे पूरे टूर और ट्रिप मैनेज करने होते हैं। इसमें आपको अलग अलग ट्रैवल एजेंसीज से, होटल्स से, बस, कैब ट्रेवलर सर्विसेज से टाई अप करना होगा। दरअसल जब भी आपके पास कोई कस्टमर आता है, तो वो अपेक्षा करता है, कि उसका पूरा ट्रैवल आसान तरीके से आप डिजाइन करें ताकि उसको ट्रैवल के दौरान कोई टेंशन ना रहे और वो आसानी से एंजॉय कर सके। इसके लिए आपको उनके ट्रांसपोर्टेशन, एकोमोडेशन, मील, विजिट और साइट सीइंग आदि सभी का ख्याल रखना होता है।

सोशल मीडिया का जम कर उठाएं फायदा

Social Media For Business
Social Media For Business

साथ ही अगर आप चाहते हैं कि आपकी खुद की ट्रैवल एजेंसी सफल हो तो आपको खासतौर पर इसकी मार्केटिंग का ख्याल रखना होगा। दरअसल इसके लिए आप समय समय पर स्कीम निकाल सकते हैं। अपनी ट्रैवल एजेंसी को सफल बनाने के लिए आपको अखबार, पोस्टर और सोशल मीडिया के जरिए बेहतरीन टूर पेकेज और डील्स के साथ प्लान करना होगा।