Yami Gautam: एंटरटनेमेंट इंडस्ट्री में अवॉर्ड को लेकर गु्प्स बंटे हैं एक ओर जहां कुछ सितारे इन अवॉर्ड्स सेरेमनी में शामिल होकर चार चांद लगाते हैं। वहीं कुछ सेलिब्रेटीज इन अवॉर्ड सेरेमनी में अपनी प्रजेंस नहीं दिखाते। इस कैटेगरी में यामी गौतम का नाम भी शामिल है। हालांकि पिछले कुछ सालों में अपने काम के जरिए वो एक एक्टर के तौर पर स्वयं को स्थापित करने में कामयाब रही हैं। लेकिन वो अक्सर अवॉर्ड सेरेमनी में नजर नहीं आती। इस बार सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी राय इस संदर्भ में खुलकर रखी है। ट्वीटर पर उन्होंने मौजूदा फिल्मी पुरस्कारों को फर्जी बताया है और कहा है कि यही कारण है कि उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसे अवॉर्ड पर कोई भरोसा नहीं है।
read also: आइए जानते हैं यामी गौतम का फिटनेस और डाइट रूटीन में क्या है खास : Yami Gautam Fitness
सिलियन मर्फी की तारीफ
दुनिया के सिनेमा के लिए प्रतिष्टत ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी रविवार को आयोजित की गई। इसमें अकादमी पुरस्कारों में ओपेनहाइमर के लिए एक्टर सिलियन मर्फी को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। उनके इस अवॉर्ड को जीतने पर यामी ने अपनी खुशी साझा की है। उन्होंने लिखा कि आज मैं एक असाधारण अभिनेता के लिए वास्तव में खुशी महसूस कर रही हूं जो जिसने धैर्य के साथ खड़े रहकर इस अवॉर्ड को हासिल किया है। उन्हें ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर अवॉर्ड मिलते देखना बहुत अच्छा लगा। इस अवॉर्ड ने यह साबित कर दिया कि अंत में आपका टैलेंट आपको सबसे ऊंचा कर देता है।
आर्टीकल 370 और यामी
यामी एक एक्टर के तौर पर बहुत बेहतरीन है। उनकी फिल्म आर्टीकल 370 सिनेमाघरों में कमाल कर रही है। इसमें यामी ने एक एक्टर के तौर पर अपना बेहतरीन दिया है। उनके अभिनय ने बता दिया कि एक नायिका फिल्म को अपने दम पर आगे ले जाने का माद्दा रखती है। यामी अपने प्रोजेक्ट को लेकर बहुत चूजी रहती हैं। वो कहती मैं अपनी चॉइस के साथ सहज हूं मेरे लिए इतना ही काफी है।
