Shark Tank India 4
Shark Tank India 4

Overview: कभी पानी का बिजनेस शुरू करने के लिए गिरवी रखना पड़ा था घर

Watch Shark Tank India Web Series Online: शार्क टैंक इंडिया का चौथा सीजन शुरू हो चुका है। इन दिनों ये शो सुर्खियों में बना हुआ है। इसके अब तक के सभी सीजन्स को खूब प्यार मिल चुका है। इस शो में अब तक कई छोटे से लेकर बड़े बिजनेसमैन अपनी किस्मत चमका चुके हैं। फिलहाल इसका चौथा सीजन स्ट्रीम हो रहा है। जिसमें हाल के एक एपिसोड में पानी का बिजनेस करने वाला एक स्टार्टअप ब्रॉन्ड आया था। इस स्टार्टअप ब्रांड का नाम Aqua Peya है। Aqua Peya की कहानी बहुत ही कमाल की है, जो आपको भी इंस्पिरेशन से भर देगी। 

Shark Tank India 4: शार्क टैंक इंडिया का चौथा सीजन शुरू हो चुका है। इन दिनों ये शो सुर्खियों में बना हुआ है। इसके अब तक के सभी सीजन्स को खूब प्यार मिल चुका है। इस शो में अब तक कई छोटे से लेकर बड़े बिजनेसमैन अपनी किस्मत चमका चुके हैं। फिलहाल इसका चौथा सीजन स्ट्रीम हो रहा है। जिसमें हाल के एक एपिसोड में पानी का बिजनेस करने वाला एक स्टार्टअप ब्रॉन्ड आया था। इस स्टार्टअप ब्रांड का नाम Aqua Peya है। Aqua Peya की कहानी बहुत ही कमाल की है, जो आपको भी इंस्पिरेशन से भर देगी। 

बड़े रिस्क से शुरू किया पानी का बिजनेस

इस ब्रांड की शुरुआत 2018 में महाराष्ट्र के दो भाइयों ने मिलकर की थी। इनका नाम है रवि राजेश मुंदड़ा और तुषार राजेश मुंदड़ा। इन दोनों ने अपने पुराने डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस को बंद करके पानी वाले इस बिजनेस में हाथ आजमाने की सोची। मुंद्रा भाइयों ने काफी बड़ा रिस्क लेकर इस बिजनेस को शुरू किया था। इनका कहना है कि लाइफ में रिस्क ना लिया, तो क्या किया।

उस रिस्क के बलबूते ही आज ये भाई इतना बड़ा बिजनेस खड़ा कर पाए। बता दें कि इस कंपनी के प्रोडक्ट्स मौजूदा वक्त में 9700 आउटलेट्स पर बिक रहे हैं।  इसके साथ ही 90 से ज्यादा चैनल्स के जरिए ये अपने ग्राहकों तक पहुंच बनाए हुए हैं। इनका ये स्टार्टअप ब्रांड रोज 50 हजार लोगों तक अपने प्रोडक्ट पहुंचा रहा है। 

बचपन में ही छूटा पिता का साया

इन भाइयों ने 12-14 साल की उम्र से ही मुश्किलें देखी हैं। इसी उम्र में इनके पिता का साया इनके सिर से उठ गया। पूरे घर की जिम्मेदारी इन्ही दोनों के कंधों पर था। कुछ पैसे जोड़कर दोनों ने साल 2003 में डिस्ट्रीब्यूशन का बिजनेस स्टार्ट किया। इससे इनका रिटेलर्स का एक बड़ा नेटवर्क तैयार हुआ। इसी के चलते इन्होंने 2018 में पानी का बिजनेस बनाया। साल 2018 में ये अपने पुराने बिजनेस से हर महीने 2 लाख रुपये की कमाई करते थे और उनका टर्नओवर लगभग 7-8 करोड़ का था।

रवि को आया पानी के बिजनेस का आइडिया

रवि के दिमाग में ही पहले पानी के बिजनेस का आइडिया आया था। इसकी शुरुआत करने से पहले वे कई प्लांट्स पर गए। इस इंडस्ट्री को समझा। पहले उन्होंने छोटे बिजनेस से शुरुआत की, लेकिन वो चल नहीं पाया। बाद में उन्होंने 3 करोड़ रुपये में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट सेट की। इसके लिए उन्हें अपना घर तक गिरवी रखना पड़ा और फिर बैंक से 1.5 करोड़ का लोन भी लिया।

70 लाख रुपये की फंडिंग मिली

शार्क टैंक इंडिया पर आने पर इन दोनों भाइयों को फाउंडर्स ने 70 लाख रुपये की फंडिंग दी। इसके लिए उन्होंने बदले में इनकी कंपनी की  2 फीसदी इक्विटी ली। रितेश और नमिता ने मिलकर इन दोनों भाइयों को ऑफर दिया। 

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...