Overview: नमिता थापर से लेकर विनीता सिंह तक...मंहगी कार और लग्जरी घर के मालिक हैं ये शार्क
Shark Tank India 4 Judges: इंटरप्रेन्योर और शार्क टैंक के जज आजकल खूब सुर्खियों में हैं। इस शो पर अब तक कई बड़ी पर्सनैलिटीज जज बनकर आ चुकी हैं। इस लिस्ट में अनुपम मित्तल, विनीत सिंह, नमिता थापर तक कई बड़े नाम शामिल हैं। ये सभी सक्सेसफुल इंटरप्रेन्योर हैं। ये लोग इस शो के दौरान कई स्टार्टअप्स पर पैसा लगाते हैं। इनके पास बेशुमार दौलत है। सभी जज अपनी लग्जरी कार से लेकर घर तक के लिए जाने जाते हैं। इनके पास शानदार गाड़ियों को भी कलेक्शन है। आइए जानें, कौन से शार्क के पास कौन-सी महंगी चीज है?
Shark Tank India 4 Judges: इंटरप्रेन्योर और शार्क टैंक के जज आजकल खूब सुर्खियों में हैं। इस शो पर अब तक कई बड़ी पर्सनैलिटीज जज बनकर आ चुकी हैं। इस लिस्ट में अनुपम मित्तल, विनीत सिंह, नमिता थापर तक कई बड़े नाम शामिल हैं। ये सभी सक्सेसफुल इंटरप्रेन्योर हैं। ये लोग इस शो के दौरान कई स्टार्टअप्स पर पैसा लगाते हैं। इनके पास बेशुमार दौलत है। सभी जज अपनी लग्जरी कार से लेकर घर तक के लिए जाने जाते हैं। इनके पास शानदार गाड़ियों को भी कलेक्शन है। आइए जानें, कौन से शार्क के पास कौन-सी महंगी चीज है?
नमिता थापर
शार्क टैंक इंडिया 4 की जज नमिता थापर ने हाल ही में एक नया घर खरीदा है। इंस्टाग्राम हैंडल पर उन्होंने अपने नए घर की झलक भी दिखाई थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कई फोटोज में अपने नए घर की झलक भी दिखाई। घर की झलक शेयर करते हुए उन्होंने इंस्टा पोस्ट में लिखा, “मैं अपने नए घर में चली गई और मेरे पसंदीदा लोगों में से एक मेरे पहले मेहमान थे। आने के लिए @boatxaman का धन्यवाद और आपके लिए एकमात्र SRK सॉन्ग!!”
विनीता सिंह
शुगर कॉस्मेटिक्स की मालकिन विनीता सिंह मुंबई के पॉवई इलाके में रहती हैं। यहां उनका एक शानदार अपार्टमेंट है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो विनीता के इस घर की कीमत करोड़ों में है। उनके इस घर के लिविंग एरिया में आलीशान नीले रंग के सोफे हैं और यह फ्लोर से लेकर छत तक फैली फ्रेंच खिड़कियों से सजा हुआ है।
अमन गुप्ता
हेडफोन, इयरफोन और स्पीकर बनाने वाली कंपनी बोट के सह-संस्थापक अमन गुप्ता को शार्क टैंक सीजन 1 और 2 से खास पहचान मिली। अमन को गाड़ियों का खूब शौक है। उनके कार कलेक्शन में शानदार BMW 7 सीरीज, जिसकी कीमत ₹1.42 करोड़ है, और स्टाइलिश BMW X1, जिसकी कीमत ₹40 लाख है, शामिल हैं।
अज़हर इकबाल
अज़हर इकबाल का कार कलेक्शन बहुत ही लाजवाब है। उनके कार कलेक्शन में पोर्श 718 बॉक्स्टर शामिल है। उनकी ये कार टर्बोचार्ज्ड इंजन और 7-स्पीड पीडीके गियरबॉक्स से लैस इंजीनियरिंग का एक करिश्मा है। साथ ही लाइनअप में जीप रैंगलर रूबिकॉन को शामिल किया गया है।
अनुपम मित्तल
इंडिया की फेमस मैट्रिमोनियल वेबसाइट के संस्थापक और सीईओ अनुपम मित्तल शॉर्क टैंक में जज रह चुके हैं। उन्होंने 3 सीजन में जज की भूमिका निभाई है। उनका कार कलेक्शन में कमाल का है। उनके पास लेम्बोर्गिनी हुराकैन है। इस लग्जरी स्पोर्ट्स कार की कीमत ₹3.6 करोड़ है। हुराकैन के अलावा, उनके कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और अन्य की हाई-एंड कार्स भी शामिल हैं।
पीयूष बंसल
पीयूष बंसल ने दिल्ली और गुरुग्राम में लग्जरी रियल एस्टेट में काफी अच्छा निवेश किया हुआ है। उन्होंने दिल्ली के पॉश नीती बाग इलाके में ₹18 करोड़ में एक प्रॉपर्टी खरीदी है। अपने रियल एस्टेट पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए उन्होंने अगस्त 2022 में गुरुग्राम में लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा। यहां उनके चार कार पार्किंग स्पेस हैं।
