टीवी पर फिर से देखने को मिलेगी भगवान राम की कहानी
टीवी पर पहले भी कई पौराणिक कहानियां प्रसारित हो चुकी हैं, जिन्हें दर्शकों से काफी सारा प्यार मिला हैI अब इस कड़ी में एक और सीरियल का नाम जुड़ने जा रहा है, वह है ‘श्रीमद रामायण’I
Shrimad Ramayan Launch: भगवान श्री राम की अमर गाथा हम कितनी भी बार सुन लें और पढ़ लें, लेकिन यह हर बार हमें नई सी ही लगती हैI एक बार फिर से प्रभु श्री राम की गाथा टेलीविजन पर लौट रही हैI वैसे तो टेलीविज़न पर पौराणिक कथाओं को हमेशा से ही दर्शकों के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता हैI टीवी पर पहले भी कई पौराणिक कहानियां प्रसारित हो चुकी हैं, जिन्हें दर्शकों से काफी सारा प्यार मिला हैI अब इस कड़ी में एक और सीरियल का नाम जुड़ने जा रहा है, वह है ‘श्रीमद रामायण’I
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगी ‘श्रीमद रामायण’
एक बार फिर से प्रभु श्री राम की कथा को उनके सबसे सच्चे और शुद्ध रूप में जीवंत करने की कोशिश की जा रही हैI जी हाँ, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन अपने प्यारे दर्शकों के लिए ‘श्रीमद रामायण’ प्रस्तुत कर रहा है, जिसका प्रीमियर 1 जनवरी, 2024 को किया जाएगाI यह शो हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे दर्शकों को देखने के लिए मिलेगाI यह पौराणिक गाथा भारतीय परिवारों को एक प्राचीन आध्यात्मिक युग में ले जाने का वादा करती है, जो संपूर्ण मूल्यों और जीवन की सीख पर प्रकाश डालती है, जो आज के समय में भी प्रासंगिक हैंI
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ये बताया है कि भगवान श्री राम का किरदार कौन एक्टर निभा रहे हैं, और यह शो टीवी पर कब से शुरू होगाI प्रोमो शेयर करने के साथ ही मेकर्स ने यह लिखा है कि “पधार रहे हैं अपने भक्तों से मिलने, मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री रामI देखिये ‘श्रीमद रामायण’ 1 जनवरी 2024 से, सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे” सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन परI”
सुजय रेऊ नज़र आएंगे प्रभु श्री राम की भूमिका में

सिया के राम, तंत्र और राम मिलाए जोड़ी जैसे पॉपुलर शोज में काम कर चुके एक्टर सुजय रेऊ पूजनीय देवता प्रभु श्री राम की भूमिका निभा रहे हैंI अपने जीवन की सबसे महत्वपूर्ण और चैलेंजिग भूमिका निभाने के बारे में बोलते हुए, सुजय रेऊ कहते हैं कि “श्रीमद रामायण’ में भगवान प्रभु श्री राम की भूमिका निभाना मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं हैI मैं यह अवसर पाकर बहुत ही ज्यादा सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रहा हूंI ऐसे अत्यधिक पूजे जाने वाले देवता का किरदार निभाना सिर्फ एक भूमिका नहीं है, यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी और अभूतपूर्व आध्यात्मिक यात्रा है, जिसे मैं अच्छी तरह से निभाने की पूरी कोशिश कर रहा हूँI भगवान प्रभु श्री राम की कथा ने हमेशा से ही मेरे दिल में एक खास जगह बनाई है, और उनकी यात्रा को जीवंत करने का यह मौका मेरे लिए बहुत खास हैI
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर ‘श्रीमद रामायण’ 1 जनवरी, 2024 को लॉन्च होने वाला हैI जरूर देखिए ‘श्रीमद रामायण’, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर, हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजेI
