MasterChef India Season 9 poster showing judges Ranveer Brar, Vikas Khanna, and Kunal Kapoor, with contestants cooking in pairs
MasterChef India Season 9 poster showing judges Ranveer Brar, Vikas Khanna, and Kunal Kapoor, with contestants cooking in pairs

Summary: 'मास्टरशेफ इंडिया` का नए सीज़न में रणवीर-विकास और कुणाल की तिकड़ी आएगी नजर, थीम भी होगा अलग

मास्टरशेफ इंडिया सीजन 9 वापस आ गया है। इस बार शो में थीम और जजिंग अलग है। प्रतियोगी जोड़ी में टास्क करेंगे और हर एपिसोड में नई डिशेस और रोमांच देखने को मिलेगा।

Masterchef India Season 9: कुछ साल पहले लॉन्च हुआ कुकिंग रियलिटी शो ‘मास्टरशेफ इंडिया’ ने भारतीय टीवी पर तहलका मचा दिया था। इस शो ने कई घर के होम कुक्स को पहचान दिलाई और उनके जीवन बदल दिए। कई प्रतिभागियों ने अपने हुनर के दम पर रेस्टोरेंट खोले, अपने ब्रांड बनाए और भारतीय कुकिंग की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई। अब यह शो अपने नए सीजन 9 के साथ फिर से सोनी टीवी और SonyLIV पर लौट गया है। लेकिन इस बार चीज़ें बिल्कुल नई और रोमांचक होने वाली हैं। इस सीजन में थीम पूरी तरह बदल गई है, शो का कॉन्सेप्ट अपडेट किया गया है, और इसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से आए नई प्रतिभाशाली प्रतियोगियों को देखा जाएगा। तो चलिए जानते हैं, इस बार के मास्टरशेफ इंडिया में क्या-क्या खास होने वाला है।

हर बार मास्टरशेफ के सीजन में आपको सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेशी व्यंजनों के बारे में भी जानने का मौका मिलता था। लेकिन इस बार शो की थीम में बदलाव किया गया है और इसे ‘भारत का गौरव’ नाम दिया गया है। इसका मतलब है कि इस सीजन में आप केवल भारतीय खाने के बारे में जान पाएंगे। प्रतियोगी देश के अलग‑अलग हिस्सों से आए हैं और वे अपने-अपने क्षेत्र के खास डिश पेश करेंगे। इस नई थीम की वजह से दर्शक भारतीय खाने की विविधता और नए डिशेज सीख पाएंगे।

इस बार मास्टरशेफ इंडिया में सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली चीज़ यह है कि पहले प्रतियोगी अकेले कुकिंग कंपटीशन या टास्क में हिस्सा लेते थे, लेकिन इस सीजन में आपको जोड़ी के साथ ये टास्क पूरे करने होंगे। इस बदलाव की वजह से शो में ज्यादा ड्रामा, रोमांच और नई-नई डिशेस देखने को मिलेंगी।

रणवीर बरार, विकास खन्ना और कुणाल कपूर इस सीजन के जज हैं। ये तीनों देश के अलग‑अलग हिस्सों से आए प्रतियोगियों की कुकिंग, क्रिएटिविटी और तकनीक को जज करते हैं और उन्हें सही सुझाव भी देते हैं। अपने सालों के अनुभव और हुनर के साथ ये जज शो में मनोरंजन और सीखने का सही कॉम्बो पेश कर रहे हैं।

‘मास्टरशेफ इंडिया सीजन 9’ हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे टीवी पर प्रसारित होगा। इसके साथ ही आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म SonyLIV पर भी देख सकते हैं। पहले यह शो स्टार प्लस पर आता था, लेकिन अब इसे सोनी टीवी पर टेलीकास्ट किया जा रहा है। आपको बता दें, इससे पहले ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ सोनी लिव पर आया था, जिसमें कई टीवी सेलेब्स ने हिस्सा लिया था और उसमें फराह खान जज थीं। लेकिन इस बार शो अपने पुराने रूप में लौट आया है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...