Impacts Of Dreams: ज्योतिष, वास्तु की बढ़ती मांग के बीच हर कोई उसके सपनों का मतलब जनाना चाहता है और व्यक्ति बड़ा हो या छोटा सपना हर किसी को आता है, हर सपने का कोई ना कोई मतलब भी जरूर ही होता है। वैसे तो हर सपना शुभ ही होता है लेकिन कुछ ऐसे सपने भी होते है जिन्हें देख कर इंसान सहम जाता है। कुछ सपने अजीब होते है , जिनका मतलब इंसान जानना चाहता है। इन्हीं में से कुछ सपने आने वाले समय के बारे मे संकेत देते है कि हमारे साथ निकट भविष्य में क्या घटना घटने वाली है। ऐसा ही एक सपना है हाथी का। जी हां सपने में हाथी देखने के पीछे कई सकेंत जुड़े होते है। हाथी का सपना देखना शुभ माना जाता है, अगर आप हाथी का सपना देखते हैं तो जरूर ही आपकी जिंदगी में कुछ अच्छा होने वाला है।
यह जिंदगी में शुभ समाचार लेकर आता है। हाथी का सपना देखने वालों को जिंदगी में मान-सम्मान मिलता है। साथ ही यदि आपने खुद को हाथी की सवारी करते हुए देखा है तो इसका मतलब है कि जल्द ही आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। इससे नौकरी, बिजनेस में तरक्की की राह भी खुलती है और नए-नए अवसर मिलने लगते है।
यह सपना लाता है भाग्य की चाबी

अगर सपने में आपको हाथी दिख जाये तो समझ लेना चाहिए कि बहुत दिन से बंद भाग्य अब चमत्कार दिखाने वाला है। इससे किस्मत का साथ मिलता है। यह सपना जीवन मे, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक तौर पर मान-सम्मान लेकर आता है. इससे दाम्पत्य जीवन मे भी खुशियां आती है।
मिलते हैं संतान प्राप्ति के संकेत
स्वप्न शास्त्र बड़ा ही अनोखा विषय है , और इसके अनुसार अगर आप सपने में झूमता, नाचता हाथी दिख जाये तो आपको सभी तरह के कष्टों से मुक्ति मिलती है। यदि कोई प्रेगनेंट लेडी सपने में हाथी को झूमता हुआ देखती है तो होने वाली संतान सौभाग्य शाली होती है।

अचानक होगी धन की प्राप्ति
यदि सपने में आप हाथियों का झुंड देखते है तो यह सपना आपको आने वाले टाइम में कहीं से अचानक से धन की प्राप्ति करवाने वाला है साथ ही खड़े हुए अकेले हाथी आपको आने वाले समय में अकेले लड़ने की तरफ इशारा करता गई। ऐसे में आप पर कोई मुसीबत आ सकती है जिससे आपको अकेले ही लड़ना होगा।