googlenews
Eye Makeup
Makeup for Big Eyes

Eye Makeup: मेकअप करते हुए अक्सर हम अपने चेहरे के हिसाब से कई ट्रिक्स आजमाते हैं। जैसे गाल थोड़े पतले लगें या लिप्स थोड़े मोटे लगें, इसी के साथ आंखों को बड़ा दिखाने के लिए भी कई टिप्स आजमाए जाते हैं। लेकिन हर टिप कारगर ही हो ये जरूरी तो नहीं है। इसलिए अगर आंखों को बड़ा दिखाने की चाहत है तो मेकअप का वो तरीका जान लीजिए। यू ट्यूब के वो स्टार्स जो अपनी मेकअप स्किल के चलते प्रसिद्धि पा रहे हैं, उनके दिए टिप्स आपके काम आएंगे। ये वो टिप्स हैं जिसके लिए किसी भी तरह के खास मेकअप टूल की जरूरत बिलकुल नहीं पड़ेगी। तो चलिए यूट्यूब के इन फेमस मेकअप आर्टिस्ट के टिप्स जान लेते हैं-

पर्मिता का स्टाइल करेगा कमाल-

ब्लश विथ मी पर्मिता नाम के चैनल पर 1 लाख से भी ज्यादा बार देखा गया वीडियो आंखों को बड़ा दिखाने की अनोखी ट्रिक्स सिखा देता है। इस चैनल के कुछ सब्सक्राइबर 15 लाख से भी ज्यादा है। इस चैनल के टिप्स थोड़े अलग भी लग सकते हैं। जैस इसमें आई शैडो के रंग को वॉटर लाइन पर भी लगाना है। पूरा वीडियो देख लीजिए-

काव्या के टिप्स दिखेंगे आंखें बड़ी-

2 लाख सब्सक्राइबर वाले काव्या के इस चैनल पर आपको ऐसे कई वीडियो दिख जाएंगे। इस वीडियो को 33 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। जैसे मस्कारा पलकों पर तो लगाना है लेकिन वॉटर लाइन के पास वाली पलकों पर नहीं। इसमें काजल की जगह व्हाइट पेंसिल लगाने का सुझाव भी दिया गया है।

अनायशा से सीखिए बड़ी आंख वाली ट्रिक-

यूट्यूब चैनल अनायशा के इस वीडियो को 86 लाख से भी ज्यादा बार देखा गया है। इसमें सबसे पहले आईब्रो को सुधारने का टिप दिया गया है। इसके बाद कंसिलर से आंखों की पफ़िनेस और डार्क सर्कल हटाने हैं। इससे आंखें अप्लीफ़्टेड दिखेंगी। अब विंग आईलाइनर लगाना है, जिसमें विंग आईब्रो की ओर रहे। इसके बाद काजल सफ़ेद रंग का लगाना। आगे की ट्रिक वीडियो में देख लीजिए।

ब्यूटीसंबंधीयह लेख आपको कैसा लगा?अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेजें। प्रतिक्रियाओं के साथ ही स्वास्थ्य से जुड़े सुझाव व लेख भी हमें ईमेल करें editor@grehlakshmi.com

ये भी पढ़ें-

रूद्राक्षमें स्वयं विद्यमान हैं देवादिदेव महादेव