Akshay Kumar-Ritesh Yadav's 'roast' on Farah Khan
Akshay Kumar-Ritesh Yadav's 'roast' on Farah Khan

Overview: अक्षय-रितेश का फराह खान पर 'रोस्ट

अक्षय कुमार और रितेश देशमुख ने गेम शो 'व्हील ऑफ फॉर्च्यून' के प्रोमो में फराह खान के कुकिंग व्लॉग्स का मजाक उड़ाते हुए कहा कि वह "लोगों के घर जाकर पैसे कमा रही हैं और लोगों को पका रही हैं।" फराह ने मजेदार अंदाज में उन्हें "कमीनों" कहकर सोशल मीडिया पर जवाब दिया।

Akshay Jokes on Farah Khan: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार और कॉमेडी किंग रितेश देशमुख अपनी गजब की कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में इस जोड़ी ने मशहूर फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान के वायरल यूट्यूब व्लॉग्स (YouTube Vlogs) का जमकर मजाक उड़ाया, जिस पर फराह ने भी अपने चिर-परिचित मजाकिया अंदाज में जवाब दिया है। यह सारा वाक्या अक्षय कुमार के आगामी रियलिटी गेम शो ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ (Wheel of Fortune) के प्रोमो के दौरान हुआ। शो के प्रीमियर एपिसोड में अक्षय के करीबी दोस्त रितेश देशमुख और फराह खान के भाई साजिद खान मेहमान बनकर पहुँचे थे।

साजिद का अस्पताल बिल और अक्षय का पंच

प्रोमो में देखा जा सकता है कि साजिद खान व्हीलचेयर पर एंट्री करते हैं और मजाक में बताते हैं कि हाल ही में उनके पैर की सर्जरी हुई है, जिसका बिल ₹18 लाख (प्लस GST) आया है। अक्षय ने तुरंत चुटकी लेते हुए कहा, “मैं चाहता हूँ कि तुम यहाँ से कम से कम ₹20 लाख जीतो ताकि अपने बिल भर सको।” साजिद ने भी हंसते हुए कहा कि अगर वह नहीं जीते तो अस्पताल वाले उन्हें फिल्म सिटी के बाहर ही पकड़ लेंगे।

“लोगों के घर जा-जाकर कमा रही है पैसे”

Akshay Kumar-Ritesh 'Roast' on Farah Khan
Akshay Kumar-Ritesh ‘roast’ on Farah Khan

बातों-बातों में अक्षय और रितेश ने फराह खान के यूट्यूब चैनल को निशाना बनाया, जहाँ फराह अक्सर सेलेब्रिटीज के घर जाकर उनके साथ खाना बनाती हैं। अक्षय ने कहा: “मुझे पता है साजिद, तेरे पास एक ऐसी बहन भी है जो आजकल बहुत पैसे कमा रही है।” रितेश देशमुख ने मजे लेते हुए जोड़ा, “हाँ, वह लोगों के घर जा-जाकर पैसे कमा रही है।” “खाना पका-पका कर!” जिस पर रितेश ने फाइनल पंच मारा— “वह खाना भी पका रही है और लोगों का दिमाग भी पका रही है!”

फराह खान का मजेदार पलटवार

जब यह प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो फराह खान ने इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया। फराह ने अक्षय, रितेश और साजिद को टैग करते हुए लिखा— “मेरे पास तुम सबके लिए सिर्फ एक शब्द है… ‘कमीनों’ (Kameeenonnn)!” फराह का यह जवाब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, जो उनके और अक्षय-रितेश के बीच की गहरी दोस्ती और उनके कूल अंदाज को दर्शाता है।

यूट्यूब से फिल्मों से ज्यादा कमाई

हाल ही में एक पॉडकास्ट में फराह खान ने खुलासा किया था कि वह पिछले डेढ़ साल में अपनी व्लॉगिंग (Vlogging) से उतनी कमाई कर चुकी हैं, जितनी उन्होंने अपने पूरे फिल्म करियर में नहीं की। उन्होंने बताया कि उनकी इस कमाई से उनके कुक ‘दिलीप’ का सारा कर्ज भी खत्म हो गया है।

‘हाउसफुल 5’ में फिर दिखेगा जलवा

अक्षय, रितेश और साजिद की यह बॉन्डिंग केवल टीवी शो तक सीमित नहीं है। फैंस इस तिकड़ी को जल्द ही बड़े पर्दे पर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में भी देखेंगे। अक्षय का नया गेम शो ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ 27 जनवरी 2026 से शुरू होने जा रहा है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...