जानिए यामी गौतम को उनकी माँ ने प्रेग्नेंसी पर क्या सलाह दी?: Yami Gautam Pregnancy Advice
Yami Gautam Pregnancy Advice

Yami Gautam Pregnancy Advice: यामी गौतम बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं। जिन्होंने अपनी ऐक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। अपनी प्रोफेशनल लाइफ में यामी अपनी आने वाली फिल्म आर्टिकल 370 की रिलीज की तैयारी कर रही हैं। पर्सनल लाइफ की बात करें तो यामी ,आदित्य धर की पत्नी है, दोनों अपनी जिंदगी को खुशी-खुशी जी रहे है, अब जल्दी ही दोनों पेरेंट्स बनने वाले है। यामी साढ़े पांच महीने की प्रेगनेंट हैं और उन्होंने हाल ही में बताया कि उनकी प्रेग्नेंसी के बारे में जानने के बाद उनकी मां ने उन्हें कुछ सलाह दी थी।

Also read: ‘आर्टिकल 370’ देश में नया इतिहास लिखने की कहानी: Article 370 Trailer

यामी गौतम एक इंटरव्यू में के अपने अंदर एक नन्हें बच्चे को लेकर आने वाले अपनी भावनाओं के बारे में बात की। यामी ने बताया कि “जब उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला, तब उनकी आने वाली फिल्म, “आर्टिकल 370”  का कुछ हिस्सा शूट होना बाकी था, और सौभाग्य से, सभी मुश्किल शूटिंग पहले ही शूट किए जा चुके थे। उसी के बारे में बात करते हुए, यामी ने बताया कि उनकी मां ने उन्हें एक अच्छी सलाह दी और कहा कि जो कड़ी मेहनत यामी प्रेग्नेंसी के दौरान कर रही है, यह सभी गुण उनके बच्चे में अवचेतन रूप से आ जाएंगे। 

इसी इंटरव्यू में यामी गौतम ने अपने अंदर एक बच्चे को लेकर अपनी भावनाओं के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने इस एहसास को जादुई बताया और कहा कि यह जीवन बदल देता है और यह बदलाव केवल अच्छे के लिए होता है। यामी ने यह भी शेयर किया कि जो अंदर जादुई अनुभव महसूस कर रही है, वो बहुत अद्भुत है। बच्चा उनकी बात सुन रहा है। ऐसी भावनाओं को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। 

यामी गौतम ने शेयर किया कि वह और उनके पति, आदित्य धर, दोनों शादी और परिवार के जुडाव में विश्वास करते हैं। यामी ने कहा कि वह और उनके पति दोनों एक परिवार-उन्मुख व्यक्ति हैं, और वे अपने बच्चे को भी उसी तरह के मूल्य देंगे।  यामी ने बताया कि क्या करना है और क्या नहीं करना है, इसके बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए वह इंटरनेट पर ज्यादा निर्भर नहीं हैं।