गांव में शुरू करें बिना किसी इन्वेस्टमेंट के ये 8 बिजनेस: Business Without Investment
Business Without Investment

Business Without Investment: बहुत सारे लोग नौकरी करने के लिए हर दिन अपने छोटे से गांव से निकल कर बड़े–बड़े शहर जैसे दिल्ली, मुंबई और गुजरात जैसे जगह जाते हैं और शहर में ही नये–नये बिजनेस को खोलते हैं क्योंकि शहर की आबादी गांव की आबादी से बहुत ज्यादा होती है। साथ ही शहर का ट्रांसपोर्ट सिस्टम अच्छा होता है इस कारण से बिजनेस करने के लिए सामग्री और संसाधन आसानी से मिल जाता है।

हालांकि गांव हो या शहर हर जगह के कुछ अपने फायदे और नुकसान है। कई सारे बिजनेस को शहर में ही शुरू किया जाना चाहिए। पर बहुत सारे ऐसे बिजनेस है जो गांव के लिए बेस्ट हैं जैसे खेती का बिजनेस, पशु पालन करने का बिजनेस, या फिर सब्जी उत्पाद का बिजनेस। इन बिजनेस को आप गांव में बहुत आसानी से शुरू कर सकते हैं। 

फूल की खेती

Business Without Investment
Flower Farm

आप किसी भी पार्टी फंक्शन में जाते हैं तो आपको ताजा फूल दिखाई देते है। तो वो फूल असली होते हैं जिन्हे काफी मात्रा में खेत में उगाया जाता है। गांव की मिट्टी बहुत अच्छी होती है वह शुद्ध होती है और बहुत ज्यादा उपजाऊ होती है। ऐसे में मंदिर में, पूजा में, शादियों में फूल का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होता है। और कई बार ये फूल का डिमांड पूरी नहीं होने के कारण इसकी कीमत बहुत ज्यादा बढ़ जाती है।

किराना की दुकान

यह गांव या शहर दोनों में 12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडिया है। गांव में अभी भी बहुत सी चीजों की कमी देखी जा सकती है ,जैसे कोई भी चीज चाहिए तो उसके लिए उन्हें अपने गांव से 4-5 किलोमीटर दूर बाजार का रुख करना पड़ता है। ऐसे में यदि आप कोई छोटा-सा स्टोर खोल लें जैसे जनरल स्टोर या किराना स्टोर तब भी आप इस बिजनेस से अच्छी कमाई कर सकते है ।

मुर्गी पालन

poultry
poultry

मुर्गी पालन व्यवसाय एक बहुत ही अच्छा प्रॉफिटेबल बिसनेस आईडिया गाँव के लिए माना जाता है यदि आप गांव में बिजनेस करने के इच्छुक है, तो आप मुर्गी पालन में भी हाथ आजमा सकते है। इसे आप अपने गाँव में रहकर बहुत आसानी से शुरू कर सकते हैं।

मुर्गी पालन से भी आप अपने गांव तथा आस पास के गांव से संबंध स्थापित करके अपने बिजनेस को ऊंचाईयों पर ले जा सकते है। इस बिजनेस में आपको अधिक फायदा हो सकता है। अगर आप बहुत सारी मुर्गियां एक बार में खरीदते हैं।

डेयरी फार्मिंग

गांव में पैसे कमाने के तरीके-जानवरों के रहने के लिए सबसे अच्छा वातावरण गांव का होता है। गांव में खेत, पेड़, पौधे बहुत ज्यादा होती है। जो कि जानवरों के रहने के लिए सबसे अच्छा माहौल होता है। गांव में डेयरी फार्मिंग का बिजनेस बहुत अच्छा और फायदेमंद बिजनेस है। और इस बिजनेस को आप अपने गांव में बहुत आसानी से कर सकते हैं। आप जानवर से दूध उत्पादन कर के उसे बेच कर पैसे कमा सकते है।

ट्यूशन

Tuition

ट्यूशन से आप आराम से 10,000 रुपये का महीना तो कमा ही सकते हैं। गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका है बहुत सारे बच्चे ऐसे होते हैं जो पढ़ने के लिए गांव से निकल कर बड़े शहर जाते हैं। गांव में शिक्षा का साधन उतना अच्छा से नहीं होता है जितना शहर में होता है। ऐसे में आप अपने गांव में बच्चो के लिए कोचिंग सेंटर खोल कर बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर पैसे कमा सकते हैं।

मसाला बनाना

मसाला बनाने का बिजनेस भी गाँव से घर बैठे शुरू कर सकते है ये बात आपको भी पता होगा की जो ओरिजिनल खुद से बनाया हुए मसाला होते है उसकी बात ही कुछ अलग होती है। और इस ओरिजिनल मसाला का बिजनेस हरियाणा और राजस्थान में खूब होता है।

इस बिजनेस को औरतें बहुत अच्छे से कर सकती हैं। आप अपने घर पर ही तरह-तरह के मसाले बना सकते हैं जैसे हल्दी मसाला, मिर्च मसाला, धनिया मसाला इत्यादि। फिर इन मसालों को अच्छे से पैकिंग कर के शहर में, गांव में बेच सकते हैं। या फिर आप इन मसालों को ऑनलाइन Amazon, Flipkart, Indiamart पर भी बेच सकते हैं। 

मेडिकल स्टोर

medical store
medical store

यह गांव में बारह महीने चलने वाला बिजनेस आइडिया है गांव हो या शहर हर जगह का व्यक्ति बीमार पड़ता है अगर कोई भी गांव का व्यक्ति बीमार होता है तो वह अपनी बीमारी का इलाज करवाने एवं कोई भी दवाई लेने शहर आता है। अगर आपके गांव में भी यह समस्या है और आपने बी फार्मा या फिर बायोटेक किया हुआ है तो आप यह बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। अपने गांव में आप मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं।

गांव वाले शहर इसलिए जाते हैं क्योंकि उनके गांव में कोई भी मेडिकल नहीं होती है यह बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आप एक दुकान में विभिन्न बीमारियों की दवाइयां रख सकते हैं। दवाइयां आप डायरेक्ट कंपनी से भी ले सकते हैं।