Oscar Winner List 2024: देश के सबसे प्रतिष्ठित अकादमी अवार्ड ऑस्कर 2024 का आयोजन 10 मार्च को लॉस एंजेलिस के डॉल्बी में किया गया। भारतीय समय अनुसार 11 मार्च सुबह 4:00 बजे इसका प्रसारण डिज्नी+ हॉटस्टार पर हुआ। एक बार फिर ऑस्कर जीतने का सपना लिए कहीं कलाकारी यहां पर मौजूद थे। चलिए विजेताओं के बारे में जानते हैं।
Also read: करण जौहर, जूनियर एनटीआर और राम चरण बनेंगे ऑस्कर के मेम्बर्स: New Academy Members 2023
Oscars 2024 की हुई घोषणा
सिलियन बने बेस्ट एक्टर– सिलियन मर्फी को ओपेनहाइमर में निभाई गई अपनी भूमिका के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया।
ओपेनहाइमर बेस्ट मूवी– ओपेनहाइमर इस अकादमी अवार्ड की बेस्ट मूवी रही।
बेस्ट डायरेक्टर– क्रिस्टोफर नोलन को फिल्म ओपेनहाइमर के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड दिया गया।
बेस्ट एडिटिंग– ओपेनहाइमर सर्वश्रेष्ठ छायांकन वाली फिल्म बनी।
एम्मा बनी बेस्ट लीड एक्ट्रेस– एम्मा स्टोन को पुअर थिंग्स में निभाई गई अपनी भूमिका के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया।
दिए गए ये अवार्ड्स
रॉबर्ट डाउनी जूनियर फिल्म ओपेनहाइमर में सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे। जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल का अवार्ड दिया गया।
डेविन जॉय रैंडोल्फ को द होल्डओवर्स में निभाए किरदार के लिए बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल के लिए चुना गया।
“द जोन ऑफ इंटरेस्ट ने सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म के साथ बेस्ट साउंड कैटेगरी अवार्ड भी अपने नाम किया।
वॉर इज ओवर, बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म रही।
“द बॉय एंड द हेरॉन” बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म रही।
“द लास्ट रिपेयर शॉप” बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म रही।
” 20 डेज इन मारियुपोल बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म साबित हुई।
“पुअर थिंग्स” ने बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का अवार्ड अपने नाम किया।
बिना कपड़ों के पहुंचे जॉन सीना
ऑस्कर अवार्ड में सबसे ज्यादा चर्चा भले ही फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ को मिली हो लेकिन उससे ज्यादा डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर जॉन सीना चर्चा में आ गए हैं। दरअसल वह इस अवार्ड सेरेमनी में बेस्ट कॉस्ट्यूम का अवार्ड प्रेजेंट करने पहुंचे थे। लेकिन जब वह स्टेज पर पहुंचे तो उनके बदन पर एक भी कपड़ा नहीं था और यह देखकर वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया। जॉन सीना की जो तस्वीर और वीडियो सामने आई है उसमें उन्हें नॉमिनेशन के लिफाफे से खुद को ढकते हुए स्टेज पर आते हुए और अवार्ड प्रेजेंट करते हुए देखा जा रहा है। अवार्ड प्रेजेंट करने के बाद होस्ट ने उन्हें पर्दा दिया और इसके बाद वह विनर के पीछे खड़े दिखाई दे रहे हैं। उनका ये अवतार सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।
