YRKKH Upcoming Twist: यह रिश्ता क्या कहलाता है टेलीविजन का एक चर्चित शो है और लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इन दोनों शो में नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि मनीष गोयनका का अरमान और रूही की सगाई के लिए मान जाते हैं और यह देखकर सभी खुश हो जाते हैं। इसके बाद कावेरी मौके का फायदा उठाती है और तुरंत ही दोनों की सगाई करने का फैसला लेती है। अब आने वाले एपिसोड में काफी ड्रामा होने वाला है।
Also read: फिर अलग होंगे अक्षरा और अभिमन्यु: YRKKH Update
फूट फूटकर रोएगी अभीरा
शो के आने वाले एपिसोड में रूही और अरमान की जहां सगाई होगी इस होटल में अभिरा इंटरव्यू देने के लिए पहुंचेगी। दोनों की सगाई देखकर वह इंटरव्यू पर ध्यान नहीं दे पाएगी। सगाई सेरेमनी शुरू होते ही रूही एक सेकंड में अरमान को अंगूठी पहना देगी लेकिन अरमान ऐसा नहीं करेगा क्योंकि वह अभीरा के ख्यालों में खो जाएगा। उधर अभीरा अपना इंटरव्यू नहीं दे पाएगी और गलती पर गलती करेगी। इसके बाद उसे दोनों की सगाई का हिस्सा बनते हुए देखा जाएगा।
गरीबों में पास पहुंचेगी अभीरा
आने वाले एपिसोड में अरमान अभीरा के सामने रूही को अंगूठी पहुंच जाएगा और यह देखकर वह काफी इमोशनल हो जाएगी। होटल का बिल भरेगी और उसके पास पैसे खत्म हो जाएंगे। वह घर जाकर खूब रोने लगेगी। उसे भूख लगेगी तो वह घर से बाहर खाना खाने के लिए निकलेगी लेकिन उसके पास पैसे नहीं रहेंगे। इसके बाद वह वहां पहुंचेगी जहां अरमान गरीब लोगों को खाना देने के लिए पहुंचेगी। अभीरा को यहां देखकर अरमान हैरान रह जाएगा। अब इसके आगे क्या होता है ये आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।
