गर्मी के मौसम में हनीमून के लिए आइडियल हैं ये डेस्टिनेशन: Honeymoon in Summer
Honeymoon in Summer Credit: Istock

Honeymoon in Summer: शादियां तो हर सीजन में होती हैं लेकिन गर्मी के मौसम में हनीमून प्‍लान करना काफी चुनौतीपूर्ण होता है। लव मैरिज हो या अरेंज मैरिज हनीमून मैरिड लाइफ स्‍टार्ट करने का सबसे मेमोरेबल पार्ट होता है जिसे स्किप नहीं किया जा सकता है। कई बार अधिक गर्मी या समय की कमी के कारण हनीमून को आगे बढ़ाना पड़ता जिससे कपल्‍स के बीच तनाव और नोकझोंक होना स्‍वभाविक है। यदि आप की शादी गर्मियों में होने वाली है और आप हनीमून के लिए बेस्‍ट डेस्टिनेशन सर्च कर रहे हें तो बता दें कि इंडिया में ऐसी कई जगह हैं, जहां गर्मियों के मौसम में परफेक्‍ट हनीमून प्‍लान किया जा सकता है। जहां आप पसीने वाली गर्मी से दूर अपने पार्टनर के साथ वॉटर एक्टिविटी, स्‍नो फॉल और माउंटेन एडवेंचर का पूरा मजा ले सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे ही एक्‍साइटिंग हनीमून डेस्टिनेशन के बारे में।

अंडमान और निकोबार आईलैंड

Honeymoon in Summer
Andaman And Nicobar Island

अंडमान गर्मियों में हनीमून मनाने का भारत के सबसे खूबसूरत डेस्टिनेशन में से एक है। यहां आप अपने पार्टनर के साथ क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड करने के साथ खूबसूरत बीच का मजा ले सकते हैं। अंडमान में हैवलॉक द्वीप, राधा नगर बीच, एलिफेंट बीच, सेलुलर जेल, नील आईलेंड और रॉक आईलेंड जैसे साइट सीन्‍स करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा राजीव गांधी वाटर स्‍पोर्ट्स कॉम्‍पलेक्‍स द्वारा आप विभिन्‍न वाटर स्‍पोर्ट्स का भी मजा ले सकते हैं।

लेह लद्दाख

Honeymoon
leh ladakh

लेह लद्दाख गर्मियों के मौसम में हनीमून के लिए परफेक्‍ट डेस्टिनेशन हो सकता है। ऊंची बर्फ से ढकी चोटियां, ग्‍लेशियरों के विशाल खंड, खूबसूरत नजारे और ठंडे रेगिस्‍तान लेह लद्दाख के प्रमुख अट्रेक्‍शन हैं। गर्मी के मौसम में यहां आपको ठंडा मौसम मिलेगा। यहां आप एडवेंचर एक्टिविटीज और राइडिंग का आनंद उठा सकते हैं। यकीन मानिए ये ट्रिप आपके लिए बेहद यादगार हो सकती है। यहां आपको पैंगोंग झील, खारदुंग ला पास, हेमिस मठ, गुरुद्वारा पथर साहिब, फुगताल मठ और त्‍सो कर झील घूमने का मौका मिलेगा। यहां आप 6 से 8 दिन आराम से बिता सकते हैं।

यह भी देखे-सावधान! लुभावने विज्ञापन आपको बना सकते हैं ठगी का शिकार: Advertising Fraud

मनाली

इंडिया के बेस्‍ट हनीमून डेस्टिनेशन
Manali

पहाड़ों और वादियों के बीच बसा मनाली हनीमून के लिए लोगों की पहली पसंद होती है। मनाली का वेदर, बर्फीली चोटियां और आकर्षक झरने आपके हनीमून को यादगार बना सकते हैं। मनाली में आपको याक की सवारी, राफ्टिंग, पैराग्‍लाइडिंग, जॉर्बिंग करने का भरपूर मौका मिलेगा। वहां घूमने के लिए कई स्‍पॉट हैं जैसे जोगिनी झरने, हडिम्‍बा मंदिर, सोलांग घाटी, माल रोड, ओल्‍ड मनाली और रोहतांग दर्रा।

मेघालय

Honeymoon in Summer Ideas
Meghalaya

हर साल मेघालय लोग हजारों की संख्या में जाते हैं। ये बेस्‍ट हनीमून डेस्टिनेशन है। मेघालय अपनी सुंदरता, झरनों, घास के मौदानों और स्‍थलों के कारण जाना जाता है। मेघालय की हनीमून ट्रिप में आप अपने साथी के साथ शिलांग पीक, उमियम झील, वार्डस झील, डिम्‍पेप व्‍यूपॉइंट, हाथी जल प्रपात और नोह का लिकाई झरना जैसे कई आकर्षक पर्यटक स्‍थलों का मजा ले सकते हैं। ट्रेकिंग, कैम्पिंग, फोटोग्राफी, रिवर राफ्टिंग और जॉर्बिंग मेन अट्रेक्‍शन है। मेघालय में आप अपने पार्टनर के साथ 4-8 दिन टाइम स्‍पेंड कर सकते हैं।

नैनीताल

इंडिया के बेस्‍ट हनीमून डेस्टिनेशन
Nainital

नैनीताल गर्मियों के मौसम में स्‍वर्ग से कम नहीं होता। यहां हनीमून के लिए हजारों की संख्‍या में कपल्‍स आते हैं। कुमाऊं पहाडि़यों के बीच स्थित ये खूबसूरत हिल स्‍टेशन अपने रोमांटिक मौसम, झीलों, पहाडि़यों और पर्यटक स्‍थलों के लिए लोकप्रिय है। यहां इंडियन कपल्‍स के साथ बड़ी संख्‍या में विदेशी कपल्‍स भी आते हैं। यहां आपको केव गार्डन, नैना पीक, टिफिन टॉप, भीमताल और नैना देवी मंदिर देखने को मिलेगा। यहां लोग ट्रेकिंग और बोट राइडिंग का भी मजा लेते हैं।

ऊटी

Ooty
Ooty

नीलगिरी पहाड़ियों के बीच बसा ऊटी एक खूबसूरत हनीमून डेस्टिनेशन है। ये आपके लिए परफेक्‍ट ऑप्‍शन हो सकता है क्‍योंकि यहां दिल को छू जाने वाली हरियाली, पहाड़ और झरने हैं। ऊटी में आप ऊटी झील, मुरुगन मंदिर, प्‍यकारा जलप्रपात और बोटैनिकल गार्डन है।

Leave a comment