Sanju Baba’s Latest Sherwani: संजय दत्त उर्फ़ संजू बाबा का लेटेस्ट शेरवानी लुक पुरुषों के फैशन में एक नया ट्रेंड सेट कर रहा है। इस लुक ने न केवल बॉलीवुड के अन्य सितारों को टक्कर दी, बल्कि यह साबित किया कि उम्र के इस पड़ाव पर भी संजय दत्त का स्टाइल यंग स्टार्स को भी मात दे सकता है। उनकी शेरवानी ने पारंपरिक और मॉडर्न फैशन का बेहतरीन मिश्रण प्रस्तुत किया, जो पुरुषों के लिए एक प्रेरणा बन सकता है।

