जानिए कैसे बना सकते है शादी की पहली सालगिरह को यादगार: First Anniversary
First Anniversary Celebration

रोमांटिक तरीके से मनाएं शादी की पहली सालगिरह

अगर आपकी भी पहली सालगिरह पास ही है, और आपको भी समझ नहीं आ रहा है कि इस दिन को खास बनाने के लिए क्या करें तो यहाँ जानिए सालगिरह को स्पेशल बनाने के कुछ खास तरीकेI

First Anniversary: शादी की पहली सालगिरह हर पति-पत्नी के लिए बहुत खास होती हैI यही वो दिन है, जिसकी मीठी-मीठी यादें आप जिंदगी भर सहेजकर रखना चाहते हैंI इस दिन को खास बनाने के लिए जरूरी हो जाता है कि हम अपने पार्टनर के लिए कुछ अनोखा करें, कुछ ऐसा जिससे पार्टनर को खास होने का एहसास हो और पति-पत्नी दोनों एक-दूसरे के साथ प्यार भरा समय बिता सकेंI   

अगर आपकी भी पहली सालगिरह पास ही है, और आपको भी समझ नहीं आ रहा है कि इस दिन को खास बनाने के लिए क्या करें, तो यहाँ जानिए सालगिरह को स्पेशल बनाने के कुछ खास तरीकेI

रोमांटिक डिनर से करें खुश

First Anniversary
First Anniversary Ideas

पहली सालगिरह को खास बनाने के लिए आप रोमांटिक डिनर पर जा सकते हैंI आज कल सभी होटलों में स्पेशल रोमांटिक डिनर की सुविधा उपलब्ध होती हैI जहाँ आप पहले से टेबल बुक करके अपने पार्टनर के लिए खास रोमांटिक डिनर प्लान कर सकते हैंI यहाँ का माहौल काफी रोमांटिक होता है और खाने की भी भरपूर वैरायटी मिलती है। ये सबसे अच्छा ऑप्शन रोमांटिक माहौल में पार्टनर के साथ सालगिरह मनाने काI

लव लेटर से करें प्यार का इजहार

Relationship Tips
Love Letter for Partner

भले ही आपकी शादी अरेंज मैरिज हुई हो या लव मैरिज लेकिन इस दिन आप पार्टनर को लव लेटर देकर उन्हें बता सकते हैं कि वे आपके लिए कितने खास हैंI इस लेटर में आप दोनों ने साथ जो खूबसूरत समय बिताया है उसके बारे में लिखें, पार्टनर की खूबियों के बारे में भी बताएंI


पर्सनलाइज्ड उपहार देकर करें खुश

Anniversary
Personalize gift

पर्सनलाइज्ड उपहार हर किसी को पसंद होते हैंI आज कल कई तरह पर्सनलाइज्ड उपहार के विकल्प आ गए हैं, जैसे, कुशन, बोतल, बैग, कॉफी मग, फोन कवर, टी-शर्ट, पेंडेंट इत्यादिI आप अपने पार्टनर की पसंदीदा चीजों को पर्सनलाइज्ड करा कर भेंट कर सकते हैंI

पति के लिए बनाएं स्पेशल डिश

ऐसा आपने भी जरूर सुना होगा कि पति के दिल का रास्ता पेट से होकर जाता हैI तो फिर सोचना क्या इस दिन पति को खाने में जो जो पसंद है, उनकी पसंद का खाना बनाएं और खिलाएंI

साथ देखें मूवी

Movie Date
Movie Date

पहली सालगिरह पर आप दोनों मूवी देखने का प्लान भी बना सकते हैंI अगर आपके पास बाहर जाने का समय नहीं है तो कोशिश करें कि घर पर ही पार्टनर की पसंदीदा फिल्म जरूर देखेंI इससे आप मूवी देखने के साथ साथ एकदूसरे के साथ प्यार भरा समय भी बिता पाएँगे और आपको अपनी पहली सालगिरह पर देखी मूवी भी हमेशा याद रहेगीI आप चाहें तो इस दिन अपनी शादी का वीडियो भी देखकर एकदूसरे के साथ समय बिता सकते हैंI

 सेकंड हनीमून से बनाएं सालगिरह खास

Second Honeymoon
Second Honeymoon Ideas

शादी की पहली सालगिरह पर आप एक छोटा सा सेकंड हनीमून भी प्लान कर सकते हैंI इससे आपको अपने पार्टनर के साथ थोड़ा रोमांटिक पल बिताने का समय मिलेगा और दोनों को अच्छा भी लगेगाI जरूरी नहीं है कि आप घूमने के लिए कहीं दूर ही जाएं आप अपने आसपास भी एक दो दिन के लिए घूमने जा सकते हैंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...