Abhishek Banerjee Crush: हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री-2‘ सफलता की सीढ़िया चढ़ रही है। लगभग एक हफ्ते बाद भी फिल्म को लेकर लोगों के बीच क्रेज़ बना हुआ है। फिल्म के सभी किरदारों को खूब प्यार मिल रहा है। वहीं फिल्म का सबसे रोमांचक ‘जना’ का किरदार निभा रहे अभिषेक बनर्जी को चारों तरफ से वाहवाही मिल रही है। अभिषेक बनर्जी आज के समय के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक हैं।
Also read: ‘स्त्री 2’ में सरकटा ढा रहा कहर ,सिनेमाघरों में फिल्म मचा रही है गदर: Stree 2 Review
अभिनेता ने ‘स्त्री 2’ और ‘वेदा’ में बिल्कुल अलग-अलग किरदार निभाए हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में, अभिषेक बनर्जी ने भेड़िया के सेट से एक मज़ेदार किस्से को याद किया। अभिनेता ने कहा, शूटिंग के बीच में, वरुण धवन ने मुझसे मेरी सेलेब्रिटी क्रश के बारे में पूछा, और मैंने तुरंत बताया कि मुझे कियारा आडवाणी पसंद हैं। अभिनेता ने यह कहते हुए निष्कर्ष निकाला, “वरुण धवन ने उसी समय कियारा को फोन किया और कॉल पर उनसे सारी बातें शेयर कीं।” अचानक हुए इस कॉल ने अभिषेक को चौंका दिया और हैरान भी कर दिया। जबकि कियारा की क्रश अपडेट पर प्रतिक्रिया अभी भी एक रहस्य है, इस दिलचस्प कहानी ने हम सभी को ज़ोर से हंसाया।
थिएटर्स में स्त्री-2 का धमाल
बात करें स्त्री 2 की सफलता कि तो इन दिनों थिएटर्स में इसकी धूम है। 7 दिनों के अंदर फिल्म 400 करोड़ के करीब पहुंच गयी है। फिल्म के सभी किरदार अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं। हॉरर सीन के बीच कॉमेडी का तड़का दर्शकों को खूब लुभा रहा है। उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म आने वाले दिनों में और कमाई कर सकती है।
