Honeymoon Destination: किसी भी न्यूली मैरिड कपल के लिए हनीमून पर जाना बेहद खास होता है। शादी के रीति-रिवाजों, मेहमानों की चहल पहल और कामों की लंबी लिस्ट के बीच में दूल्हा-दुल्हन अक्सर थकान महसूस करने लगते हैं। ऐसे में हनीमून पर जाना ना सिर्फ उनकी थकान दूर करता है, बल्कि जीवन भर के लिए उन्हें मीठी यादें भी दे जाता है। यह वह समय होता है जब कोई भी कपल एक दूसरे के साथ रहकर उसकी हर बात को जान पाता है। ऐसे में हर कपल के लिए अच्छा हनीमून डेस्टिनेशन चुनना बेहद जरूरी है आज हम आपको बता रहे हैं भारत के कुछ ऐसे ही फेमस हनीमून डेस्टिनेशन के बारे में-
गोवा

समुद्र की लहरों के बीच एक दूसरे का हाथ थामकर चलना, हर कपल के लिए यादगार पल हो सकता है। ऐसे में गोवा जाना अच्छा ऑप्शन है। गोवा हमेशा से ही कपल्स का फेवरेट हनीमून डेस्टिनेशन रहा है। गोवा एक ऐसी जगह है जहां दिन भर आप समुद्र की खूबसूरती देख सकते हैं, एडवेंचर और वाटर स्पोर्ट्स कर सकते हैं और शाम को नाइट लाइफ इंजॉय कर सकते हैं। यहां का बागा बीच, अंजुम बीच, पालोलम बीच, मीरामार बीच पर्यटकों के बीच में बेहद फेमस है। रिवर क्रूज से लेकर डॉल्फिन दर्शन, तक सब आपको गोवा में मिल जाएगा अपनी लाइफ पार्टनर के साथ अगर एक शानदार कैंडल लाइट डिनर करना चाहते हैं तो उसकी व्यवस्था भी गोवा में है। कुल मिलाकर गोवा हर कपल के लिए एक परफेक्ट हनीमून प्लेस है, जहां की यादें उन्हें हमेशा याद रहेंगी।
मनाली

एक तरफ रास्ता, दूसरी तरफ कलकल बहती साफ पानी की नदी, उसके पीछे सदियों से शान से ख़े पेड़ों से ढके पहाड़, आसमान से नीचे उतरते बादल और बीच-बीच में झरने, मनाली की नैसर्गिक सुंदरता शब्दों में बयां करना शायद ही मुमकिन है। यही कारण है कि मनाली न्यूली वेड कपल्स का फेवरेट हनीमून स्पॉट है। यहां आपको एक ओर हरियाली ओढ़े पहाड़ देखेंगे तो दूसरी ओर बर्फ से ढकी वादियां भी। यानी इस एक ही ट्रिप में आप दो ट्रिप्स के मजे ले सकते हैं। वशिष्ठ गांव में गर्म पानी का तालाब हो या फिर रोहतांग दुर्ग के बर्फ से ढके पहाड़, आपको मनाली कई सुंदर और प्यारी यादें दे जाएगा। सोलंग वैली जाए बिना मनाली ट्रिप अधूरा है। मनाली से करीब 13 किलोमीटर दूर स्थित इस खूबसूरत वैली में आपको बर्फ और ग्लेशियर के खूबसूरत नजारे दिखेंगे। यहां पर आप कई एडवेंचर स्पोर्ट्स का भी आनंद ले सकते हैं। अगर आप ट्रेकिंग के शौकीन हैं और अपने हमसफर के साथ एक शानदार ट्रैकिंग पर जाना चाहते हैं तो मनाली में आपको ऐसे कई डेस्टिनेशन मिल जाएंगे। चंद्रतल बारालाचा ट्रैक इन्हीं में से एक है। यहां स्थित हिडिंबा मंदिर में भक्तों की हर मन्नत पूरी होती है। देवदार के विशालकाय पेड़ों से इस मंदिर का पूरा परिसर घिरा हुआ है जो इसकी खूबसूरती बढ़ा देता है। ऐसे में मनाली को हनीमून के लिए चुनना आपका एक गुड डिसीजन कहला सकता है।
दार्जिलिंग

खूबसूरत दार्जिलिंग हमेशा से ही एक शानदार हनीमून डेस्टिनेशन रहा है। क्वीन ऑफ हिल्स कहे जाने वाले इस खूबसूरत हिल स्टेशन की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगी। हरे भरे पहाड़ों और कई किलोमीटर तक फैले चाय के बागान देखना सच में रोमांचक है। आप अपनी लाइफ पार्टनर के साथ इन चाय के बागानों की सैर भी कर सकते हैं। दार्जिलिंग का कोना कोना इसकी खूबसूरती की गवाही देता है। देवदार के जंगल इतने खूबसूरत हैं कि आपकी नजरें यहां से नहीं हट पाएंगी। अगर आप हनीमून के लिए दार्जिलिंग जा रहे हैं तो यहां की टॉय ट्रेन में बैठना ना भूलें। यह लाइफ टाइम एक्सपीरियंस होगा। यह टॉय ट्रेन आपको पूरा दार्जिलिंग दर्शन करवा देगी। दार्जिलिंग की टाइगर हिल सनराइज के लिए दुनिया भर में फेमस है। जब सूर्य की किरणें कंचनजंगा की विशाल पहाड़ियों पर पड़ती है तो आसमान में ऐसा सतरंगी नजारा होता है जिसे देखकर आप मोहित हो जाएंगे। यहां की माॅल रोड शॉपिंग के लिए बेस्ट प्लेस है। अगर आपकी लाइफ पार्टनर भी शॉपिंग की शौकीन हैं तो वह पूरा एक दिन इस माॅल रोड पर बिता सकती हैं।
अंडमान निकोबार

नीला शांत समुद्र और अपनी लाइफ पार्टनर के साथ एक आइलैंड पर बैठे आप, किसी भी न्यूली मैरिड कपल के लिए इससे बेहतर और क्या होगा। अगर आप भी अपनी लाइफ पार्टनर के साथ क्वालिटी और लग्जरी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं तो अंडमान निकोबार आइलैंड आपके लिए बेस्ट प्लेस है। बंगाल की खाड़ी में स्थित हिंद महासागर के किनारे बसा अंडमान निकोबार दीप समूह सैकड़ों खूबसूरत टापू का एक समूह है। यह आइलैंड कितना खूबसूरत है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यह बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के फेवरेट हॉलिडे डेस्टिनेशन में से एक है। आपको यहां आकर विदेश में जाने की फीलिंग होगी। लोगों की भीड़ से दूर समुद्र की अठखेलियों में अपने लाइफ पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए यह सबसे अच्छा ऑप्शन है। यहां आप कई तरह के वाटर स्पोर्ट्स का भी आनंद ले सकते हैं।
शिमला

शिमला एक ऐसी जगह है जहां जाकर आप अपनी लाइफ पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं। देवदार और चीड़ के जंगलों के बीच पहाड़ों पर बसे रंग-बिरंगे घर बेहद आकर्षक लगते हैं। शिमला को हमेशा से ही भारत के सबसे सुंदर हिल स्टेशंस में से एक माना गया है। सात पहाड़ियों का यह शहर आपको कई सुनहरी यादें देगा। अगर शिमला जाने का प्लान है तो यहां की टॉय ट्रेन का सफर करना ना भूलें। क्योंकि इस ट्रेन का रास्ता मंजिल से भी खूबसूरत है। दरअसल, यह ट्रेन खूबसूरत वादियों के बीच में से गुजरती है। यह खूबसूरत नजारा ट्रेन से ही देख पाएंगे। यहां आप ट्रैकिंग और हाइकिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं। शिमला की माॅल रोड शॉपिंग के लिए बेस्ट प्लेस मानी जाती है। यह आपको लेटेस्ट ट्रेंड के सामान मिल जाएंगे। हसीन वादियां टॉय ट्रेन और शॉपिंग एक हनीमून के लिए जो बातें जरूरी है, वे सभी आपको शिमला में मिल जाएंगे।
जम्मू कश्मीर

हनीमून व रोमांस की बात हो और कश्मीर का नाम ना आए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। इस खूबसूरत जन्नत में अपनी लाइफ पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताना आपकी लाइफ का मेमोरेबल मोमेंट होगा। खूबसूरत डल झील, फूलों से सजी वादियां, पेड़ों से ढके पर पहाड़, मानो कश्मीर को खुद भगवान ने पेंटिंग के रूप में सजा दिया हो। कश्मीर का चप्पा-चप्पा इतना खूबसूरत है कि यहां का हर पल आपको खास लगेगा। अपनी लाइफ पार्टनर के साथ डल झील में शिकारे की रोमांटिक सवारी करना आपके लिए यादगार पल होगा। इसी के साथ गुलमर्ग, पटनीटॉप देखना ना भूलें। बर्फ से ढकी पहाड़ियां यहां आपका बहुत ही शानदार स्वागत करेंगी। अगर अपनी लाइफ पार्टनर को कुछ बेहद खास दिखाना चाहते हैं तो आप कश्मीर जाने का प्लान बना सकते हैं।
