छोटे कद की लड़कियों के लिए बेस्ट हैं नेहा मर्दा के लहंगा लुक्स, देखें: Neha Marda Lehengas
Neha Marda Lehenga Looks

Neha Marda Lehengas : टेलीविजन पर बालिका वधू, देवों के देव महादेव, और डोली अरमानों की, जैसे बेहतरीन शोज देने और अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए फैंस के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस नेहा मर्दा आजकल टेलीविजन से दूर होते हुए भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। एक्ट्रेस नेहा मर्दा शादी और बेबी के बाद आजकल टेलीविजन से दूर हैं। लेकिन नेहा अपने फैंस के बीच रहने के लिए सोशल मीडिया पर अपने खूबसूरत लुक्स की तस्वीरें साझा करती रहती हैं। नेहा असल जिंदगी में काफी स्टाइलिश और फैशनेबल हैं। और अपने छोटे कद और क्यूटनेस से सबका दिल जीत लेती हैं। छोटे कद की लड़कियां नेहा मर्दा के लहंगा लुक्स देख उन्हें रीक्रिएट कर नेहा की तरह ही खूबसूरत नजर आ सकती हैं।

Also read : जानिए आखिर क्यो है प्रेस ऑन नेल्स बढ़िया इन्वेस्टमेंट, वैरायटी के साथ मिलेंगे ढेरों फायदे: Press-On Nails Advantages

नेहा मर्दा के खूबसूरत लहंगा लुक्स देख आप भी कर सकती हैं, आउटफिट कस्टमाइज: Neha Marda Inspired Lehengas

खास चंदेरी प्रिंटेड लहंगा

नेहा मर्दा ने इस लुक में मर्जेंटा पिंक और ग्रीन जैसे बेहद ही खूबसूरत कलर कॉम्बिनेशन वाला ये बेहतरीन लहंगा स्टाइल किया है। आप भी किसी खास की शादी या फंक्शन के लिए बढ़िया आउटफिट की तलाश में है, तो नेहा मर्दा का ये चंदेरी प्रिंटेड लहंगा हैवी मांग टीका और मैचिंग ज्वेलरी के साथ कैरी कर सकती हैं। छोटी हाइट पर इस तरह के कलर कॉम्बिनेशन काफी खूबसूरत और आकर्षक नजर आते हैं।

डीप वी नेक चोली विद प्लेन स्कर्ट

छोटे कद की लड़कियों पर लाइट वेट और सिंपल एथेनिक आउटफिट ज्यादा खूबसूरत लगते हैं। इस लुक में नेहा मर्दा ने बेहद खूबसूरत न्यूड कलर का ये लाइट वेट आउटफिट ग्लोइंग मेकअप और कर्ली हेयर स्टाइल के साथ कैरी किया है। इस लुक में नेहा ने स्टाइलिश डीप वी नेक के साथ खास मिरर वर्क वाला ब्लाउज और प्लेन स्कर्ट कैरी किया है। आप भी नेहा का ये आउटफिट ट्राई कर सकती हैं।

स्टाइलिश सेक्विन ग्रीन लहंगा लुक

एक्ट्रेस नेहा मर्दा इस स्टाइलिश सेक्विन ग्रीन लहंगे में काफी खूबसूरत और हॉट नजर आ रही हैं। छोटी कद की लड़कियों पर इस तरह के मैचिंग टॉप और स्कर्ट काफी खूबसूरत और स्टाइलिश लगते हैं। आप भी नेहा की तरह ऐसे सेक्विन लहंगे को पर्ल चोकर सेट के साथ कैरी कर सकती हैं। ध्यान रखें इस तरह के सेक्विन स्टाइल लहंगे के साथ ग्लोइंग मेकअप और मैसी हेयर स्टाइल ज्यादा खूबसूरत लगते हैं।

ट्रेंडी रोज गोल्ड लहंगा लुक

एक्ट्रेस नेहा मर्दा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और ट्रेंड्स को फॉलो करती हैं। इस लुक में नेहा ने काफी स्टाइलिश और ट्रेंडी लहंगे को स्टाइल किया है। नेहा मर्दा ने इस लुक में खास रोज गोल्ड कलर के खूबसूरत लहंगे को मैचिंग दुपट्टे और सुपर स्टाइलिश ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ कैरी किया है। आप भी किसी खास फंक्शन पर नेहा की तरह सुपर स्टाइलिश और फैशनेबल दिखना चाहती हैं, तो नेहा का ये लहंगा लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।

क्रीम और पिंक में खास बनारसी

नेहा मर्दा ने इस लुक में क्रीम और पिंक कलर का खास और बेहद खूबसूरत आउटफिट यूनिक ज्वेलरी के साथ कैरी किया है। नेहा का ये लुक वेडिंग फंक्शन में स्टाइलिश और सबसे खूबसूरत दिखने के लिए एकदम परफेक्ट है। इस लुक को रीक्रिएट करने के लिए आप भी नेहा को तरह हैवी वर्क स्कर्ट के साथ मैचिंग लाइट वेट ब्लाउज और कंट्रास्ट कलर का हैवी सिल्क दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। ध्यान रखें छोटे कद की लड़कियों पर लाइट कलर ज्यादा खूबसूरत लगते हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...