कोलंबिया के वाटर म्यूजियम का ये है अद्भुत नज़ारा
ये म्यूज़ियम स्कूल के स्टूडेंट्स के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। इस पूरे म्यूज़ियम को घूमने में करीब दो घंटे का समय लगता है
Columbia’s Water Museum: ये है वाटर इंटरेक्टिव म्यूज़ियम की तस्वीर! कोलंबिया के मेडेलिन में स्थित यह म्यूज़ियम में दर्शाया गया है कि हमारे लिए पानी कितना मूल्यवान है। यहां डार्क रूम तैयार किए गए हैं। इसमें ब्रह्मांड को लेकर कई जानकारियां पेश की गई है जैसे ब्रह्मांड का जन्म और ग्रह का विकास कैसे हुआ। इसमें लाइटिंग का इस्तेमाल करते हुए साइंस, आर्ट और टेक्नोलॉजी के विषयों को भी पेश किया गया है।
ये म्यूज़ियम स्कूल के स्टूडेंट्स के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। इस पूरे म्यूज़ियम को घूमने में करीब दो घंटे का समय लगता है। अच्छी बात यह भी है कि दृष्टिहीनों के लिए भी काम का है जो कि यहां लगी प्रदर्शनी का आनंद ले सकते हैं। इस म्यूज़ियम में रोजाना हजार विज़िटर्स आते हैं।