Article 370 Trailer: कश्मीर भारत का वो हिस्सा जिसकी कहानी फिल्मों के जरिए पर्दे पर दिखाई जाती रही है। इस बार ‘आर्टिकल 370’ के जरिए मेकर्स पर्दे पर देश की उस घटना को दिखाने का प्रयास कर रहे हैं जिसने कश्मीर की हवा ही बदल कर रख दी। इसमें ‘आर्टिकल 370’ को हटाने के दौरान किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा और इससे जुड़ी घटनाओं को पर्दे पर उकेरना की कोशिश की है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस धमाकेदार ट्रेलर यामी गौतम, अरूण गोविल, प्रियामणि और किरण करमरकर की जबरदस्त एक्टिंग की झलक देखने को मिल रही है। फिल्म का निर्देशन आदित्य जांभले ने किया है। फिल्म का निर्माण आदित्यधर और ज्योति देशपांडे ने किया है।
Also read : आइए जानते हैं यामी गौतम का फिटनेस और डाइट रूटीन में क्या है खास : Yami Gautam Fitness
क्या है ट्रेलर में ख़ास
फिल्म का ट्रेलर रोमांच पैदा करने वाला है। ट्रेलर की शुरूआत यामी गौतम से होती है। वे प्रियामणि से कहती हैं कि कश्मीर इज लॉस्ट केस मैम, जब तक ये स्पेशल स्टेटस है हम उन्हें छू भी नहीं सकते और आर्टिकल 370 को ये हमे हाथ लगाने नहीं देंगे। फिल्म में पुलवामा अटैक को भी दिखाया गया है। पुलवामा अटैक के दौरान कई सोल्जर्स को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। फिल्म में इस घटना के बाद प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा उठाए गए कदमों की झलक भी देखने को मिलेगी। आर्टिकल 370 में प्रधानमंत्री की भूमिका में अरूण गोविल नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में पुलवामा अटैक के बाद सोल्जर्स की बॉडी को नमन करने के बाद वे कहते हैं कि इस कश्मीर ने बहुत पीड़ा झेली है। अब इसे इस हाल में हम नहीं रहने देंगे। यामी गौतम, प्रियामणि, अरूण गोविल और किरण करमरकर के डायलॉग्स ट्रेलर में जान फूंकने का काम कर रहे हैं। अरूण गोविल ‘आर्टिकल 370’ को हटाने के लिए कश्मकश के बीच कहते हैं अगर हमे देश का इतिहास लिखना है तो किसी न किसी को तो इतिहास बनाना होगा। कुछ मिनटों के इस ट्रेलर में कई ऐसे सीक्वेंस देखने को मिल रहे हैं जहां ए रोमांच के साथ गर्व और देश के प्रति अपना उत्तरदायित्व निभाने वालों के प्रति सम्मान की भावना जागृत होती है। जब ट्रेलर इतना भावनाओं को ओजप्रोत करने वाला है तो फिल्म भी जबरदस्त होगी।
कब होगी रिलीज
लम्बे समय बाद यामी गौतम की फिल्म सिनेाघरों में रिलीज होने वाली है। पिछले कुछ समय में उन्होंने बेहतरीन फिल्में की लेकिन ज्यादातर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुईं। इस फिल्म में लीड रोल में यामी पर्दे पर कमाल करने को तैयार हैं। ये फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘उरी-द सर्जिल स्ट्राइक’ बनाने वाले आदित्य धर इस बार अपनी इस फिल्म से दर्शकों को कितना प्रभावित करते हैं ये फिल्म रिलीज के बाद ही पता चलेगा।

