रोमांटिक तरीके से मनाएं शादी की पहली सालगिरह
अगर आपकी भी पहली सालगिरह पास ही है, और आपको भी समझ नहीं आ रहा है कि इस दिन को खास बनाने के लिए क्या करें तो यहाँ जानिए सालगिरह को स्पेशल बनाने के कुछ खास तरीकेI
First Anniversary: शादी की पहली सालगिरह हर पति-पत्नी के लिए बहुत खास होती हैI यही वो दिन है, जिसकी मीठी-मीठी यादें आप जिंदगी भर सहेजकर रखना चाहते हैंI इस दिन को खास बनाने के लिए जरूरी हो जाता है कि हम अपने पार्टनर के लिए कुछ अनोखा करें, कुछ ऐसा जिससे पार्टनर को खास होने का एहसास हो और पति-पत्नी दोनों एक-दूसरे के साथ प्यार भरा समय बिता सकेंI
अगर आपकी भी पहली सालगिरह पास ही है, और आपको भी समझ नहीं आ रहा है कि इस दिन को खास बनाने के लिए क्या करें, तो यहाँ जानिए सालगिरह को स्पेशल बनाने के कुछ खास तरीकेI
रोमांटिक डिनर से करें खुश

पहली सालगिरह को खास बनाने के लिए आप रोमांटिक डिनर पर जा सकते हैंI आज कल सभी होटलों में स्पेशल रोमांटिक डिनर की सुविधा उपलब्ध होती हैI जहाँ आप पहले से टेबल बुक करके अपने पार्टनर के लिए खास रोमांटिक डिनर प्लान कर सकते हैंI यहाँ का माहौल काफी रोमांटिक होता है और खाने की भी भरपूर वैरायटी मिलती है। ये सबसे अच्छा ऑप्शन रोमांटिक माहौल में पार्टनर के साथ सालगिरह मनाने काI
लव लेटर से करें प्यार का इजहार

भले ही आपकी शादी अरेंज मैरिज हुई हो या लव मैरिज लेकिन इस दिन आप पार्टनर को लव लेटर देकर उन्हें बता सकते हैं कि वे आपके लिए कितने खास हैंI इस लेटर में आप दोनों ने साथ जो खूबसूरत समय बिताया है उसके बारे में लिखें, पार्टनर की खूबियों के बारे में भी बताएंI
पर्सनलाइज्ड उपहार देकर करें खुश

पर्सनलाइज्ड उपहार हर किसी को पसंद होते हैंI आज कल कई तरह पर्सनलाइज्ड उपहार के विकल्प आ गए हैं, जैसे, कुशन, बोतल, बैग, कॉफी मग, फोन कवर, टी-शर्ट, पेंडेंट इत्यादिI आप अपने पार्टनर की पसंदीदा चीजों को पर्सनलाइज्ड करा कर भेंट कर सकते हैंI
पति के लिए बनाएं स्पेशल डिश
ऐसा आपने भी जरूर सुना होगा कि पति के दिल का रास्ता पेट से होकर जाता हैI तो फिर सोचना क्या इस दिन पति को खाने में जो जो पसंद है, उनकी पसंद का खाना बनाएं और खिलाएंI
साथ देखें मूवी

पहली सालगिरह पर आप दोनों मूवी देखने का प्लान भी बना सकते हैंI अगर आपके पास बाहर जाने का समय नहीं है तो कोशिश करें कि घर पर ही पार्टनर की पसंदीदा फिल्म जरूर देखेंI इससे आप मूवी देखने के साथ साथ एकदूसरे के साथ प्यार भरा समय भी बिता पाएँगे और आपको अपनी पहली सालगिरह पर देखी मूवी भी हमेशा याद रहेगीI आप चाहें तो इस दिन अपनी शादी का वीडियो भी देखकर एकदूसरे के साथ समय बिता सकते हैंI
सेकंड हनीमून से बनाएं सालगिरह खास

शादी की पहली सालगिरह पर आप एक छोटा सा सेकंड हनीमून भी प्लान कर सकते हैंI इससे आपको अपने पार्टनर के साथ थोड़ा रोमांटिक पल बिताने का समय मिलेगा और दोनों को अच्छा भी लगेगाI जरूरी नहीं है कि आप घूमने के लिए कहीं दूर ही जाएं आप अपने आसपास भी एक दो दिन के लिए घूमने जा सकते हैंI
