Geeta Gandbhir speaks into a microphone during a film discussion at a public event.
Geeta Gandbhir is a director, producer, and editor

Summary: भारतीय मूल की गीता गांधबीर ने ऑस्कर में मचाया धमाल, दो कैटेगरी में नामांकन

भारतीय मूल की अमेरिकी फिल्ममेकर गीता गंधभीर ने एक ही साल में दो अलग-अलग श्रेणियों में ऑस्कर नॉमिनेशन हासिल कर डॉक्यूमेंट्री सिनेमा में अपनी वैश्विक पहचान मजबूत की है।

Geeta Gandbhir: भारतीय मूल की अमेरिकी फिल्ममेकर गीता गांधबीर इस साल ऑस्कर सीज़न की सबसे चर्चित डॉक्यूमेंट्री फिल्मकारों में शामिल हो गई हैं। एक ही साल में दो अलग-अलग श्रेणियों में अकादमी अवॉर्ड नामांकन हासिल करना अपने-आप में दुर्लभ उपलब्धि मानी जाती है। 22 जनवरी 2026 को घोषित ऑस्कर नॉमिनेशन में गंभीर को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म और बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म दोनों कैटेगरी में जगह मिली, जिससे उनका नाम अंतरराष्ट्रीय सिनेमा जगत में मजबूती से स्थापित हो गया।

सामाजिक मुद्दों को केंद्र में रखने वाली फिल्मकार

गीता गांधबीर एक ऐसी निर्देशक, निर्माता और संपादक हैं, जिनका काम सामाजिक न्याय, सत्ता संरचना और सिस्टम की खामियों को उजागर करता है। उनकी डॉक्यूमेंट्रीज़ केवल घटनाओं को नहीं दिखातीं, बल्कि उनके पीछे छिपे मानवीय पहलुओं को गहराई से सामने लाती हैं। यही वजह है कि उनकी फिल्मों को भावनात्मक गहराई और पत्रकारिता-सरीखी सटीकता के लिए जाना जाता है।
ऑस्कर के लिए नामांकित उनकी दोनों फिल्मों ‘The Neighbour’ और ‘The Devil Is Busy’ में सामाजिक टकराव, हिंसा, नस्लीय असमानता और नागरिक अधिकार जैसे संवेदनशील मुद्दों को बेबाकी से उठाया गया है।

शुरुआती जीवन और शिक्षा

गीता गांधबीर का जन्म अमेरिका के बोस्टन, मैसाचुसेट्स में हुआ। उनके माता-पिता भारत से अमेरिका प्रवास कर गए थे। बहुसांस्कृतिक माहौल में पली-बढ़ीं गांधबीर ने कम उम्र में ही कला और विज़ुअल स्टोरीटेलिंग में रुचि विकसित कर ली थी।
उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से विज़ुअल आर्ट्स की पढ़ाई की, जहां उनका फोकस एनिमेशन और विज़ुअल नैरेटिव पर रहा। पढ़ाई के दौरान ही यह साफ हो गया था कि वे सिनेमा को केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि सामाजिक बदलाव के माध्यम के रूप में देखती हैं।

फिल्ममेकिंग में कैसे हुई डॉक्यूमेंट्री

सिनेमा में पहचान से पहले गांधबीर ने कथा-आधारित फिल्मों और बैकएंड प्रोडक्शन में भी काम किया। इस दौरान उन्हें मशहूर फिल्मकारों जैसे स्पाइक ली और सैम पोलार्ड के साथ काम करने का अवसर मिला। इन अनुभवों ने उनके डॉक्यूमेंट्री स्टाइल को आकार देने में अहम भूमिका निभाई।
धीरे-धीरे उन्होंने फिक्शन से हटकर नॉन-फिक्शन स्टोरीटेलिंग की ओर रुख किया और जमीनी सच्चाइयों को कैमरे के जरिए सामने लाने लगीं।

Geeta Gandbhir stands beside a red curtain, gesturing thoughtfully, wearing a patterned dress.
Gandbhir was born in Boston, Massachusetts, to Indian parent

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर में नामांकन

The Perfect Neighbour को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर नॉमिनेशन मिला है। यह फिल्म 2023 में फ्लोरिडा के ओकाला शहर में हुई अजीक ओवेन्स की गोली मारकर हत्या की घटना पर आधारित है।

शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री में दूसरी पहचान

गीता गांधबीर को दूसरा ऑस्कर नॉमिनेशन The Devil Is Busy के लिए मिला है, जिसे उन्होंने क्रिस्टालिन हैम्पटन के साथ सह-निर्देशित किया है।

किस तरह की फिल्मकार हैं गीता गांधबीर?

गीता गंधभीर उन डॉक्यूमेंट्री फिल्मकारों में हैं, जो कठिन सच्चाइयों से बचती नहीं हैं। उनकी फिल्मों की खासियत है राष्ट्रीय मुद्दों से जुड़ी व्यक्तिगत कहानियां जो आम ज़िंदगी को प्रभावित करते हैं। उनकी स्टोरीटेलिंग राजनीतिक रूप से सजग होने के बावजूद इंसानी संदनाओं से जुड़ी रहती है।

ऑस्कर 2026 में मिला ऐतिहासिक मौका

15 मार्च 2026 को हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में होने वाले 98वें अकादमी अवॉर्ड्स में गीता गंधभीर दोनों डॉक्यूमेंट्री श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करेंगी। एक ही साल में दो ऑस्कर नॉमिनेशन उन्हें इस अवॉर्ड सीज़न की सबसे प्रभावशाली डॉक्यूमेंट्री आवाज़ों में शामिल करता है।

 

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...