सदी के महानयक अमिताभ बच्चन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, कंगना रनौत को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, संजय लीला भंसाली को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और ‘बजरंगी भाईजान’ को सर्वाधिक लोकप्रिय फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला है। साल 2015 की ब्लॉकबस्टर एसएस राजमौली की फिल्म ‘बाहुबली’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड दिया गया है।

 

अमिताभ बच्चन को ये सम्मान शूजित सिरकार की फिल्म ‘पीकू’ में उनके किरदार के लिए मिला है। इसके पहले भी अमिताभ को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का नेशनल अवॉर्ड फिल्म ‘अग्नीपथ’ (1990), ‘ब्लैक’ (2005) और ‘पा’ (2009) के लिए मिल चुका है।
कंगना राणावत को उनकी फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न’ में उनके किरदार दत्तो के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड मिला है। कंगना के लिए ये मौका और भी खास है क्योंकि साल 2014 में आई उनकी फिल्म ‘क्वीन’ के लिए भी उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड मिला था। इसके पहले उन्हें मधुर भंडारकर की फिल्म ‘फैशन’ (2008) के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का अवॉर्ड मिल चुका है।

 

 

संजय लीला भंसाली को फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का नेशनल अवॉर्ड मिला है। इस फिल्म को संजय अपना ड्रीम प्रोजेक्ट मानते आए हैं और उनके अनुसार वो इसे बनाने की कोशिश पिछले 12 साल से कर रहे थे। संजय को इसके पहले उनकी फिल्म ‘देवदास’ (2003) और ‘ब्लैक’ (2005) के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और ‘मैरीकॉम’ (2014) जैसी फिल्म बनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्माता का अवॉर्ड मिला था।

 

अवॉर्ड समारोह का आयोजन 3 मई 2016 को आयोजित किया जाएगा।