ROBOT

Guinness World Record: पिछले दिनों भोपाल के मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) में भारत-अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव(IISF)-2022 संपन्न हुआ। जिसका आयोजन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, पृथ्वी विज्ञान और परमाणु मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग और विज्ञान भारती के सहयोग से किया गया किया था। इस दौरान भोपाल के स्कूली छात्रों (6-9वीं क्लास)को कृषि कार्यों के लिए एक साथ और । उन्हें रोबोट-किट दी गई थी जिसमें दो व्हील, एक मोटर, 9 वोल्ट की एक बैटरी, तीन सीड बॉक्स, वॉटर टैंक, कार्ड बोर्ड थे। रोबोट बनाने के लिए उन्हें 50 मिनट का समय दिया गया था।

robot

कई छात्रों ने तो 15 मिनट में ही रोबोट बना लिया। इसे ‘एग्रीबोट’नाम दिया गया। जो कृषि संबंधी 4 तरह के कार्य करने में सक्षम था- खुदाई करना, मिट्टी में बीज डालना, मिट्टी समतल करना और पानी स्प्रिंकल करना।कार्यक्रम सह-समन्वयक डॉ मयूरी दत्त के हिसाब से इन बच्चों ने 2019 में हांगकांग, चीन के 270 छात्रों द्वारा स्थापित वर्किंग राबोट बनाने के रिकार्ड को तोड़ा है। निश्चय ही प्रशंसनीय है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड लंदन के प्रतिनिधि श्री ऋषिनाथ ने इस आयोजन को रोबोट बनाने के क्षेत्र में गिनीज रिकाॅर्ड का बेंचमार्क कहा।