पेरेंट्स की 50वीं सालगिरह मनाएं इस अनोखे अंदाज में
अगर आपके पेरेंट्स की भी शादी की 50वीं सालगिरह नजदीक है और आपको बिल्कुल समझ नहीं आ रहा है कि इस दिन को खास बनाने के लिए आप क्या करें तो यहाँ हम आपको बता रहे हैं शादी की 50वीं सालगिरह को स्पेशल बनाने के कुछ खास तरीकेI
Anniversary Celebration: शादी की सालगिरह का दिन हर किसी के लिए एक बहुत ही खास दिन होता हैI इस दिन को यादगार बनाने के लिए हम सब हमेशा कुछ ना कुछ अलग करते हैंI कभी डेट पर जाते हैं तो कभी पार्टनर को सरप्राइज गिफ्ट देते हैंI लेकिन क्या आप अपने पेरेंट्स की शादी की सालगिरह भी इसी तरह से मनाते हैं? नहीं ना, तो क्यों ना पेरेंट्स की सालगिरह को भी इसी तरह से खास अंदाज में मनाया जाएI
जी हाँ, जब बात शादी की 50वीं सालगिरह की हो, तो यह मौका और भी ज्यादा खास और सबसे अलग हो जाता हैI अगर आपके पेरेंट्स की भी शादी की 50वीं सालगिरह नजदीक है और आपको बिल्कुल समझ नहीं आ रहा है कि इस दिन को खास बनाने के लिए आप क्या करें, या आपने अभी तक इसी कोई भी प्लानिंग नहीं की है, तो बिल्कुल भी परेशान मत होइए क्योंकि यहाँ हम आपको बता रहे हैं शादी की 50वीं सालगिरह को स्पेशल बनाने के कुछ खास तरीकेI
घर पर रखें स्पेशल पार्टी

पेरेंट्स के लिए शादी की 50वीं सालगिरह खास बनाने के लिए आप घर पर एक अच्छी सी पार्टी रखेंI कोशिश करें इस पार्टी को एक थीम का रूप दें और पेरेंट्स के नाम के अनुसार पार्टी के लिए एक हैशटैग भी तैयार करेंI इस हैशटैग और थीम के अनुसार ही सभी चीजों को रखें जैसे डेकोरेशन, ड्रेस कोड व खानाI इस पार्टी में सभी रिश्तेदारों और माता-पिता के खास दोस्तों को जरूर बुलाएँI उनके खास दोस्त ही महफ़िल में चार चाँद लगाने का काम करेंगेI
पेरेंट्स के लिए वेकेशन प्लान करें

आप अपने माता-पिता के लिए वेकेशन प्लान कर सकते हैं, जहाँ वे एकदूसरे के साथ घूम कर खूबसूरत समय बिता सकें और एकदूसरे के साथ सालगिरह को खास बना सकेंI उनके लिए वेकेशन प्लान करते हमेशा ध्यान रखें कि ऐसी जगह का चुनाव करें जहाँ वे आराम से जा सकेंI जहाँ उन्हें भाषा की कोई दिक्कत ना आए, साथ ही वहां उन्हें इस उम्र में घूमने में कोई तकलीफ ना होI आज कल कई ऐसे ट्रेवल्स एजेंसी भी आ गए हैं जो सीनियर सिटीजन के लिए टूर पैकेज की सुविधा प्रदान करते हैंI आप वेकेशन प्लान करने के लिए इन ट्रेवल्स एजेंसी का भी उपयोग कर सकते हैंI इससे आपको ये फायदा होगा कि आपके पेरेंट्स सुरक्षित तरीके से घूम पायेंगे और अपने ही तरह के लोगों के साथ एन्जॉय भी कर पाएंगे, और आपको भी टेंशन नहीं होगी कि पता नहीं कैसे सब कुछ मैनेज कर रहे होंगेI
शादी के पलों को फिर से क्रिएट करें

अपने पेरेंट्स की सालगिरह को खास बनाने के लिए फिर से उनकी शादी करवाएंI सालगिरह मनाने का आजकल ये तरीका काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा हैI आप भी अपने पेरेंट्स के लिए ये खूबसूरत प्लान बना सकते हैंI इसके लिए वैसी ही तैयारी करें जैसे एक नए कपल की शादी की तैयारी की जाती हैI उनके लिए संगीत, मेहँदी और शादी का प्रोग्राम रखेंI इससे आप सभी परिवारवालों को एक साथ समय बिताने को मिलेगा और आप अपने पेरेंट्स का ये खास दिन यादगार भी बना पायेंगेI
डिनर टेबल बुक करें

50वीं सालगिरह है तो सेलिब्रेशन का तरीका भी खास होना चाहिएI आप इस दिन के लिए अपने पेरेंट्स के लिए डिनर टेबल बुक कर सकते हैं जहाँ जाकर वे एकदूसरे के साथ खूबसूरत समय बिता कर स्वादिष्ट खानों का लुफ्त उठा सकते हैंI यह डिनर उनके लिए बहुत खास होगा, क्योंकि परिवार व जिम्मेदारियों के कारण उन्हें कभी इस तरह से एकदूसरे के साथ समय बिताने का मौका नहीं मिला होगाI
गेम्स से चेक करें अंडरस्टैंडिंग

पेरेंट्स की शादी की सालगिरह खास बनाने के लिए आप उनके लिए गेम प्लान कर सकते हैं, जिसमें आप उनसे एकदूसरे से जुड़ें सवाल पूछ सकते हैंI इस गेम से उनकी अंडरस्टैंडिंग पता चलेगी और वे खूब एन्जॉय भी करेंगेI
पेरेंट्स के लिए खास स्पीच तैयार करें

अपने पेरेंट्स की शादी की सालगिरह को खास बनाने के लिए आप उनके लिए एक स्पीच तैयार करेंI जिसमें उनके रिश्ते के बारे में बताएं, कैसे उनके इस रिश्ते से आपको मोटिवेशन मिलता है और कैसे बाकि लोगों को भी उनके रिश्ते से सीखना चाहिएI
मेहमानों को दें रिटर्न गिफ्ट्स

सेलिब्रेशन खास बनाने के लिए शादी में आए मेहमानों के लिए रिटर्न गिफ्ट्स की भी व्यवस्था करेंI ये बिलकुल भी जरूरी नहीं है कि आप महंगे उपहार ही रखें, आप इसके लिए बजट तय कर लें और अपने बजट के अनुसार ही सबके लिए गिफ्ट खरीदें, ताकि शादी में आए मेहमानों को भी ये सेलिब्रेशन हमेशा याद रहेI
पुराने फोटो से तैयार करें वीडियो

सालगिरह सेलिब्रेशन को खास बनाने के लिए आपके पास पेरेंट्स की जितनी भी फोटो हो, उससे एक वीडियो क्लिपिंग तैयार करेंI इस वीडियो के अंत में परिवार के सदस्यों का बधाई संदेश भी इसमें जोड़ेंI इस वीडियो क्लिपिंग को सेलिब्रेशन के मौके पर मेहमानों के सामने दिखाएँ और अपने पेरेंट्स को खूबसूरत सा सरप्राइज देकर खुश करेंI
फोटो केक से बनाएं इस दिन को स्पेशल

सालगिरह पर तो आपके पेरेंट्स हमेशा ही केक कट करते होंगे लेकिन क्यों ना उनकी 50वीं सालगिरह पर केक भी कुछ स्पेशल होI आप सालगिरह के इस दिन को खास बनाने के लिए फोटो केक तैयार करवाएंI जब पेरेंट्स केक के ऊपर अपनी प्यारी सी तस्वीर देखेंगे तो वह पल उनके लिए हमेशा के लिए यादगार बन जाएगाI
डांस तैयार करें

आप इस दिन को खास बनाने के लिए एक ग्रुप डांस तैयार करेंI जिसमें परिवार के हर सदस्य को शामिल करेंI आप चाहें तो पेरेंट्स के लिए एक थैंक्यू नोट भी तैयार कर सकते हैं, जिसमें आप बता सकते हैं वे आपके लिए कितने खास हैं और उन्होंने हमेशा किस तरह से आप सभी का ध्यान रखा हैI
चैरिटी से बनाएं इस दिन को बहुत खास

आप चैरिटी कर सालगिरह को एक साधारण तरीके से मना सकते हैंI इसके लिए आप जरूरतमंद लोगों को खाना खिला सकते हैं, बच्चों को पढ़ाई की चीजें डोनेट कर सकते हैं या उनकी जरूरत की चीज़े भी उन्हें दे सकते हैंI
