New Academy Members 2023: इस बार ऑस्कर में भारतीय फिल्मों की उपलब्धि ने पूरे देश में गर्व का माहौल बना दिया था। एक बार फिर ऑस्कर से भारतीय कलाकारों के लिए खुशखबरी आई है। मनोरंजन की दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित संस्था द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज ने भारत के मनोरंजन जगत से जुड़े कई मशहूर हस्तियों को ऑफिसियल मेंबर बनाने के लिए निमंत्रण भेजा है। जिसमें बॉलीवुड के करण जौहर और ऑस्कर अवॉर्ड में अपनी छाप छोड़ चुके राम चरण और जूनियर एनटीआर का नाम शामिल है। इनके अलावा भी कई बड़े डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, म्यूजिक डायरेक्टर्स के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं।
भारतीय सिनेमाजगत की ऑस्कर में बढ़ी पहुंच
द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज की तरफ से इस साल नए सदस्यों को आमंत्रित करने के भारतीय सिनेमाजगत से कई कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। इस साल भारतीस फिल्मों के ऑस्कर में अपनी जीत दर्ज करने के बाद सेलिब्रिटीज के लिए ये मौका उनके लिए बेहद खास है। आपको बता दें कि एकेडमी के सदस्यों में शामिल करने के लिए भारत से मनोरंजन जगत के अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सेलिब्रिटीज को निमंत्रण मिला है। जिसमें करण जौहर, जूनियार एनटीआर, राम चरण कलाकारों के साथ कई और दिग्गज भी शामिल हैं। इन सेलिब्रिटीज को अलग अलग कैटेगरी में सदस्यता के लिए निमंत्रण मिला है।
भारतीय सेलेब्रिटीज को इन कैटेगरी के लिए मिला है ऑफिशियल मेंबर बनने का आमंत्रण
- एक्टर : राम चरण, जूनियर NTR,
- प्रोड्यूसर : करण जौहर
- डायरेक्टर : मणिरत्नम, चैतन्य ताम्हाणे
- म्यूजिक डायरेक्टर : एमएम कीरावणी, चंद्र बोस
- कास्टिंग डायरेक्टर : केके सेंथिल कुमार
- डॉक्यूमेंट्री मेकर : शौनक सेन
इनके अलावा इन भारतीयों को भी ऑफिशियल मेंबर बनने के लिए इनवाइट किया गया है। जिनमें नेटफ्लिक्स की बेला बजरिया, सिनेमेटोग्राफर एंड्रीज पारेख, म्यूजिक कंपोजर रफीक भाटिया, रेड सी फिल्म की एग्जीक्यूटिव शिवानी पंड्या मल्होत्रा, गिरीश बालाकृष्णनन प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी, विजुअल इफेक्ट्स से हरीश हिंगोरानी, पीसी सनाथ, शिवानी रावत एग्जीक्यूटिव शिवहंस पिक्चर्स, प्रोडक्शन एंड टेक्नोलॉजी से क्रांति शर्मा का नाम शामिल है।
अब ये सदस्य ऑस्कर के लिए कर पाएंगे वोट
ऑस्कर में शमिल होने वाली फिल्मों और अलग अलग कैटेगरी के लिए सिर्फ एकैडमी के सदस्य ही वोट कर सकते हैं। ऑस्कर में जीत दर्ज करने के लिए इन सदस्यों के वोट की जरूरत पड़ती है। ऐसे में एकेडमी के सदस्यों में शामिल होने वाले भारतीय सेलिब्रिटीज अब ऑस्कर में जाने वाली फिल्म या कलाकारों के लिए वोट कर सकते हैं। क्या पता इस कदम से भारत के हिस्से ज्यादा ऑस्कर आ सकें।
पहले भी इन भारतीय कलाकारों को एकेडमी ने ऑस्कर के सदस्यों में किया है शामिल
आपको बता दें कि पहले भी कई भारतीय कलाकारों को एकडमी के सदस्यों में शामिल किया गया है। साल 2022 में काजोल और साउथ के स्टार सूर्या, डायरेक्टर रीमा कागती के साथ कुछ अन्य सेलिबिटीज को भी एकेडमी की तरु से निमंत्रित किया गया था। वहीं बॉलीवुड के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान, म्यूजिक डायरेक्टर ए आर रहमान और अली फजल जैसे कई सेलिब्रिटीज एकडमी के सदस्यों में शामिल हो चुके हैं।
