Summary: शार्क टैंक इंडिया 5 में नेहा मर्दा के प्रोडक्ट की कीमत पर सवाल
“बालिका वधू” फेम नेहा मर्दा अब एक्टिंग की बजाय एंटरप्रेन्योरशिप की दुनिया में कदम रख चुकी हैं। उन्होंने अपने पर्सनल केयर ब्रांड को शार्क टैंक इंडिया 5 के मंच पर पेश किया। हालांकि, इस प्रोडक्ट की कीमत पर शार्क्स ने सवाल उठाए।
Neha Marda in Shark Tank: “बालिका वधू” से अपनी पहचान बना चुकी नेहा मर्दा ने एक्टिंग से ब्रेक लेकर अपनी पर्सनल जिंदगी पर फोकस किया था। लेकिन अब वह एक नए सफर पर निकल पड़ी हैं। उन्होंने इस बार एक्टिंग को नहीं, बल्कि बिजनेस को चुना है। यही वजह है कि वह अपने इस बिजनेस आइडिया को लेकर “शार्क टैंक इंडिया” के सीजन 5 में नजर आने वाली हैं। खास बात यह है कि उनका यह एंटरप्रेन्योरियल सफर किसी ट्रेंड या मार्केट गैप से नहीं, बल्कि उनके अपने अपने अनुभव से शुरू हुआ है।
नेहा मर्दा को पर्सनल अनुभव से मिला बिजनेस आइडिया
नेहा मर्दा हाल ही में मां बनी हैं और इसी के बाद उनके जीवन में आए शारीरिक बदलावों ने उन्हें एक नए बिजनेस की ओर प्रेरित किया। शार्क टैंक इंडिया के स्टेज पर नेहा ने खुलकर बताया कि प्रेग्नेंसी के बाद उन्हें शरीर से आने वाली दुर्गंध से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ा, जिसने कहीं न कहीं उनके कॉन्फिडेंस को प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि एक एक्ट्रेस होने के नाते उनके लिए यह आसान नहीं था। उन्होंने इस समस्या के लिए कई प्रोडक्ट्स आजमाए, लेकिन कुछ भी प्रभावी नहीं लगा। इसी व्यक्तिगत परेशानी ने एक बिजनेस आइडिया का रूप ले लिया।
नेहा मर्दा का पर्सनल केयर ब्रांड
नेहा ने Phitku नामक अपना पर्सनल केयर ब्रांड लॉन्च किया, जो एक एलम इन्फ्यूज्ड अंडरआर्म रोल ऑन है। नेहा ने दावा किया कि उनका यह प्रोडक्ट नैचुरल चीजों से बना है और लंबे समय तक फ्रेशनेस देता है। शो में अपनी पिच के दौरान नेहा ने प्रोडक्ट की खासियत बताने के साथ यह भी शेयर किया कि यह ब्रांड उनके लिए सिर्फ एक स्टार्टअप नहीं, बल्कि दोबारा कॉन्फिडेंस पाने की एक कोशिश है।
नेहा के प्रोडक्ट की कीमत पर उठे सवाल
शार्क टैंक का स्टेज प्रेरणादायक होने के साथ चुनौतीपूर्ण भी होता है। जैसे-जैसे पिच आगे बढ़ी, शार्क्स ने प्रोडक्ट के दावों, उसकी कीमत और मार्केट फिट पर सवाल उठाने शुरू किए। अनूपम मित्तल ने खासतौर पर रोल ऑन में मौजूद खुशबू को लेकर सवाल किया। वहीं नमिता थापर ने प्रोडक्ट की कीमत पर चिंता जताई। उनका मानना था कि भारतीय बाजार में जहां सस्ते डियोड्रेंट आसानी से उपलब्ध हैं, वहां 999 रुपये का रोल ऑन कैसे और क्यों बिकेगा।
नेहा के सेलिब्रिटी स्टेटस पर हुई चर्चा
शार्क्स ने नेहा के सेलिब्रिटी स्टेटस पर भी चर्चा की। पैनल यह जानना चाहता था कि क्या ब्रांड को शुरुआती पहचान और पहुंच नेहा की टीवी पॉपुलैरिटी की वजह से मिली है। यदि ऐसा है, तो बिना इस पहचान के यह बिज़नेस कितना टिकाऊ साबित होगा।
शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 में इस बार पुराने शार्क्स के साथ-साथ नए जज भी नजर आ रहे हैं। इस सीजन में अमन गुप्ता, अनूपम मित्तल, नमिता थापर, विनीता सिंह, रितेश अग्रवाल, कुणाल बहल, विराज बहल और अमित जैन की वापसी हुई है। वहीं नए शार्क्स के तौर पर मिनिमलिस्ट के मोहित यादव, जेटसेटगो की कनिका टेकरीवाल, फिक्सडर्मा की शैली मेहरोत्रा, हार्दिक कोठिया और वरुण अलाघ भी शो का हिस्सा बने हैं। यह शो 5 जनवरी 2026 से शुरू हो चुका है।
