Kriti Sanon Inspired Saree Looks
Kriti Sanon Inspired Saree

Kriti Sanon Saree: लाखों दिलों की धड़कन बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन आजकल अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ अपकमिंग फिल्म “तेरे इश्क में” के टीजर को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। दर्शकों की चहेती कृति सेनन इंडस्ट्री में न केवल अपनी दमदार एक्टिंग बल्कि अपने सुपर स्टाइलिश और फैशनेबल अंदाज के लिए भी पसंद की जाती हैं। इसीलिए आज हम आपके लिए कृति सेनन से इंस्पायर्ड कुछ सुपर ट्रेंडी और खूबसूरत पार्टी वियर साड़ी लुक्स लेकर आए हैं। जिनसे इंस्पिरेशन लेकर आप भी अपने एथेनिक फैशन गेम को एलीवेट कर सकती हैं। आइए कृति के खूबसूरत साड़ी लुक्स पर नजर डालते हैं।

एक्ट्रेस कृति सेनन के एथेनिक कलेक्शन से लें सुपर ट्रेंडी पार्टी वियर साड़ी इंस्पिरेशन

गोल्ड एंड ग्लिटरी साड़ी लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इस साड़ी लुक में काफी खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ रही हैं। ऐसे में कृति के इस एथेनिक लुक को ब्रेक करें तो उन्होंने गोल्डन कलर की बेहद खूबसूरत प्री ड्रेप्ड साड़ी को स्वीटहार्ट नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी किया है। इस तरह की स्टाइलिश साड़ी पार्टी फंक्शन के लिए बेस्ट ऑप्शन है। जिसे आप बिना सोचे अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

प्लेन ब्राइट पिंक साड़ी लुक

खूबसूरत रंग की प्लेन शिफॉन साड़ियां बॉलीवुड इंडस्ट्री में 90 के दशक से आजतक एक्ट्रेसेज के बीच काफी पॉपुलर हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टी वियर कलेक्शन में कुछ सुपर स्टाइलिश और खूबसूरत ऐड करना चाहती हैं। तो कृति की इस खूबसूरत पिंक साड़ी को स्क्वायर नेक ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। आजकल इस तरह की साड़ियां काफी पॉपुलर और ट्रेंडी हैं।

फैंसी पर्ल ब्लाउज विद येलो साड़ी लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन से लेकर जाह्नवी, अनन्या और दीपिका तक हर कोई इस तरह के खूबसूरत ब्लाउज को स्टाइल कर चुके हैं। ऐसे में आप भी अपने वार्डरोब में कुछ फैंसी और स्टाइलिश ऐड करना चाहती हैं। तो कृति के इस साड़ी लुक से इंस्पिरेशन लेकर एक वायरल पर्ल ब्लाउज के साथ अपनी पसंदीदा कोई भी ब्राइट और खूबसूरत साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।

ब्लैक सिक्विन साड़ी लुक

एक्ट्रेस कृति सेनन ने इस लुक में सुपर स्टाइलिश और बेहद खूबसूरत गोल्डन हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ ब्लैक कलर की सिक्विन साड़ी को कैरी किया है। कृति इस साड़ी लुक में काफी स्टाइलिश और हॉट नजर आ रही हैं। जिसे देख आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ब्लैक साड़ी के अलावा भी आप गोल्डन ब्लाउज के साथ दूसरे कलर की सिक्विन साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं।

ब्राइट कलर सिल्क साड़ी लुक

एक्ट्रेस कृति सेनन ऐक्ट्रेस होने के साथ साथ अपना खुद का बिजनेस भी रन करती हैं। ऐसे में अगर आप भी किसी खास फॉर्मल इवेंट के लिए सुपर स्टाइलिश और यूनिक साड़ी की तलाश में हैं। तो कृति के इस आउटफिट से इंस्पिरेशन लेकर इस तरह के क्लॉज नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन करवाकर साड़ी को वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...