50th Wedding Anniversary Celebration: शादी की 50वीं सालगिरह यानी गोल्डन जुबली। यह एक ऐसा अवसर है जो हर शादीशुदा कपल के लिए उनके जीवन का खास दिन होता है। इस दिन उनकी सालों पुरानी यादें ताजा होती हैं कि वे कैसे एकदूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधें थे। कैसे उन्होंने साथ में अपने जीवन के इतने साल एक साथ खुशी-खुशी बिताया है। ऐसे में यह बहु की जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने सास-ससुर के इस खास दिन को स्पेशल बनाने में अपनी तरफ से कोई कमी ना छोड़े और उनके लिए एक अच्छा सा सरप्राइज जरूर प्लान करे।
घर पर रखें सरप्राइज पार्टी

सास-ससुर की 50वीं सालगिरह पर उन्हें सरप्राइज देने के लिए घर पर पार्टी जरूर रखें। इसके बारे में अपने सास-ससुर को कुछ भी ना बताएं ताकि उन्हें जब इसके बारे में पता चले तो उनकी खुशी दोगुनी हो जाए। इस पार्टी में आप सास-ससुर के पुराने दोस्तों और रिश्तेदारों को बुलाएँ। पार्टी में फन लाने के लिए मजेदार गेम्स भी जरूर रखें, ताकि सब इस पार्टी में खूब एन्जॉय कर सकें। साथ ही इस पार्टी में डेकोरेशन का भी खास ध्यान रखें, कोशिश करें कि डेकोरेशन में सास-ससुर की फोटो जरूर शामिल हो। इस पार्टी में उनकी शादी की पुरानी तस्वीरों की स्लाइड शो भी जरूर चलाएं, ताकि उनके लिए यह सबसे बड़ा सरप्राइज हो।
सास-ससुर की फिर से शादी करवाएं
सास-ससुर की 50वीं सालगिरह को खास बनाने के लिए आप इस दिन उनकी फिर से शादी कराएँ। ऐसा करके आप न केवल उनकी सालगिरह को स्पेशल बना सकती हैं, बल्कि उनकी पुरानी यादें भी ताज़ा करवा सकती हैं। शादी करवाने के लिए आप ठीक उसी तरह से तैयारी करें जैसे आप किसी नए जोड़े की शादी के लिए करती हैं। घर में हल्दी, मेहेंदी व शादी का फंक्शन रखें।
सास-ससुर के लिए ट्रिप प्लान करें

आप सास-ससुर की 50वीं सालगिरह को खास बनाने के लिए उनके लिए स्पेशल ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं। जिसके लिए आप उनकी पसंदीदा जगह का टिकट व होटल बुक करवा कर उन्हें घूमने के लिए भेज सकते हैं, जहाँ वे दोनों हनीमून कपल की तरह अच्छे से एन्जॉय कर सकते हैं और अपने इस खास दिन को एकदूसरे के साथ एन्जॉय कर सकते हैं।
सास-ससुर के लिए तैयार करें वीडियो मैसेज

आप इस खास दिन के लिए एक प्यारा सा वीडियो मैसेज भी तैयार करवा सकती हैं, जिसमें आप परिवार के सभी सदस्यों व सास-ससुर के दोस्तों से 10-15 सेकंड का छोटा सा वीडियो क्लिप मंगवाएं, जिसमें आप उन्हें सास-ससुर के लिए एक प्यारा सा मैसेज कहने के लिए कहें। फिर इसमें फोटोज और म्यूजिक लगा कर इसे एक वीडियो मैसेज की तरह तैयार करें और सालगिरह वाले दिन इसे अपने सास-ससुर को गिफ्ट करें।
सास-ससुर के लिए घर में रखें पूजा

सास-ससुर की 50वीं सालगिरह के अवसर पर घर में पूजा रखने से अच्छा कुछ भी नहीं हो सकता है। आप इस दिन घर में पूजा रखें और परिवार वालों के साथ मिलकर इस दिन को खास बनाएं। सबसे जरूरी बात पूजा के बाद खाने-पीने का अरेंजमेंट करना ना भूलें।
