Beach Destination
Beach Destination

Beach Destination: आजकल कपल्स शादी की तैयारियों के साथ ही हनीमून पर भी जाने की प्लानिंग करने लगते हैं। इसके लिए हर किसी की पसंद भी अलग-अलग होती है। कोई पहाड़ों पर जाना चाहता है तो कोई समुंदर की लहराती तरंगों को देखना पसंद करता है। अगर आप को बीच और समुद्र देखना अच्छा लगता है तो आइये जानते हैं कुछ चुनिंदा डेस्टिनेशन के बारे में जहां के खूबसूरत नजारों को देखकर हनीमून को यादगार बनाया जा सकता है।

अंडमान और निकोबार

अंडमान-निकोबार भारत के सबसे खूबसूरत बीचेज में से एक हैं। समंदर किनारे बिखरी पड़ी सफेद रेत आपको यहां शांति आपको सुकून का अहसास दिलाएगी, साथ ही मानसिक तौर पर काफी खुश रहेंगे। शाम को बीच पर अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक वॉक पर जाना भी आपको एक मीठी याद दे जाएगा। हनीमून कपल के लिए अंडमान एक जन्नत से कम नहीं है। यहां आपको विदेश में होने का फील मिलेगा। यहां के फेमस बीचेज में राधानगर बीच, रॉस आइसलैंड, नील आइसलैंड, लाॉन्ग आइसलैंड बेहद मशहूर हैं।

गोवा

भारत में शादी का सीजन शुरु होते ही कपल्स अपने हनीमून डेस्टिनेशन का प्लान करते हैं। ऐसे में भारत के बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन की सूची में हमेशा गोवा को पहले नंबर पर रखा जाता है। यहां हनीमून कपल के लिए रोमांटिक पल बिताने के लिए कई बेस्ट जगहें हैं। गोवा के समुद्र किनारे किसी रेस्तरां में बीयर के मजे लेना या बीच पर बने किसी रिजॉर्ट में सूरज को डूबते हुए देखना। गोवा में कई ऐसी जगह हैं जहां कपल यादगार पल बिता सकते हैं और इंज्वाय कर सकते हैं।

गोकर्ण

कर्नाटक के पास स्थित गोकर्ण उन खूबसूरत छोटे समुद्र तटीय शहरों में से एक है जो हनीमून के लिए एक बेहतरीन जगह हो सकती है। यह एकांत समुद्र तट, तीर्थ स्थल, साफ नीला आसमान और क्रिस्टल नीला पानी प्रदान करता है। गोकर्ण वास्तव में भीड़-भाड़ वाले गोवा समुद्र तटों के लिए एक बेहतर विकल्प है।

अल्लेप्पी

पूर्व के वेनिस के नाम से भी मशहूर, एलेप्पी ऐसी ही जगहों में से एक है जहाँ आपको प्यार का जश्न मनाने के लिए बेहद खूबसूरत माहौल का अनुभव मिलता है। बैकवाटर क्रूज़ से लेकर बर्ड वॉचिंग तक, आपके हनीमून ट्रिप को खास बनाने के लिए रोमांटिक पर्यटक आकर्षण और गतिविधियों की कोई कमी नहीं होगी। साथ ही, यहाँ कुछ अनोखे रिसॉर्ट भी हैं जो आपको प्रकृति से जुड़ने और एक यादगार छुट्टी का आनंद लेने का मौका देंगे

कोवलम

कोवलम उन कम रेटिंग वाली जगहों में से एक है जिसे आप एक सुखद हनीमून के लिए चुन सकते हैं। इस जगह पर लहराते ताड़ के पेड़, हरी-भरी झाड़ियाँ और कुछ सबसे खूबसूरत प्राकृतिक स्थान हैं जो बेहतरीन सुरम्य स्थानों के रूप में काम कर सकते हैं। आप अपने साथी के साथ सूर्यास्त को देखते हुए इसकी सुनहरी रेत पर समय बिता सकते हैं। यह जगह एक यादगार छुट्टी के लिए अद्वितीय प्राकृतिक सुंदरता प्रदान करती है ।

लक्षद्वीप

एक लाख खूबसूरत द्वीपों का समूह लक्षद्वीप को भारत में सबसे अच्छे हनीमून स्थलों में से एक बनाता है। पिछले साल, यहां तक ​​कि पीएम मोदी ने भी लोगों से मालदीव के बजाय लक्षद्वीप को चुनने का आग्रह किया था। झिलमिलाता फ़िरोज़ा पानी, सफ़ेद रेत, हरे-भरे परिदृश्य, धूप से नहाए और आकर्षक समुद्र तट हनीमून मनाने वालों के लिए एक चुंबक की तरह काम करते हैं।

कन्याकुमारी

कन्याकुमारी हिंद महासागर, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर का संगम है। कन्याकुमारी भारत में हनीमून के लिए सबसे अच्छे समुद्र तट स्थलों में से एक है। इस स्थान का मनोरम दृश्य ऐसा है कि आप कुछ भी न करते हुए घंटों बिता सकते हैं, बस आराम कर सकते हैं और इसकी सुंदरता की सराहना कर सकते हैं। दूर-दूर फैले समुद्र के विशाल लहरों के बीच यहां का सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा बेहद आकर्षक लगता हैं। साथ ही शाम के समय खुशबूदार फूलों से वातावरण मादक बन जाता है। कन्याकुमारी पर्यटक स्थल के साथ दर्शनीय स्थल भी है।

तारकरली

तारकरली महाराष्ट्र का एक सच्चा छिपा हुआ रत्न है जो आपके ध्यान का हकदार है। कोरल रीफ और सफेद रेत के समुद्र तटों से युक्त यह स्थान रोमांटिक और एकांत हनीमून के लिए आदर्श है। चूंकि यह अभी तक एक हलचल भरा पर्यटन स्थल नहीं है, इसलिए इसकी सुंदरता अभी भी बरकरार है, और यह एक ऐसी जगह है जहाँ आप अपने साथी के साथ रोमांटिक सैर का आनंद ले सकते हैं, बोटहाउस में रह सकते हैं या पानी के खेलों का आनंद ले सकते हैं।

मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...