इन सेलिब्रिटीज ने अपनी शादी में किए कुछ अलग रिवाज: Celebrity Different Wedding
Celebrity Different Wedding

Celebrity Different Wedding: सेलिब्रिटीज की पर्सनल लाइफ से जुड़ी हर छोटी बड़ी बात उनके फैंस के लिए मायने रखती है। वो अपनी जिंदगी में क्‍या करते हैं और कैसे करते हैं ये जानने की ललक फैंस में रहती है। जिसमें अगर बात हो शादी की तो हर कोई सेलिब्रिटीज की शादी और उसमें होने वाले तामझाम के बारे में जानना चाहता है। डेस्टिनेशन वेडिंग से लेकर शादी को किसी बड़े इवेंट की तरह सेलि‍ब्रेट करना सेलिब्रिटीज के लिए आम बात है। मगर बात तब और भी दिलचस्‍प हो जाती है जब ये सेलिब्रिटीज अपनी शादी में पुराने रिवाजों के साथ कुछ अलग रिवाज अपना उदाहरण पेश करते हैं। कई सेलिब्रिटीज ने शादी में सदियों से चले आ रहे रिवाजों को अपनी तरह पूरा किया। भले ही उन्‍हें इस बात के लिए ट्रोल किया गया हो। लेकिन उनका मानना है कि उनकी जिंदगी से जुड़े फैसले लेने का हक सिर्फ उन्‍हें है। ऐसे में वे जो रिवाज करना चाहें कर सकते हैं। फिर चाहे शादी में दुल्‍हन से सिंदूर अपनी मांग में भी सिंदूर लगवाना हो। आइए आपको बताते हैं उन सेलिब्रिटीज के बारे में जिन्‍होंने अपनी शादी में रस्‍मों को अपने अंदाज में पूरा किया।

दिया मिर्जा—वैभव

दिया मिर्जा बॉलीवुड की उन सेलिब्रिठीज में से हैं जो समाज के प्रति भी जागरूक हैं। उन्‍होंने बिग फैट वेडिंग की जगह सिंपल शादी करना चुना यही नहीं उन्‍होंने शादी में किसी भी तरह की प्‍लास्टिक वेस्‍ट को दूर रखने का प्रयास करते हुए बायो डिग्रेडेबल मैटीरियल्‍स का इस्‍तेमाल किया। दिया की शादी की सबसे खास थी रस्‍में पूरी करने वाले पंडित। दिया की शादी में महिला पंडित ने सभी रस्‍मों को पूरा कराया। ऐसा बहुत कम ही देखा गया है कि कोई महिला शादी की रस्‍में करवाएं । यही नहीं दिया की शादी में कन्‍यादान और विदाई की रस्‍में नहीं की गई थीं। क्‍योंकि कन्‍यादान का अर्थ कन्‍या को दान करना और विदाई का मतलब लड़की अपने घर से हमेशा के लिए विदा होकर ससुराल और वहां के रिश्‍तों से जुड़ रही है जो दिया को पसंद नहीं आया। वे अपने घर से जुड़े रहकर नए रिश्‍तों को निभाने की सोच रखती हैं।

राजकुमार राव-पत्रलेखा

बॉलीवुड का एक और कपल अपनी शादी की रस्‍मों की वजह से चर्चा में रहा। राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी की सादगी के साथ अनोखी रस्म ने भी लोगों का ध्‍यान खींचा। लम्‍बे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे राजकुमार और पत्रलेखा की शादी में बराबरी का दर्जा देने की कवायद देखने को मिली। राजकुमार ने पत्रलेखा की मांग में सिंदूर भरने के बाद उनसे अपनी मांग में भी सिंदूर लगवाया। भले ही ये थोडा अजीब था लेकिन राजकुमार अपनी बीवी के नाम का सिंदूर लगाने वाले शायद पहले पुरूष होंगे।

रणबीर-आलिया

बॉलीवुड में इस कपल ने बड़ी ही सादगी से अपने घर में ही शादी की रस्‍में कर सबको एक अलग ही मैसेज दिया। जहां हम अपनी जिंदगी से जुड़े सभी कामों का निर्णय लेते हैं। भला उस घर से बेहतर और कोई जगह हो सकती है अपने जीवन की नई शुरूआत करने के लिए। यही नहीं इस सिंपल शादी में आलिया ने हिंदू रिवाजों की सबसे अहम रस्‍म फेरों में भी बदलाव कर दिया। आलिया ने सात नहीं चार फेरे ही लिए। हालांकि इस बात पर उन्‍हें ट्रोल भी किया गया। लेकिन उनके पिता महेश भट्ट ने उनका समर्थन किया और कहा कि उसकी शादी है उसका जीवन है। वो जितने फेरे लेना चाहे ले उससे उसकी शादी में कोई फर्क नहीं पड़ता।

कैटरीना कैफ-विकी कौशल

कैटरीना और विकी कौशल की शादी के चर्चे काफी समय तक रहे। फिर वो चाहे वेन्‍यू हो या गेस्‍ट के लिए नो मोबाइल पॉलिसी और या फिर द्रोन से शादी शूट की बातें। लोग लम्‍बे समय तक उनकी शादी से जुड़ी बातें करते रहे। कटरीना की शादी में भी रस्‍मों में कुछ नयापन देखने को मिला। वैसे तो दुल्‍हन जब जाती है तो उसके भाई या घर के अन्‍य पुरूष फूलों की चादर लेकर चलते हैं। लेकिन कटरीना की शादी में ये रस्‍म उनकी बहनों ने की। यही नहीं विकी ने एक इंटरव्‍यू में ये भी बताया कि फोटो शूट की वजह से उनके जूता चुराई की रस्‍म के समय भी कटरीना ने अपनी बहनों को बिना गिफ्ट जूते वापस करने को कह दिया था।

शादी एक निजी फंक्‍शन होता है। फिर चाहे वो सेलिब्रिटी की हो या आम आदमी की। लेकिन इन सेलिबिटीज की अतरंग रस्‍में भले ही अटपटी लगती हो लेकिन इस फंक्‍शन में एक अलग मैसेज देने वाली भी कही जा सकती हैं। बराबरी के इस रिश्‍ते की शुरूआत एक दूसरे के संग रस्‍में अपने अंदाज में पूरी करने वाले ये सेलिब्रिटी अपने पार्टनर को पहले दिन से ही अपनी शर्तो पर जीने का मैसेज दे रहे हैं।