Smiling man in a white shirt
Smiling man in a white shirt

Summary: शार्क टैंक इंडिया 5 में छाए प्रथम मित्तल, बदला निवेश का नजरिया

शार्क टैंक इंडिया 5 में 15 शार्क्स के साथ सबसे ज्यादा चर्चा में हैं युवा एंटरप्रेन्योर प्रथम मित्तल। एजुकेशन और मेंटरशिप पर फोकस के साथ उनकी एंट्री ने शो को नई दिशा और सोच दी है।

Pratham Mittal in Shark Tank India 5: टीवी का लोकप्रिय बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया एक बार फिर नए सीजन के साथ दर्शकों के बीच लौट आया है। 5 जनवरी 2026 से शुरू हुए सीजन 5 ने आते ही सुर्खियां बटोर ली हैं। इस बार शो सिर्फ नए स्टार्टअप आइडियाज की वजह से नहीं, बल्कि अब तक के सबसे बड़े बदलाव के कारण चर्चा में है। जहां पहले शो में 5 या 6 शार्क्स नजर आते थे, वहीं इस सीजन में कुल 15 शार्क्स निवेश की कुर्सी संभालते दिखाई देंगे। इन्हीं नए चेहरों में सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है प्रथम मित्तल की, जिन्होंने शो में कदम रखते ही अपनी अलग पहचान बना ली है।

शार्क टैंक इंडिया का पहला सीजन साल 2021 में आया था और तभी से यह शो युवा उद्यमियों के लिए प्रेरणा का मंच बन गया। सीजन 5 में शो का फॉर्मेट पहले जैसा ही है, लेकिन शार्क्स की संख्या बढ़ाकर इसे और ज्यादा प्रभावशाली बना दिया गया है। नए शार्क्स की मौजूदगी शो में नए विचार, अलग सोच और विविध अनुभव लेकर आई है। इसी बदलाव का सबसे चमकता चेहरा बनकर उभरे हैं प्रथम मित्तल।

प्रथम मित्तल एक यंग एंटरप्रेन्योर, एजुकेशन रिफॉर्मर और विज़नरी लीडर हैं। वे मास्टर्स यूनियन और टेट्र कॉलेज ऑफ बिजनेस के संस्थापक हैं। उनका मानना है कि पारंपरिक मैनेजमेंट एजुकेशन अब समय की जरूरतों को पूरा नहीं करता, इसलिए उन्होंने एक ऐसा सिस्टम विकसित किया जो रियल वर्ल्ड स्किल्स, इंडस्ट्री एक्सपोजर और प्रैक्टिकल लर्निंग पर आधारित है। शार्क टैंक इंडिया में उनकी एंट्री खास तौर पर उन युवाओं के लिए प्रेरणादायक है, जो पढ़ाई के साथ-साथ कुछ अलग और नया करना चाहते हैं।

मीडिया से बातचीत में प्रथम मित्तल ने साफ कहा कि उन्हें शो में जज से ज्यादा एक मार्गदर्शक की भूमिका निभानी है। उनका मानना है कि जब कोई युवा अपनी सुरक्षित नौकरी छोड़कर बिजनेस शुरू करता है, तो उसे आलोचना नहीं बल्कि सही फीडबैक और मार्गदर्शन की जरूरत होती है। उन्होंने यह भी कहा कि वे हमेशा से यंग बिजनेस क्रिएटर्स और स्टूडेंट्स के साथ काम करना चाहते थे, ताकि उनके आइडियाज को सही दिशा मिल सके।

प्रथम मित्तल की पढ़ाई भी उतनी ही प्रभावशाली है जितना उनका विज़न। उन्होंने व्हार्टन स्कूल, पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय (यूएसए) से सिस्टम इंजीनियरिंग और राजनीति विज्ञान की पढ़ाई की है। इसके अलावा उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स (LSE) से इंटरनेशनल रिलेशंस एंड अफेयर्स की शिक्षा प्राप्त की है। इतनी मजबूत अकादमिक पृष्ठभूमि उन्हें ग्लोबल बिजनेस सोच और रणनीतिक दृष्टिकोण प्रदान करती है।

प्रथम मित्तल के पिता डॉ. अशोक मित्तल एक प्रसिद्ध शिक्षाविद हैं और मित्तल यूनिवर्सिटी के चांसलर हैं। हालांकि, प्रथम ने अपनी पहचान सिर्फ पारिवारिक बैकग्राउंड से नहीं, बल्कि अपने काम और सोच से बनाई है। फिलहाल उनकी नेट वर्थ को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक नहीं है, लेकिन उनके एजुकेशन वेंचर्स और प्रभाव को देखते हुए उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत मानी जाती है।

प्रथम मित्तल की एंट्री से शार्क टैंक इंडिया को युवा सोच, शिक्षा आधारित इनोवेशन और स्टूडेंट-फोकस्ड बिजनेस आइडियाज को समझने का नया नजरिया मिलेगा। यही वजह है कि आते ही वे दर्शकों और सोशल मीडिया पर छा गए।

मैं एक बहुमुखी मीडिया पेशेवर हूं, जिसे कंटेंट लेखन में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव है। मेरा लक्ष्य ऐसी सामग्री पर ध्यान केंद्रित करना है जो सूचित, शिक्षित और प्रेरित करती है। चाहे लेख, ब्लॉग या मल्टीमीडिया सामग्री बनाना हो, मेरा लक्ष्य...