Modern Masters Trailer: एस.एस. राजामौली आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। आर.आर.आर के ऑस्कर जीतने के बाद पूरी दुनिया में उनके नजरिए को पहचान मिली है। वो नजरिया जो कहानियों को पर्दे पर कुछ ऐसे अंदाज लेकर आता है कि बस देखने वाले खो जाते हैं। ‘बाहुबली’ फिल्म के जरिए हिंदी और साउथ फिल्मों के बीच की दूरी कम करने वाले राजामौली के अंदाजे बयां की पूरी दुनिया कायल हो चुकी है। इस पर्दे के पीछे के जादूगर के फिल्मोग्राफी के हुनर की कहानी को उनके फैंस ने जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे। जी हां अप्लॉज एंटरटेनमेंट और फिल्म कम्पैनियन स्टूडियोज राजामौली के जीवन पर आधारित ‘मॉडर्न मास्टर्स: एस एस राजामौली’ डॉक्यूमेंट्री लेकर आ रहे हैं। इस डाक्यूमेंट्री में राजामौली के फिल्मी सफर के बारे में विस्तार से दिखाया जाएगा। आइए आपको बताते हैं कि कब और कहां पर इस डाक्यूमेंट्री को आप देख सकते हैं।
स्टूडेंट नं 1 से आर आर आर तक का सफर
बचपन से कहानियों के प्रति रूचि रखने वाले राजामौली आज इतने बडे कहानीकार बन चुके हैं कि पर्दे पर उनकी कहानियां जीवंत हो उठती हैं। शुरूआती दौर में राजामौली ने तेलगु टीवी सीरियल्स बनाए उसके बाद स्टूडेंट नं 1 में जुनियर एनटीआर के साथ बतौर निर्देशक डेब्यू किया। राजामौली की फिल्मों को भले ही पिछले कुछ सालों में अपार सफलता मिली। लेकिन उनकी फिल्मों में कहानी और सिनेमैटोग्राफी हमेशा से ही बेमिसाल रही है। स्टूडेंट नं 1 से निर्देशक बने निर्देशन के क्षेत्र में मास्टर बनने की कहानी भी बेमिसाल ही होगी। इस कहानी को डॉक्यूमेंट्री ‘मॉडर्न मास्टर्स: एस.एस.राजामौली’ में दिखाने को प्रयास किया जाएगा। राजामौली की इस डाक्यू सीरीज का ट्रेलर में जूनियर एनटीआर, रामचरण, प्रभास, करण जौहर और जेम्स कैमरून जैसी हस्तियां राजामौली के बारे में अपने अनुभव साझा करते नजर आ रहे हैं।
राजामौली के साथ काम करने के अनुभव के साथ उनकी बाहुबली, आर आर आर जैसी फिल्मों के निर्माण के कुछ दृश्य भी इस डॉक्यूमेंट्री में शामिल हैं। राजामौली कहानी को पर्दे पर अपने अंदाज में उतारने के लिए तब तक कोशिश करते और करवाते हैं तब तक कि उन्हें जो चाहिए वो मिल नहीं जाता। ट्रेलर में जुनियर एनटीआर उनके बारे में बात करते हुए कह रहे हैं कि शूटिंग के दौरान उनसे बहस करना बेकार है। जो उन्हें चाहिए वैसा करके उन्हें दे दो और वहां से हट जाओ यही बेहतर है। वहीं रामचरण कहते नजर आ रहे हैं कि वे जब उनके द्वारा फिल्माई गई फिल्म में खुद को देखते हैं तो लगता है जैसे वो कोई और है। करण जौहर राजामौली को एक लीजेंड निर्देशक के तौर पर देखते हैं। दर्शकों के मनोरंजन के लिए कहानियों को अलग अंदाज में पेश करने वाले राजामौली की इस जर्नी को देखना दर्शकों के लिए अच्छा अनुभव होगा।
कब और कहां होगी स्ट्रीम
राजामौली के सफर पर आधारित इस डॉक्यूमेंट्री को देखने के लिए आपको लम्बा इंतजार नहीं करना पडेगा। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर 2 अगस्त को स्ट्रीम होने वाली है। तो इस करिश्माई निर्देशक के सफर को करीब से जानने के लिए तैयार हो जाइए।
