upcoming movie
upcoming movie


Upcoming Movie : कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से फिल्म निमार्ताओं ने अपनी मूवीज की रिलीज रोक दी थी। लेकिन स्थितियों में सुधार होते देख निर्माताओं ने नई रिलीज डेट फिल्मों की जारी कर दी हैं। ये सभी वो फिल्में हैं जिसका दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में फिल्म प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। आज इस लेख के माध्यम से हम फरवरी औऱ मार्च महीने में सिल्वर स्क्रीन पर सिनेमा प्रेमियों की मनोरंजन करने वाली फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, ताकि आप थिएटर में अपनी सीट पहले से रिजर्व कर सकें।

गंगूबाई कठियावाड़ी

Upcoming movie
Gangubai kathiawadi

फिल्म– गंगूबाई कठियावाड़ी
रिलीज डेट- २५ फरवरी, २०२२

कलाकार- आलिया भट्ट, शांतनु महेश्वरी, विजय राज, इंदिरा तिवारी, सीमा पाहवा, वरुण कपूर और जिम सरभ।
संजय लीला भंसाली की निर्देशित यह फिल्म मुंबई की माफिया क्वीन गंगूबाई कठियावाड़ी के जीवन पर आधारित है। इसमें गंगूबाई का किरदार आलिया भट्ट निभा रही हैं। पहले यह फिल्म जनवरी में रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण रिलीज की तारीख टालकर 25 फरवरी कर दी गई। आपको बता दें कि आलिया भट्ट के चाहने वालों को इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार है। गंगूबाई की फाइनल रिलीज डेट सुनकर उनके फैंस काफी खुश हैं। उनके प्रशंसक आलिया को गंगूबाई के किरदार में देखने के लिए बेताब हैं।

वहीं, गंगा से माफिय क्वीन बनी गंगूबाई की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। गुजरात की गंगा हरजीवनदास उर्फ गंगूबाई को १६ साल की उम्र में अपने पिता के अकाउंटेंट से प्यार हो गया। गंगू का बचपन का सपना था अभिनेत्री बनने। यही वजह है कि वह उस अकाउंटेंट जिसका नाम रमणीक था, के साथ भागकर मुंबई आ गईं और दोनों ने शादी कर ली। लेकिन रमणीक ने उसे धोखा दे दिया और महज ५०० रुपए के लिए गंगा को कोठे पर बेच दिया। न चाहते हुए भी वह जिस्मफरोशी के धंधे में चली गई। इस पेशे के चलते वे अपराधियों से भी मिलीं। फिल्म में यह जानना बहुत दिलचस्प होगा कि गंंगूबाई में ऐसी क्या खूबियां थीं कि उन्होंने मुंबई पर राज किया।

आरआरआर

Upcoming movie

RRR : Rise Roar Revolt

फिल्म- आरआरआर
कलाकार- रामचरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट
रिलीज- २५ मार्च, 2022
एसएसराजामौली की फिल्म आरआरआर का बॉलीवुड में काफी बज बना हुआ है। फैंस काफी निराश हुए थे जब इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ी थी। पहले यह फिल्म जनवरी माह में रिलीज होने वाली थी। लेकिन फिल्म अब २५ मार्च को रिलीज होगी। यह फिल्म दो क्रांतिकारियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी पर आधारित है। दोनों क्रांतिकारियों ने ब्रिटिश साम्राज्य और हैदराबाद के निजामों की बगावत की थी। इस फिल्म में एक्शन, इमोशन, ड्रामा का समावेश है। कह सकते हैं कि यह एंटरटेनमेंट की फुल डोज है। डेट को लेकर कोई क्लेश न हो, ऐसे में कार्तिक आर्यन स्टारर भूल भुलैया की रिलीज डेट अब आगे बढ़ गई है। फिल्म २५ मार्च को रिलीज होनी थी

राधेश्याम

upcoming movie
Radhe Shyam

फिल्म– राधेश्याम
कलाकार– एक्टर प्रभास और पूजा हेगड़े
रिलीज- ११ मार्च, 2022
राधेश्याम साइंस फिक्शन पर बेस्ड रोमांटिक फिल्म है। इसका निर्देशन और पटकथा लेखन राधा कृष्ण कुमार ने लिखी है। यह फिल्म १९७० के यूरोप की सैर कराती है। फिल्म में प्रभास एक ज्योतिष के किरदार में हैं तो पूजा एक राजकुमारी। फिल्म में ज्योतिष के ज्ञान पर की जाने वाली भविष्यवाणियां और साइंस के बीच में कुछ मतभेद नजर आएंगे। इसमें मैंने प्यार किया फेम भाग्यश्री प्रभास की मां के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म तमिल, तेलुगू, हिंदी और मलयालम में रिलीज होगी।

जयेशभाई जोरदार

upcoming movie
Jayeshbhai jordaar

फिल्म-जयेशभाई जोरदार
कलाकार- एक्टर रणवीर सिंह, बोमेन ईरानी, शालिनी पांडे, रत्ना पाठक
रिलीज– २५ फरवरी, २०२२
यशराज प्रोडक्शन की इस फिल्म को दिव्यांग ठक्कर ने निर्देशन किया है। यह फिल्म २०२० में रिलीज होनी थी। लेकिन कोरोना के चलते फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ती गई। इस फिल्म में मुख्य किरदार रणवीर सिंह का है। उनके अपोजिट साउथ की एक्ट्रेस शालिनी पांडे दर्शकों को नजर आएंगी। यह एक सोशल कॉमेडी फिल्म है। इसमेें नायक रणवीर को लगता है कि महिला और पुरुष दोनों के समान अधिकार होने चाहिए। जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि फिल्म गुजराती पृष्ठभूमि पर बेस्ड है।

बच्चन पांडे

Upcoming movie
Bachchan Pandey

फिल्म– बच्चन पांडे
कलाकार- एक्टर अक्षय कुमार, कृति सेनन, और जैकलीन फर्नाडीज
रिलीज– 18 मार्च, २०२२
जाहिर है कि फिल्म में अक्षय कुमार हैं तो एक्शन और कॉमेडी तो होगा ही। इस फिल्म को फरहद समजी ने डायरेक्ट किया है। यह मूवी तमिल मूवी जिगरठंडा का रीमेक है। साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म को प्रोडयूस किया है। पोस्टर मेें अक्षय के फैंस को उनका लुक काफी पसंद आ रहा है।

शमशेरा

Upcoming movie
shamshera

फिल्म- शमशेरा
कलाकार-एक्टर रणवीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त
रिलीज– १८ मार्च, 2022
यशराज प्रोडक्शन की इस फिल्म को करन मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है। यह एक पीरियड एक्शन ड्रामा है। फिल्म में रणवीर के फैंस उन्हें डबल रोल में देख पाएंगे। वे शमशेर और उसके बेेटे दोनों का ही किरदार फिल्म में निभा रहे हैं। वाणी कपूर ने इस फिल्म के लिए बाकयादा कथक ट्रेनिंग ली है। ऐसे में उनकी एक्टिंग के साथ उनकी क्लासिकल डांस की स्किल्स को देखने का भी दर्शकों का इंतजार है। फिल्म के सेट कमाल के हैं। मुंबई में फिल्म की शूटिंग हुई है। फिल्म सिटी में ३०० वर्कर्स ने इसे तैयार किया था।

Leave a comment