Top Hair Color Trends 2026
Top Hair Color Trends 2026

Overview: 2026 हेयर कलर ट्रेंड रिपोर्ट

2026 में हेयर कलर ट्रेंड्स ज्यादा नेचुरल, वार्म और शाइनी होंगे। एक्सपर्ट्स के मुताबिक गहरे बेस और सॉफ्ट टोन सबसे ज्यादा पसंद किए जाएंगे।

Top Hair Color Trends 2026:  फैशन और ब्यूटी इंडस्ट्री में हर साल कुछ नया देखने को मिलता है, लेकिन 2026 के हेयर कलर ट्रेंड्स इस मायने में खास हैं कि ये दिखावे से ज्यादा सादगी और नेचुरल खूबसूरती पर फोकस कर रहे हैं। अगर 2025 में चटख और एक्सपेरिमेंटल रंगों का दौर रहा, तो 2026 में एक्सपर्ट्स बालों को ज्यादा हेल्दी, शाइनी और रियल लुक देने की सलाह दे रहे हैं। हेयर कलर एक्सपर्ट्स का मानना है कि अब लोग ऐसे शेड्स चुनेंगे जो लंबे समय तक अच्छे लगें और बार-बार टचअप की जरूरत न पड़े।

2026 के ट्रेंड्स को देखें तो सबसे बड़ा बदलाव यही है कि हर रंग में एक गहरा और वार्म बेस जोड़ा जा रहा है। चाहे ब्लॉन्ड हो या रेड, हर शेड में ऐसी गहराई होगी जो बालों को कैमरे और रियल लाइफ दोनों में हेल्दी दिखाए। एक्सपर्ट्स के मुताबिक लोग अब ऐसे रंग चाहते हैं जो उनके नेचुरल हेयर टोन के करीब हों और चेहरे पर सॉफ्ट इफेक्ट दें।

कई सालों बाद गहरा, स्याही जैसा काला रंग एक बार फिर ट्रेंड में लौट रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि 2026 में ब्लीचिंग से ज्यादा बालों की नैचुरल शाइन पर ध्यान दिया जाएगा। यह काला रंग सिर्फ डार्क नहीं होगा, बल्कि उसमें गहरी चमक होगी, जो बालों को मजबूत और हेल्दी दिखाएगी।

रेड शेड्स 2026 की सबसे बड़ी पहचान बनने वाले हैं। चेरी मोचा जैसे रंगों में गहरे भूरे बेस के साथ हल्की लाल या कॉपर की झलक होगी, जिससे रंग न तो ज्यादा चटख लगेगा और न ही फीका। वहीं रेड वेलवेट शेड को एक्सपर्ट्स एक सॉफ्ट और एलिगेंट रेड मानते हैं, जो हर स्किन टोन पर बैलेंस्ड दिखता है।

कॉपर फैमिली के रंग अगले साल और भी ज्यादा पॉपुलर होंगे। बर्न्ट कॉपर यानी जला हुआ तांबा ऐसा शेड है जो गर्माहट और गहराई दोनों देता है। इसके साथ छोटे, सॉफ्ट हाइलाइट्स बालों में मूवमेंट लाते हैं। एम्बर ग्लो में हल्के कॉपर टच के साथ सुनहरी गर्माहट होती है, जो चेहरे को तुरंत ब्राइट बना देती है।

ब्रुनेट शेड्स भी 2026 में नए अंदाज में नजर आएंगे। टस्कन लेदर को विशेषज्ञ एक वार्म गोल्डन ब्राउन बताते हैं, जिसमें हल्की कैरेमल जैसी फील होती है। यह शेड उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो बहुत डार्क गए बिना अपने बालों में रिचनेस चाहते हैं। वहीं वाइन ब्रुनेट में गहरे बेस के साथ हल्का रेड अंडरटोन होता है, जो लुक को क्लासी और मॉडर्न बनाता है।

ब्लॉन्ड शेड्स भी 2026 में ज्यादा सॉफ्ट और लो-मेंटेनेंस होंगे। शैम्पेन ब्रुनेट ऐसा रंग है जिसमें जड़ों का नेचुरल डार्क टोन धीरे-धीरे हल्के, शाइनी सिरों में बदल जाता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह ट्रेंड उन लोगों के बीच ज्यादा पॉपुलर होगा जो बार-बार सैलून जाने से बचना चाहते हैं। बालों की सेहत, शाइन और सॉफ्ट टोन आने वाले साल की असली पहचान होंगे।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...