googlenews
rani mukherjee

Upcoming Movie: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रानी मुखर्जी इन दिनों भले ही कम फिल्‍मों में नजर आती हैं। लेकिन जब भी वे पर्दे पर आती हैं कुछ कमाल ही कर जाती हैं। फिर चाहे वो ‘मर्दानी’ की पुलिस ऑफिसर हो या ‘हिचकी’ की टीचर। ऐसे किरदारों के जरिए वे बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी की छाप छोड़ ही जाती हैं। इन दिनों वे अपनी आगामी फिल्‍म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ को लेकर चर्चा में हैं। उनकी इस फिल्‍म का फर्स्‍ट लुक रिलीज किया गया है। यही नहीं मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट 3 मार्च से बढ़ाकर 17 मार्च कर दी है। इस फिल्‍म में रानी एक मां के किरदार में नजर आने वाली है। वो मां जो अपने बच्‍चों के पूरे देश की व्‍यवस्‍था से लड़ने का जिम्‍मा उठाती है।

फिल्‍म का फर्स्‍ट लुक

rani mukherjee
बच्‍चों के लिए एक मां की जंग की कहानी ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे’: Upcoming Movie 3

हाल ही में फिल्‍म का फर्स्‍ट लुक सोशल मीडिया पर शेअर किया गया है। इस पोस्‍ट में रानी मुखर्जी पीले रंग की साड़ी में बच्‍चों के साथ सेल्‍फी लेते हुए नजर आ रही हैं। बच्‍चों के साथ सरस्‍वती पूजा की इस फोटो में वे बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। सरस्‍वती पूजा के अवसर पर मेकर्स ने फिल्‍म का लुक साझा करने के साथ ही फिल्‍म की रिलीज डेट भी शेअर की है। पहले यह फिल्‍म 3 मार्च को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब यह फिल्‍म 17 मार्च को रिलीज होगी। दर्शकों के साथ तस्वीर शेअर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, ‘सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर यहां ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ की एक विशेष तस्वीर, जो अब 17 मार्च 2023 को रिलीज हो रही है। सभी बाधाओं से लड़ने और हर कीमत पर अपने बच्चों की रक्षा करने के लिए, देश को चुनौती देने के लिए एक महिला के संकल्प को देखने के लिए तैयार हो जाइए। रानी मुखर्जी इस फिल्‍म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन आशिमा छिब्बर ने किया है। फिल्‍म के निर्माता मधु भोजवानी, मनीषा आडवाणी और निखिल आडवाणी हैं। रानी मुखर्जी के अलावा फिल्‍म में क्रिस्टजन उक्सकुला, एर्की लॉर और कैरल टैम अहम भूमिका में नजर आएंगे।

बच्‍चों के लिए मां की तड़प और जंग की कहानी

मां का प्‍यार किसी भी परिभाषा से परे है। बच्‍चे के दुनिया में आने के बाद सबसे पहले बिन बोले जो उसकी हर बात को समझता है वो होती है मां। बच्‍चे को दुनिया में रहने और समाज के नियमों को सिखाने के लिए मां बच्‍चों के कभी प्‍यार तो कभी फटकार का सहारा लेती है। लेकिन अगर उसके बच्‍चों पर कुछ मुश्किल आ जाए तो वही मां पूरी दुनिया से उनके लिए लड़ने को तैयार हो जाती है। कुछ ऐसी ही कहानी ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे’ में देखने को मिलेगी। रानी मुखर्जी की यह फिल्‍म एक कपल की असल जिंदगी पर आधारित है। 2011 नार्वे में रहने वाले एक भारतीय कपल से वहां की समाज कल्‍याण संस्‍था से उनके बच्‍चों को छीन लिया गया था। जिसके विरोध में मिसेज चटर्जी पूरे देश से लड़ती नजर आंएगी। अपने बच्‍चों के प्रति उनके हक और जिम्‍मेदारी को कोई भी सरकार उनसे छीन नहीं सकती। मां के इस जज्‍बे और जंग के संघर्ष को रानी अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों तक पहुंचाने के लिए तैयार हैं।

Leave a comment