National Award 2023: नेशनल अवॉर्ड फिल्मों और फिल्म जगत के लोगों के लिए सबसे अहम अवॉर्ड है। इस अवॉर्ड को पाने का सपना हर कलाकार और फिल्मकार देखता है। इस साल 69वें नेशनल अवॉर्ड में कुछ अलग विषयों वाली फिल्मों को पर्दे पर उतारने वाले कलाकारों को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। हालांकि आपको बता दें कि ये अवॉर्ड साल 2021 के लिए दिया गया है। क्रूोंकि लॉकडाउन की वजह से नेशनल अवॉर्ड दो सालों तक नहीं दिया जा सका है। दस दौरान आई फिल्मों में जहां आम जनता ने अलग विषयों का ज्यादा पसंद किया वहीं सरकार ने भी नेशनल अवॉर्ड के लिए इस बात का ध्यान रखा। कलाकारों की अदाकारी ने इन कहानियों को पर्दे पर कुछ इस तरह से उतारा की वो लोगों के दिलों में छा गए। आलिया भट्ट (ग्ंगूबाई कठियावाडी), कृति सेनन(मिमी), अल्लू अर्जुन(पुष्पा) ने नेशनल अवॉर्ड की रेस में जीत दर्ज की है। वहीं वहीदा रहमान को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया है। आइए आपको इस साल नेशनल अवॉर्ड में जीत दर्ज कराने वालों के साथ साथ इस अवॉर्ड से जुडे कुछ रोचक तथ्य बताते हैं।
नेशनल अवॉर्ड में छाईं अलग कहानियां
पिछले कुछ दिनों में फिल्मों के जरिए सामाजिक मुद्दे और कुछ ऐसी कहानियों को पर्दे पर दिखाया जा रहा है जो दर्शकों पर अलग प्रभाव डालने में कामयाब रहती हैं। इस तरह की कई कहानियों को पसंद कर दर्शक बॉक्स आफिस पर सफलता हासिल करने में मदद करते हैं। पहले जहां इस तरह की फिल्में पैरलल सिनेमा या आर्ट फिल्मों की कैटेगरी में आती थीं। अब इन कहानियों ने मेन स्ट्रीम सिनेमा में जगह बना ली है। इन कहानियों की ही जीत है जो इस बार नेशनल अवॉर्ड में गंगूबाई कठियाडी, मिमी, सरदार उधम सिंह और रॉकेट्री: द नाम्बी इफेक्ट फिल्मों ने बाजी मारी है। वहीं लॉकडाउन के बाद सिनेमा पर सूनामी की तरह छाने वाली ‘पुष्पा’ में अल्लू अर्जुन की दमदार अदाकारी, लुक और डायलॉग्स ने नेशनल अवॉर्ड तक अपनी पहुंच बनाई। पंकज त्रिपाठी को मिमी के लिए बेस्ट सहायक कलाकार और पल्लवी जोशी को कश्मीर फाइल्स को नरगिस दत्त पुरस्कार मिला है।
इन कलाकारों ने जीते हैं अब तक सबसे ज्यादा नेशनल अवॉर्ड
आपको बता दें कि अब तक सबसे ज्यादा नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली कलाकार हैं बॉलीवुड की जाने मानी अदाकारा शबाना आजमी। उन्होंने पांच बार नेशनल अवॉर्ड जीता है। इसके बाद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने चार बार नेशनल अवॉर्ड जीता है। इसके बाद बारी आती है कुछ कलाकारों की जिन्होंने तीन बार अवॉर्ड जीता है। कंगना रानौत, अजय देवगन, कमल हासन और ममूटी को तीन बार नेशनल अवॉर्ड मिला है।
नेशनल अवॉर्ड में होती हैं ये कैटेगरी
नेशनल अवॉर्ड में विजेताओं का दो कैटेगरी में सम्मानित किया जाता है। पहली कैटेगरी है स्वर्ण कमल और दूसरी कैटेगरी है रजत कमल। स्वर्ण कमल विजेता को ज्यादा प्राइज मनी और रजत कमल विजेता को कम प्राइज मनी मिलती है।
स्वर्ण कमल विजेता को मिलने वाली प्राइज मनी
- दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड- लगभग 10 लाख रुपये
- बेस्ट फीचर फिल्म- लगभग 2.5 लाख रुपये
- बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म- लगभग 1.5 लाख रुपये
- इंदिरा गांधी अवॉर्ड- लगभग 1 लाख 25 हजार रुपये
रजत कमल विजेता को मिलने वाली प्राइज मनी
- नरगिस दत्त अवॉर्ड- लगभग 1.5 लाख रुपये
- सामाजिक मुद्दों पर बनी बेस्ट फिल्म- लगभग 1.5 लाख रुपये
- बेस्ट फिल्म- 1 लाख रुपये
- गैर फीचर फिल्म-लगभग 50 हजार से 75 हजार रुपये
- बेस्ट एक्ट्रेस- लगभग 50 हजार रुपय
- बेस्ट एक्टर- लगभग 50 हजार रुपये
