Shark tank : “आई एम आउट ऑफ दिस”, सोनी टीवी पर शार्क टैंक इंडिया देखने वालों को यह लाइन जानी- पहचानी लग रही होगी। जज के तौर पर दिख रहीं Namita Thapar की इस लाइन पर कई मीम भी बन चुके हैं और आगे बन रहे हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि नमिता थापर की नेट वर्थ कम हो रही है। बल्कि सच तो यह है कि इससे उनको और ज्यादा प्रसिद्धि मिल रही है। नमिता बिजनेस की दुनिया में एक जाना-पहचाना नाम है, लेकिन शार्क टैंक इंडिया में आने के बाद अब वह हर आम व्यक्ति के जेहन में अपनी पहचान बना चुकी हैं।
Shark tank : कौन हैं नमिता थापर
एमक्योर फार्मसी की मैनेजिंग डायरेक्टर Namita Thapar की उम्र इस समय 44 साल है। इनकी कंपनी एमक्योर फार्मसी एक भारतीय मल्टीनेशनल फार्मास्यूटिकल कंपनी है, जो पुणे में है। शार्क टैंक इंडिया की एक जज के तौर पर नमिता थापर को आम लोगों के बीच एक नई पहचान मिली है। नमिता थापर 21 मार्च, 1977 को पुणे में पली और बढ़ी हैं। उनकी पढ़ाई वहीं के स्कूल से हुई है। उसके बाद नमिता ने आईसीएआई से चार्टर्ड अकाउंटेंट में डिग्री हासिल की। बाद में उन्होंने ड्यूक यूनिवर्सिटी के फुकुआ स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए की पढ़ाई भी पूरी की।
नमिता थापर का परिवार
Namita Thapar का जन्म एक गुजराती परिवार में हुआ। उनकी मां का नाम भावना मेहता और पिता का नाम सतीश मेहता है। उनके पिता सतीश मेहता ने 1981 में बिजनेस की शुरुआत की और वही एमक्योर फार्मास्यूटिकल के फाउन्डर हैं। उन्होंने किफायती और हाई क्वालिटी हेल्थकेयर प्रदान करने की सोच को लेकर एमक्योर फार्मास्यूटिकल की शुरुआत की थी। नमिता की शादी विकास थापर से हुई है, जिन्होंने शुरुआत के 15 साल एम क्योर मैनेजमेंट टीम को संभाला है। शुरुआत में वह बिजनेस डेवलपमेंट कामों को मैनेज करते थे। बाद में उनकी जिम्मेदारी बढ़ी और अब वह कॉर्पोरेट स्ट्रेटेजी और फाइनेन्स को हैंडल करते हैं। विकास थापर ने एमक्योर फार्मास्यूटिकल के यूरोप और कनाडा में ग्रोथ और एक्स्पैन्शन में अहम भूमिका निभाई है। कंपनी को जॉइन करने से 15 साल पहले वह अमेरिका में ईबी और पेपाल के लिए काम करते थे। नमिता और विकास थापर के दो बेटे- वीर थापर और जय थापर हैं। नमिता और विकास काम को साथ में हैंडल करने के अलावा, परिवार के साथ छुट्टियां बिताने में भी आगे रहते हैं।
अमिताभ बच्चन की फैन
नमिता बॉलीवुड कलाकार अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी फैन हैं। अमिताभ की फिल्म “शोले” उनकी फेवरेट फिल्म है। उन्हें यह फिल्म इतनी पसंद है कि उन्होंने इस फिल्म के किरदारों के नाम पर अपने दोनों बेटों का नाम जी और वीर रखा है।
नमिता थापर की नेट वर्थ
2001 से लेकर अब तक Namita Thapar अमेरिका की अलग- अलग कंपनी जैसे ग्लैक्सो स्मिथक्लाइन, गाइडेंट कॉरपोरेशन में फाइनेन्स और मार्केटिंग में विभिन्न रोल से जुड़ी रह चुकी हैं। गाइडेंट कॉरपोरेशन के साथ छह साल बिताने के बाद नामित ने 2007 में सीएफओ के तौर पर एमक्योर फार्मास्यूटिकल से जुड़ी। नमिता थापर ने एमक्योर के फाइनेन्स हिस्से को मैनेज करना शुरू किया और कंपनी में उन्होंने जरूरी रोल निभाए। इस समय नमिता एमक्योर फार्मास्यूटिकल लिमिटेड की एग्ज़ेक्यूटिव बोर्ड मेम्बर हैं और एमक्योर के इंडिया बिजनेस को लीड करती हैं। इस समय बिजनेस और अपने निवेश से कमाए धन की वजह से नमिता का नेट वर्थ करीब 600 करोड़ रुपए है।
Namita Thapar का जुनून
नमिता भारत में महिलाओं की हेल्थ और युवाओं के एन्ट्रप्रेनयोर्शिप को लेकर हमेशा से कुछ करना चाहती थीं। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान महिलाओं की हेल्थ को ध्यान में रखते हुए अनोखा यूट्यूब टॉक शो अनकन्डिशन विद नमिता लॉन्च किया। इस चैनल का लक्ष्य महिलाओं की हेल्थ से जुड़े सही जानकारी प्रदान करने के साथ ही स्टिग्मा और टैबू को तोड़ना था। एमक्योर में अपने काम के अलावा, Namita Thapar इंक्रेडिबल वेन्चर्स लिमिटेड को भी लीड करती हैं। यह एक एजुकेशन कंपनी है, जो 11 से 18 साल तक के बच्चों को एन्ट्रप्रेनयोर्शिप सिखाती है।
Namita Thapar की उपलब्धियां
नमिता थापर को कई प्रतिष्ठित कॉरपोरेट अवार्ड मिल चुके हैं। इसमें इकोनॉमिक टाइम्स 40 अन्डर फॉर्टी अवॉर्ड, बार्कलेज हुरून नेक्स्ट जेन लीडर रिकॉग्निशन, इकोनॉमिक टाइम्स 2017 विमेन अहेड लिस्ट, वर्ल्ड विमेन लीडरशिप कांग्रेस सुपर अचीवर अवार्ड शामिल हैं। नमिता फुकुआ स्कूल ऑफ बिजनेस के इंडिया रीजनल एडवाइज़री बोर्ड की बोर्ड मेम्बर, टाइ मुंबई बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की ट्रस्टी, यंग प्रेसीडेंट्स ऑर्गनाइजेशन की एक्टिव सदस्य भी हैं।
शार्क टैंक इंडिया और नमिता थापर
स्रोत के मुताबिक, Shark tank इंडिया के एक एपिसोड में फीचर होने के लिए नमिता की फीस 8 लाख रुपए है। नमिता ने खुलासा किया है कि उन्होंने शार्क टैंक इंडिया शो में 170 पिच का मूल्यांकन किया और 25 बिजनेस में 10 करोड़ रुपए का निवेश किया। उनका कहना है कि मैंने लगभग 170 पिच देखे और 25 कंपनियों में 10 करोड़ रुपए का निवेश किया, जो मेरे दिल को छू गया। मैंने शो के दौरान 7 करोड़ रुपए का निवेश किया और शो के बाद 3 करोड़ रुपए का निवेश उन डील में किया, जिन्हें मैंने खो दिया था और कुछ मौजूदा डील में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए।
