Overview: भीड़-भाड़ से दूर, समंदर की लहरों और खामोशी के बीच बिताएं यादगार पल
2026 में अगर आप वाकई में छुट्टियों का मतलब समझना चाहते हैं, तो इन ‘हिडन’ बीच को अपनी ट्रैवल लिस्ट में जरूर शामिल करें। ये जगहें आपको न सिर्फ भीड़ से दूर ले जाएंगी, बल्कि मन और दिमाग को भी सुकून देंगी। यहां आकर आप महसूस करेंगे कि असली लग्ज़री शांति है—और यही इन अनदेखे बीच की सबसे बड़ी खासियत है।
Offbeat Beaches In India: अगर आप भी हर साल उन्हीं मशहूर बीच डेस्टिनेशन पर जाकर थक चुके हैं, जहां कैमरे ज़्यादा और सुकून कम होता है, तो 2026 आपके लिए कुछ नया लेकर आया है। दुनिया में आज भी ऐसे कई ‘हिडन’ बीच मौजूद हैं, जहां टूरिस्टों की भारी भीड़ नहीं पहुंची है। यहां न तो शोरगुल है और न ही दिखावे की भागदौड़—बस नीला समंदर, साफ रेत और दिल को सुकून देने वाली शांति। आइए जानते हैं ऐसे ही 6 खूबसूरत बीच के बारे में, जहां आप अपनी अगली छुट्टियां प्लान कर सकते हैं।
चांदीपुरबीच, ओडिशा

ओडिशा का चांदीपुर बीच अपनी एक अनोखी प्राकृतिक घटना के लिए जाना जाता है, जो दुनिया में बहुत कम जगह देखने को मिलती है। यहां समुद्र मानो आंख-मिचौली खेलता है—कम ज्वार के समय पानी करीब पांच किलोमीटर तक पीछे चला जाता है और सामने खुल जाता है अंतहीन रेत का विस्तार। यह दृश्य इतना अलग और अविश्वसनीय लगता है कि पहली नज़र में किसी कल्पना लोक जैसा महसूस होता है। चांदीपुर की खामोशी ही इसकी असली पहचान है, जो आपको प्रकृति के अनछुए रहस्यों के करीब ले जाती है।
ओम बीच, कर्नाटक

कर्नाटक के गोकर्ण के पास स्थित ओम बीच उन यात्रियों के लिए आदर्श जगह है, जो शांति और सादगी का संतुलन चाहते हैं। इस तट का नाम इसके प्राकृतिक आकार से पड़ा है, जो ऊपर से देखने पर ‘ओम’ के प्रतीक जैसा दिखाई देता है। चारों ओर फैली हरियाली और पहाड़ियों के बीच बसे इस बीच पर पहुंचकर ऐसा लगता है जैसे वक्त कुछ देर के लिए थम गया हो। यहां की लहरें सौम्य हैं और किनारे बने छोटे कैफे अपनापन महसूस कराते हैं।
मिनिकॉय बीच, लक्षद्वीप
अगर आप मुख्य भूमि की हलचल से पूरी तरह दूर किसी शांत द्वीप की तलाश में हैं, तो मिनिकॉय बीच आपके लिए एक परफेक्ट ठिकाना है। लक्षद्वीप का यह हिस्सा भारत के सबसे सुरक्षित और कम खोजे गए खजानों में से एक माना जाता है। यहां का समुद्र इतना साफ और नीला है कि उसकी गहराइयों तक सब कुछ साफ दिखाई देता है। ताड़ के पेड़ों के बीच बसे मछुआरों के गांव और प्रवाल भित्तियों के पास स्नॉर्कलिंग का अनुभव इस जगह को बेहद खास बना देता है।
मुनरो आइलैंड बीच, केरल
केरल अपने बैकवाटर्स के लिए मशहूर है, लेकिन मुनरो आइलैंड का बीच अब भी ज्यादातर लोगों की नजरों से दूर है। यहां समंदर की लहरें और शांत नहरें एक साथ देखने को मिलती हैं। सुबह-सुबह नाव की सैर और शाम को सुनसान बीच पर टहलना, इस जगह को बेहद खास बना देता है। यह बीच उन लोगों के लिए है, जो शांति के साथ प्रकृति को करीब से महसूस करना चाहते हैं।
काकोलम बीच, गोवा
गोवा का नाम सुनते ही पार्टी और भीड़ का ख्याल आता है, लेकिन काकोलम बीच इस सोच को बदल देता है। इसे ‘टाइगर बीच’ भी कहा जाता है और यह दक्षिण गोवा के घने जंगलों के बीच छुपा हुआ है। यहां तक पहुंचना थोड़ा मुश्किल जरूर है, लेकिन यही वजह है कि यह जगह अब भी शांत बनी हुई है। ऊंची चट्टानों से घिरा यह बीच मेडिटेशन, योग और अकेले समय बिताने के लिए परफेक्ट है।
पैराडाइज बीच, पुडुचेरी
पुडुचेरी भले ही अपनी फ्रेंच वास्तुकला और लाजवाब खान-पान के लिए जाना जाता हो, लेकिन इसके पास स्थित पैराडाइज बीच अब भी अपेक्षाकृत शांत और भीड़ से दूर है। इस तट की सबसे खास बात इसका रास्ता है—यहां तक पहुंचने के लिए आपको शहर की सड़कों से नहीं, बल्कि एक खूबसूरत बैकवाटर के जरिए नाव से जाना होता है। किनारे पहुंचते ही साफ-सुथरी रेत और खुला समुद्र आपका स्वागत करता है, जहां ऊंची-ऊंची इमारतें नहीं, सिर्फ सुकून है।
